आज हम बैंक में खातों के कितने प्रकार (types of accounts in bank) होते हैं, उसके विषय में चर्चा करेंगे.
बैंक के खाते चार प्रकार (four types) के होते हैं:-
1. चालू खाता – Current Account
चालू खाता मुख्य रूप से उद्द्यमी, फर्म, कम्पनी आदि के लिए होता है. जिनके अकाउंट में पैसा का फ्लो बहुत होता है…बहुत से मतलब…कि लाखों रुपये उनके अकाउंट में आते हैं और निकाल भी लिए जाते हैं….तो ऐसे लोग चालू खाता में अपने पैसे रखते हैं. ऐसे अमीर लोगों या फर्म को इन्वेस्टमेंट या अपने पैसे में इंटरेस्ट (interest) मिलने में कोई इंटरेस्ट नहीं रहता. चालू खाता की खूबी यह है कि इसमें deposit (जमा करने) या withdrawal (पैसे निकालने) की कोई सीमा नहीं है. चालू खाते में धारक को इंटरेस्ट नहीं मिलता. हाँ, बैंक उनसे सर्विस चार्ज जरुर लेती है.
ये भी पढ़ सकते है-
- Panchvarshiya Yojana जनिये भारतीय पंचवर्षीय योजनाओ के बारे में|
- Bharat ki Janganana 2011 पूरी जानकारी हिंदी में|
- 12 Ke Baad Kya Kare (12 के बाद करियर के विकल्प)
- Doctor Kaise Bane (डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करे )
- Kaun Kya Hai 2019 (जानिए कौन क्या है? 2019 Updated List)
2. बचत खाता- Savings Account
नाम से ही स्पस्ट है कि सेविंग अकाउंट सेविंग करने के लिए बनी है. हम-आप जैसे लोग चाहते हैं कि हमें हमारे जमे पैसे पर सूद (interest) मिले और कम-से-कम अपने अकाउंट से पैसे निकाले. जितना जमा उतना अच्छा. कोई भी व्यक्ति, चाहे वो किसी कंपनी में काम करता हो, सरकारी नौकर हो, पेन्शनर हो, छात्र हो….वह सेविंग अकाउंट में अपना अकाउंट खोल सकता है. जैसा मैंने बताया कि सेविंग अकाउंट में धारक को जमे पैसे पर इंटरेस्ट भी मिलता है. बचत खाता के धारक कभी भी अपने जमा धन को बैंक से निकाल सकते हैं और डाल सकते हैं. पैसे जमा करने की संख्या में restriction तो नहीं पर पैसे बाहर निकालने की संख्या में कुछ restrictions जरुर हैं. जैसे आप Rs. 50 से कम पैसे नहीं निकाल सकते या ATM से ६ महीने के अन्दर 30 से ज्यादा बार पैसे नहीं निकाल सकते (this policy changes time to time by banks). चालू खाते की तरह आप कभी भी, कहीं भी, जितना भी….पैसे नहीं निकाल सकते. अधिकांश बैंक अपने ग्राहक को अपने अकाउंट में न्यूनतम राशि बनाए रखने के लिए बाध्य करती है.
ये भी पढ़ सकते है-
- Railway Me TTE Kaise Bane – पूरी जानकारी हिंदी में|
- Biology Notes in PDF (जीव-विज्ञान नोट्स हिंदी PDF)
- Nursing Me Career पूरी जानकारी हिंदी में|
- Indian Finance Ministers (भारत के केन्द्रीय वित्त मंत्री)
- How to Become A Lawyer पूरी जानकारी हिंदी में
3. आवर्ती जमा खाता- Recurring Deposit Account
आवर्ती जमा खाता या Recurring Deposit Account या RD account में वे लोग खाता खोलते हैं जो एक निश्चित राशि नियमित रूप से जमा करना चाहते हैं जिससे कि उन्हें अधिक ऊँची दर पर सूद/ब्याज/इंटरेस्ट मिले. RD अकाउंट में एक ख़ास राशि एक तय अवधि के लिए हर महीने जमा की जाती है और तय की गयी अवधि के समाप्त हो जाने पर सूद के साथ कुल राशि का भुगतान कर दिया जाता है. जमा करने की न्यूनतम अवधि 1 साल और अधिकतम 10 साल की होती है. सूद की दर जमा पैसे और जमा की अवधि के हिसाब से अलग-अलग प्लान में अलग-अलग होती है. जैसे आप 10 हज़ार हर महीने जमा कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट मिलेगा….किसकी तुलना में? जो केवल 4 हज़ार हर महीने जमा कर रहा है उसे कम इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं आप अधिक अवधि के लिए पैसे जमा करने वाले हैं तो आपको अधिक इंटरेस्ट मिलेगा और कम अवधि के लिए कम इंटरेस्ट. RD अकाउंट में समय से पहले निकासी (पैसा निकालने) की सुविधा नहीं है. वैसे, बैंक चाहे तो maturity (खाता की अवधि पूरा होने) के पहले उसे बंद करने की अनुमति दे सकता है. आवर्ती जमा खाता में single या joint account खोला जा सकता है.
आप ये भी पढ़ सकते है-
- कैसे बनाये भारतीय वायुसेना में करियर
- सीबीआई में अधिकारी कैसे बनें
- डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करे
- 12 के बाद करियर के विकल्प
- ITI के बाद क्या करे, पूरी जानकारी हिंदी में
- RRB TC Syllabus 2019 (हिंदी में)- Click Here
- 1000 Current Affairs Gk Ques-Ans हिंदी में
4. सावधि जमा खाता- Fixed Deposit Account
सावधि जमा खाता या FD account में एक ख़ास अवधि के लिए एक विशेष राशि रखी जाती है. यहाँ एक बार ही पैसा जमा कर सकते हैं और एक बार ही निकाल सकते हैं. RD अकाउंट की ही तरह इस खाते से भी आप समय से पहले पैसे नहीं निकाल सकते. तय की गई अवधि के पहले पैसे निकालने से आपको बैंक को penalty देनी पड़ती है (हर बैंक द्वारा तय की गयी penalty amount अलग-अलग होती है) और अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है. फिक्स्ड डिपाजिट में उपभोक्ता को हाई इंटरेस्ट रेट दिया जाता है. इंटरेस्ट रेट जमा पैसे (deposited money) और जमा की अवधि (deposit period) के आधार पर तय की जाती है जो अधिकतम 10 साल तक लिए होती है.
ये भी पढ़ सकते है-
- UP TET 2019 का परीक्षा पाठ्यक्रम हिंदी में– CLICK HERE
- UP TET एग्जाम की तैयारी कैसे करे–Click Here
- CTET 2019: सिलेबस अथवा एग्ज़ाम पैटर्न– Click Here
रेपो रेट, बैंक रेट, SLR, रिवर्स रेपो रेट आदि के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें– Click Here
कैसी लगी आपको ये Bank Account se Related पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|
Join करे SarkariJobGuide.com का FaceBook Page और पाए सबसे पहले Sarkari Job की News, Notes और बहुत कुछ…
SSC MTS की Privious year Paper के लिए यहाँ क्लिक करे
- Manipur General Knowledge in Hindi (मणिपुर सामान्य ज्ञान हिंदी में)
- Rajasthan General Knowledge in Hindi (राजस्थान सामान्य ज्ञान हिंदी में)
- Kerala General Knowledge in Hindi (केरल सामान्य ज्ञान हिंदी में)
- Meghalaya General Knowledge in Hindi (मेघालय सामान्य ज्ञान हिंदी में)
- Odisha General Knowledge in Hindi (ओड़िशा सामान्य ज्ञान हिंदी में)
धन्यवाद——-
SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर आप ये भी पड़ सकते है –
|