UP VDO Re-Exam Date 2023 Big News: इंतज़ार हुआ खत्म आ गयी परीक्षा की तिथि यहाँ देखे

UP VDO Re Exam Date 2023 Big News: इस पोस्ट में हम आपको UP VDO Re Exam Date 2023 Big News के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है|

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2018 में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के लिए 1953 पदो पर भर्ती निकाली थी। जिसकी परीक्षा भी 2018 में सफलता पूर्वक पूरी करा ली गयी थी जिसके लिए लाखो बच्चो ने परीक्षा दी थी बच्चो को परीक्षा पूरी होने के बाद अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन उसी बीच किसी कारण की वजह से इस भर्ती परीक्षा का मामला कोर्ट मे चला गया। जिसके बाद कोर्ट ने इस भर्ती की परीक्षा को रद्द कर दिया।

UP VDO Re Exam Date 2023

परीक्षा रद्द होने के बाद जो लाखो बच्चो ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पद के लिए फॉर्म भरा था और परीक्षा दिया था उनको अपने पुनः परीक्षा तिथि का बेसब्री से इंतजार था तो उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है बहुत जल्द उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पद के पुनः परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि जारी की जाएगी।

UP VDO Re Exam Date 2023

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन (UPSSSC) आयोग द्वारा विद्यार्थियों के लिए ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की पुनः परीक्षा के लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और बहुत जल्द ही जिन बच्चो ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था उनकी परीक्षा तिथि देखने को मिलेगी। मिल रही नवीनतम जानकारी के अनुसार यूपीएसएसएससी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2023 से फरवरी 2023 के बीच में कराया जा सकता है।

UP VDO Re Exam Date 2023 कैसे डाउनलोड करे-

यूपीएसएसएससी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा तिथि चेक करने के लिए अभ्यार्थियों को आयोग की वेबसाइट पर लगातार विसिट करते रहना है क्योंकि आप को वही से परीक्षा तिथि की जानकारी मिलेगी ।

सबसे पहले अभ्यार्थियों UPSSSC की अधिकारीक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ को खोलना होगा।

अधिकारीक वेबसाइट पर जाने के बाद अभ्यार्थियों को एक नोटिस बोर्ड का ऑप्शन दिखेगा इसी पर आप को आप की परीक्षा तिथि की जानकारी मिलेगी।

Related Post :

कैसी लगी आपको ये UP VDO Re Exam Date 2023 Big News  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!