Up Internship Yojna: यूपी मे योगी सरकार ने बेरोजगारों के लिए इंटर्नशिप का प्लान तैयार किया आइए जाने

Up Internship Yojna: इस पोस्ट में हम आपको Up Internship Yojna: इसकी पूरी जानकारी देंगे  अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

यूपी में दसवीं, 12वीं और स्‍नातक पास छात्रों के लिए योगी सरकार सुनहरा अवसर लेकर आ रही है. प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप कराने जा रही है. खास बात यह है कि युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. बाद में ऐसे युवा अपनी योग्‍यता और कौशल के आधार पर नौकरी प्राप्‍त कर सकेंगे.

संस्‍थानों और उद्योगों से जोड़ने का प्रयास 

दरअसल, पिछले महीनों सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूपी इंटर्नशिप योजना (UP Internship Scheme) की घोषणा की थी. सीएम योगी ने इस दौरान कहा था कि सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को प्रशिक्षण तो देगी ही साथ ही उन्‍हें हर महीने 25 सौ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले 10वीं, 12वीं और स्‍नातक किए छात्रों को तकनीकी संस्‍थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा.

 ट्रेनिंग प्रोसेस 

बता दें कि इस योजना के तहत छात्रों को संबंधित विषयों में उन्‍हें ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद वह कहीं भी अपनी कौशल और योग्‍यता के आधार पर नौकरी प्राप्‍त कर सकेंगे. इस दौरान सरकार की ओर से 25 सौ प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसमें 1000 रुपये राज्‍य सरकार और बाकी 1500 रुपये केंद्र सरकार देगी. इस योजना के तहत छात्र 6 महीने से लेकर 12 महीने यानी 1 साल तक ट्रेनिंग कर सकेंगे. बता दें कि इस योजना के जरिए तकरीबन 5 लाख छात्रों को नौकरी का मौका दिया जाएगा.

रोजगार कार्यालय में कराएं रजिस्ट्रेशन 

जो छात्र इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं वह रोजगार विभाग के आधिकारिक पोर्टल  up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके लिए सबसे पहले आपको होम पेज पर जाना होगा. इस बार होम पेज पर यूपी इंटर्शिप स्कीम सर्च करें. जो लिंक आएगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी डिटेल जैसे नाम, वर्ग, पाठ्यक्रम, माता-पिता का नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें. सभी जानकारी सही से भरे और फिर उनके द्वारा किए जा रहे पाठ्यक्रम की डिटेल भरें. इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर दें. ऐसा करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.

कैसी लगी आपको इस पोस्ट में हम आपको Bank कितने प्रकार के होते है के बारे में जानकारी देंगे !   ,अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!