UPPSC PCS 2023: अगर आप भी SDM बनना चहेते हैं तो जान लीजिए कितनी मिलेगी सैलरी, क्या होंगी सुविधाएं

UPPSC PCS 2023: इस पोस्ट में हम आपको UPPSC PCS 2023: इसकी पूरी जानकारी देंगे  अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 7 अप्रैल 2023 को uppsc pcs का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के बाद से ही न्यूज 18 आपके लिए चुने गए कैंडिडेट्स की कहानियां ला रहा है. हर एक कहानी का अपना मर्म, अपना संघर्ष रहा. कुछ कहानियां भावुक कर देने वाली भी रहीं. सक्सेस स्टोरी में बहुत से कहनियां उन लोगों की हैं जिन कैंडिडेट्स को SDM पद के लिए चुना गया है. जानिए इस पद पर कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं.

एसडीएम की भर्ती यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा जैसे कि अभी यूपी में uppsc pcs के जरिए हुई, वैसे होती है. एसडीएम की फुल फॉर्म सब डिविजनल मजिस्ट्रेट है. एसडीएम सब डिवीजन लेवल के अधिकारी होते हैं. पीसीएस परीक्षा के जरिए एसडीएम बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप रैंक होनी चाहिए.

एसडीएम के काम में जो जिम्मेदारियां शामिल होती हैं, वो इस तरह हैं. 1 -प्रशासनिक और न्यायिक कार्य देखना. 2-क्षेत्रीय विवाद निपटाना और आपदा प्रबंधन. 3 -राजस्व कार्याों में भूमि रिकॉर्ड का रख-रखाव. 4 -राजस्व मामलों का संचालन. 5 -सीमांकन और अतिक्रमण जैसे मामलों का निपटारा. 6 -सार्वजनिक भूमि का संरक्षण और भू पंजीकरण.

उत्तर प्रदेश पब्लिश सर्विस कमीशन की ओर से जारी कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस (pcs) एग्जाम 2023 के नोटिफिकेकेशन के मुताबिक, ग्रुप A के तहत आने वाले पदों पर पे स्केल 6th पे कमिशन के मुताबिक 9300-34800, ग्रेड पे 4600 से 15600-39100 तक और ग्रेड पे 5400 होगा. इसमें बताया गया है कि नायाब तहसीलदार का ग्रेड पे 4200 होगा.  मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि अलग अलग लोकेशन पर बेसिक सैलरी सेम रहती है. जबकि अलाउएंस अलग हो सकते हैं. इसमें विभिन्न भत्ते और लाभ हैं जो उम्मीदवारों को सैलरी के साथ मिलते हैं.

UPPSC PCS के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी (UPPSC Salary) दी जाती है. UPPSC SDM 2023 की शुरुआती सैलरी, बिना अलाउएंस और बेनिफिट्स के, 56100 होने के आंकड़ें मीडिया रिपोर्ट्स में मिलते हैं. UPPSC मीडिया रिपोर्ट्स में SDM की हाईएस्ट सैलरी केबिनेट सेक्रेटरी ऑफ इंडिया लेवल पर 177500/- होने की जनाकरी मीडिया रिपोर्ट्स में मिल रही है.

एसडीएम को मिलने वाले लाभ और भत्तों के मिलने की बात करें तो sdm को महंगाई भत्ता, मुक्त वाहन, मकान HRA भत्ता, सुरक्षा गार्ड, परिवहन भत्ता, फेस्टिवल बोनस, स्पेशल ड्यूटी भत्ता, आवधिक पदोन्नति इसमें शामिल हैं.  (सैलरी, भत्तों की सूचना विभिन्‍न मीडिया रिपोर्टस और वेबसाइटस के आधार पर दी जा रही है इसकी न्‍यूज 18 कोई पुष्टि नहीं करता.)

कैसी लगी आपको ये प्रमुख युद्ध अभ्यास UPPSC PCS 2023: अगर आप भी SDM बनना चहेते हैं तो जान लीजिए कितनी मिलेगी सैलरी, क्या होंगी सुविधाएं की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!