UP Police Constable 2023: यूपी पुलिस भर्ती के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

UP Police Constable 2023: इस पोस्ट में हम आपको UP Police Constable 2023: इसकी पूरी जानकारी देंगे  अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

यूपी पुलिस भर्ती के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के लिए एक अहम खबर है: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 35000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने वाला है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के संबंध में किसी प्रकार के अपडेट के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस में कुल 35700 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसमें 26382 कांस्टेबल, 8540 पीएसी, 1582 जेल वार्डन और 172 फायरमैनों के पद शामिल हैं. रिपोर्ट अनुसार, जुलाई 2024 तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड बहुत जल्द ही कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा.

सामान्य – 18-22
ओबीसी – 18-28
एससी/एसटी – 18-28

उम्र सीमा

सामान्य – 18-25
ओबीसी – 18-31
एसटी – 18-31

नोट- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल का आरक्षण मिलेगा.

 चयन प्रक्रिया

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट होगा.

 शारीरिक मापदंड

पुरुष

लंबाई- 168 सेमी लंबाई
सीना- बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाने के बाद 84 सेमी

महिला

लंबाई- 152 सेमी
वजन- कम से कम 40 किलोग्राम

 परीक्षा का पैटर्न

सामान्य ज्ञान-76 अंक के 38 प्रश्न
सामान्य हिंदी- 74 नंबर के 37 प्रश्न
न्यूमेरिकल एबिलिटी- 76 नंबर के 38 प्रश्न
मेंटल एबिलिटी, आईक्यू-रीजनिंग- 74 नंबर के 37 प्रश्न
परीक्षा का समय-2 घंटा

कैसी लगी आपको ये UP Police Constable 2023: यूपी पुलिस भर्ती के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया – हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये या आपके मन में कोई सुझाव हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर साझा करे

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!