UP ITI Big News : ITI पास युवाओ को मिलेगी 19000 रुपये प्रतिमाह की नौकरी, कब और कैसे यहाँ जाने

UP ITI Big News: इस पोस्ट में हम आपको ITI पास युवाओ को मिलेगी 19000 रुपये प्रतिमाह की नौकरी, कब और कैसे यहाँ जाने इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

Job Fair in Lucknow in Hindi : रोजगार मेले में आने वालों को सभी दस्तावेजों की मूल व फोटो कापी के साथ ही आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। मेले में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करना होगा। साक्षात्कार के लिए विद्यार्थियों को कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।

प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि गुणवत्तायुक्त पढ़ाई के साथ ही प्लेसमेंट की जिम्मेदारी भी संस्थान निभा रहा है। मेले में 200 से अधिक युवाओं की भर्ती की जाएगी। कुछ ट्रेडों के लिए मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड के आइटीआइ पास की भर्ती होगी। चयनित युवाओं को 15,000 से 19,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

ये डाक्यूमेंट जरूरी हैं :  मेले में आने वालों को सभी दस्तावेजों की मूल व फोटो कापी के साथ ही आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। मेले में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करना होगा। साक्षात्कार के लिए विद्यार्थियों को कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा। नौकरी के साथ ही आइटीआइ पास के लिए अप्रेंटिस में भी युवाओें का चयन होगा। चयनित को लखनऊ समेत कई जिलों में तैनाती की जाएगी।

प्रवेश का इंतजारः   राजकीय औद्योगिक संस्थानों (ITI) में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही सीटेें खाली रह गईं। सिलाई कढ़ाई ट्रेड में प्रवेश नहीं हो सका। प्रदेश में 304 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो में करीब पांच से 10 प्रतिशत सीटें ही खाली हैं तो इससे इतर प्राइवेट संस्थानों में अभी 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं। संयुक्त निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकारी में 1.19 लाख सीटें हैं तो प्राइवेट में 4,08080 सीटें हैं।

प्राइवेट ITI एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी का कहना कि सीटों के सापेक्ष प्रवेश न होने से संस्थानोें पर आर्थिक संकट आ गया है। सरकार ने फीस न बढ़ाने का निर्णय लिया तो संस्थानों ने स्वीकार कर लिया। सरकार को कम से कम 15 दिन का और समय प्रवेश के लिए देना चाहिए। मांग पर विचार नहीं किया गया तो एसोसिएशन न्यायालय की शरण में जाने पर मजबूर होगा।

Important Links Area

4.  सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें         –         Telegram Channel
5.   आधिकारिक वेबसाइट लिंक    –      विजिट करें

कैसी लगी आपको UP ITI Big News : ITI पास युवाओ को मिलेगी 19000 रुपये प्रतिमाह की नौकरी, कब और कैसे यहाँ जाने की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!