भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर PART-3 ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर PART-3 जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर PART-3

  1. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है – नाभिकीय संलयन द्वारा
  2. सूर्य की ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है – नाभिकीय संलयन द्वारा
  3. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्‍तर पर क्‍या प्रभाव होगा – उतना ही रहेगा
  4. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्‍योंकि – जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
  5. लैम्‍प की बत्‍ती में तेल चढ़ता है – कैपिलरी क्रिया के कारण
  6. साबुन के बुलबुले के अन्‍दर का दाब – वायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है
  7. जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्‍ठ तनाव – घट जाता है
  8. आर्किमिडीज का नियम किससे समबन्धित है – प्‍लवन का नियम
  9. तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्‍योंकि – तेल का पृष्‍ठ तनाव जल से कम है
  10. द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  11. वर्षा की बूँद गोलाकार होती है – सतही तनाव के कारण
  12. एक द्रव बूँद की प्रकृति गोल आकार लेने की होती है, जिसका कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  13. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्‍छर कम होते हैं, क्‍योंकि यह – लार्वा के सांस में बाधा डालता है
  14. पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते है। इसका कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  15. स्थिर गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधे ऊपर फेंकता है। गेंद गिरती है – उसके हाथ में
  16. जेट इंजन किस सिद्धान्‍त पर कार्य करता है – रैखिक संवेग के संरक्षण का सिद्धान्‍त
  17. दूध से मक्‍खन निकाल लेने पर – दूध का घनत्‍व घटता है
  18. जब किसी वस्‍तु को पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा पर ले जाया जाता है, तो – उसका भार घट जाता है
  19. जब एक चल वस्‍तु की गति दोगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा – चौगुनी हो जाती है
  20. अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में सीधे खड़े नहीं रह सकते , क्‍योंकि – वहाँ गुरूत्‍वाबर्षण नहीं होता
  21. संवातक कमरे की छत के निकट लगाए जाते हैं, क्‍योंकि – साँस में छोड़ी हुई गरम हवा ऊपर उठती है और वह बाहर चली जाती है
  22. हवाई जहाज में फाउन्‍टेन पेन से स्‍याही बाहर निकल आती है, क्‍योंकि – ऊँचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती है
  23. धक्‍का-सह प्राय: स्‍टील के बनाये जाते हैं, क्‍योंकि – उसकी प्रत्‍यास्‍थता अधिक होती है
  24. चन्‍द्रमा पर वायुमण्‍डल नहीं है, क्‍योंकि – यह सूर्य से प्रकाश पाता है
  25. एक हॉर्स पावर (H.P.) कितने वाट के बराबर होता है – 746 वाट
  26. एक कार की गति 36 किमी प्रति घण्‍टा है। इसे मीटर प्रति सेकण्‍ड में व्‍यक्‍त करेंगे – 10 m/s
  27. तूफान की भविष्‍यवाणी की जाती है, जब वायुमण्‍डल का दाब – सहसा कम हो जाए
  28. अण्‍डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्‍तु नमक के सान्‍द्र घोल में तैरता है, क्‍योंकि – नमक के घोल का घनत्‍व अण्‍डे के घनत्‍व से अधिक हो जाता है।
  29. किसी व्‍यक्ति को मुक्‍त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (को‍णीय) चाल कम करने के लिए क्‍या करना चाहिए – अपने हाथ बाहर की तरफ फैला दें।
  30. 54 किमी/घण्‍टा के वेग का मान है – 15 मीटर/सेकेण्‍ड (54 X 1000 मीटर / 3600 सेकेण्‍ड = 15)
  31. न्‍यूटन मीटर मात्रक है – ऊर्जा का
  32. एक भूस्थिर उपग्रह अपनी कक्षा में निरन्‍तर गति करता है। यह अपकेन्‍द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्‍त होता है – पृ‍थ्‍वी द्वारा उपग्रह पर लगाने वाले गुरूत्‍वाकर्षण से
  33. स्‍वचालित कलाई घड़ि‍यों में ऊर्जा मिलती है – बैटरी से
  34. जब कुएं से पानी की बाल्‍टी को ऊपर खींचते हैं तो हमें महसूस होता है कि बाल्‍टी – पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है।
  35. भारहीनता होती है – गुरूत्‍वाकर्षण की शून्‍य स्थिति
  36. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्‍तर – थोड़ा ऊपर आएगा।
  37. लोहे की कील पारे में क्‍यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है – लोहे का घनत्‍व पानी से अधिक है तथा पारे से कम।
  38. जब एक ठोस पिण्‍ड को पानी में डुबोया जाता है, तो उसके भार में ह्रास होता है। यह ह्रास कितना होता है – विस्‍थापित पानी के भार के बराबर
  39. बर्फ पानी में तैरती है, परन्‍तु ऐल्‍कोहॉल में डूब जाती है, क्‍योंकि – बर्फ पानी से हल्‍की होती है तथा ऐल्‍कोहॉल से भारी होती है।
  40. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है – न्‍यूटन का पहला नियम
  41. रॉकेट की कार्य-प्रणाली किस सिद्धान्‍त पर आधारित होती है – संवेग संरक्षण
  42. अश्‍व यदि एकाएक चलना प्रारम्‍भ कर दे तो अश्‍वारोही के गिरने की आशंका का कारण है – विश्राम जड़त्‍व
  43. क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्‍यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है– बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है।
  44. प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी पकता है, क्‍योंकि – इससे पानी का क्‍वथनांक बढ़ जाता है।
  45. वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम – तूफानी होगा।
  46. हाइड्रोजन से भरा हुआ पॉलिथीन का एक गुब्‍बारा पृथ्‍वी के तल से छोड़ा जाता है। वायुमण्‍डल के ऊँचाई पर जाने से – गुब्‍बारे के आमाप में वृद्धि होगी।
  47. एक धावक लम्‍बी छलांग लगाने से पहले कुछ दूरी तक दौड़ता है, क्‍योंकि – छलांग लगाते समय उसके शरीर की गति जड़ता उसको ज्‍यादा दूरी तय करने में मदद करती है।
  48. भिन्‍न भिन्‍न द्रव्‍यमान के दो पत्‍थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया जाता है – दोनों पत्‍थर जमीन पर एक साथ पहुँचते हैं।
  49. श्‍यानता की इकाई है – प्‍वाइज
  50. प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसकी – तरंगदैर्ध्‍य से
  51. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है – अवतल लैंस
  52. हम पृथ्‍वी के पृष्‍ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्‍त करते हैं। ये प्रकाश के किस प्रकार के किरणपुंज हैं – समान्‍तर
  53. माध्‍यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति – वैसी ही रहती है।
  54. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं – फोटॉन
  55. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है – अनुप्रस्‍थ तरंग
  56. प्रकाश का तरंग सिद्धान्‍त किसके द्वारा प्र‍स्‍थापित किया गया था – हाइगेन्‍स के द्वारा
  57. अपवर्तक दूरबीन में क्‍या होता है – असमान फोकस दूरी के दो उत्‍तल लैंस
  58. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्‍बन्धित प्रकाश की परिघटना है – प्रकीर्णन
  59. जब प्रकाश किरण एक माध्‍यम से दूसरे माध्‍यम में जाती है, तो इसकी – आवृत्ति समान बनी रहती है।
  60. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है, क्‍योंकि – छोटी तरंगदैर्ध्‍य वाला प्रकाश बड़ी तरंगदेर्ध्‍य वाले प्रकाश की अपेक्षा वायुमण्‍डल में नीला प्रतीत होता है।
  61. किस गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबोई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है– अपवर्तन
  62. पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है – हीरे से काँच में
  63. इन्‍द्रधनुष बनने का कारण है – वायुमण्‍उल में सूर्य की किरणों का जल बूँदों के द्वारा परावर्तन
  64. मृगतृष्‍णा (Mirage) उदाहरण है – पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन का
  65. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से य‍ह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं – अनुप्रस्‍थ
  66. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है – तरंग एवं कण दोनों के समान
  67. तरण ताल वास्‍तविक गहराई से कम गहरा दिखायी देता है। इसका कारण है – अपवर्तन
  68. एक तालाब के किनारे एक मछुआरा मछली को भाले से मारने की कोशिश कर रहा है, तदनुसार उसे निशाना कैसे लगाना चाहिए – जहाँ मछली दिखायी दे उसके ऊपर
  69. कपड़ों को धोते समय हम नील का प्रयोग करते हैं, उसकी – सही वर्ण संयोजन के कारण
  70. पीले रंग का पूरक रंग है – नीला
  71. अन्‍तर्दर्शी (Endoscop) क्‍या है – यह आहारनाल के भीतर देखने के लिए प्रयुक्‍त एक प्रकाशिक यंत्र है
  72. मायोपिया से क्‍या तात्‍पर्य है – निकट दृष्टि दोष
  73. हाइपरमेट्रोपिया (Hypermetropia) का अर्थ है – दूर दृष्टि दोष
  74. एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्‍तु स्‍पष्‍ट नहीं देख पाता है। वह किस दृष्टिदोष से पीडि़त है – मायोपिया
  75. एक मनुष्‍य 1 मीटर से कम दूरी की वस्‍तु को स्‍पष्‍ट नहीं देख सकता है। वह व्‍यक्ति किस दोष से पीडि़त है – दूर दृष्टि
  76. ल्‍यूमेन एकक है – ज्‍योति फ्लक्‍स का
  77. दूरबीन (Telescope) क्‍या है – दूर की वस्‍तु देखने का यंत्र
  78. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है, लगभग – 8.5 मिनट
  79. प्रकाश की गति है – 3 x 108 m/S
  80. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखायी देता है – किरीट (कोरोना)
  81. पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय होता है – 250 सेकण्‍ड
  82. सूर्य ग्रहण तब होता है, जब – सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चन्‍द्रमा हो
  83. प्रकाशिक तन्‍तु के आकार के बावजूद प्रकाश उनमें प्रगामी होता है, क्‍योंकि वह ऐसा यंत्र है जिससे संकेतों को एक जगह से दूसरी जगह स्‍थानांतरित किया जा सकता है। यह किस परिघटना पर आधारित है – प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  84. प्रकाश वायु की अपेक्षा काँच में मन्‍द गति से चलता है, क्‍योंकि – वायु का अपवर्तनांक काँच के अपवर्तनांक से कम होता है
  85. जब प्रकाश की तरंगें वायु से काँच में होकर गुजरती है, तब कौन से परिवर्त्‍य प्रभावित होंगे – केवल तंरगदैर्ध्‍य तथा वेग
  86. जब एक व्‍यक्ति तीव्र प्रकाश क्षेत्र से अंधेरे कमरे में प्रवेश करता है, तो उसे कुछ समय के लिए स्‍पष्‍ट दिखायी नहीं देता है, बाद में धीरे-धीरे उसे चीजें दिखायी देने लगती है। इसका कारण है – आँखों का अन्‍धेरे के प्रति कुछ समय में अनुकूलित होना
  87. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए कौन-सा लैंस उपयोग में लाया जाता है – नतोदर / अवतल (Concave)
  88. अवतल लैंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिम्‍ब बनाते हैं – आभासी प्रतिबिम्‍ब
  89. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बना किस परिघटना का परिणाम है – बहुलित परावर्तन और व्‍यतिकरण
  90. कार में दृश्‍यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है – उत्‍तल दर्पण
  91. यदि एक निकट-दृष्टिग्रस्‍त नेत्र का सुदूर बिन्‍दु 200 सेमी है तो लैंस की क्षमता क्‍या है – – 0.5D
  92. ENT डॉक्‍टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला हैड मिरर का प्रकार होता है – अवतल
  93. नेत्रदान में दाता की आँख के किस हिस्‍से को प्रतिरोपित किया जाता है – कॉर्निया
  94. मनुष्‍य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्‍थान पर स्‍नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती हैं – रेटिना से
  95. स्‍वस्‍थ नेत्र के लिए स्‍पष्‍ट दृष्टि की न्‍यूनतम दूरी कितनी होती है – 25 सेमी
  96. यदि कोई व्‍यक्ति दूर की वस्‍तुओं को स्‍पष्‍ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन –सा दोष होगा – निकट दृष्टि
  97. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्‍यक्ति को – दूर की वस्‍तुएँ दिखायी नहीं देती हैं
  98. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्‍यक्ति के चश्‍मे में प्रयोग किया जाता है – अवतल लैंस
  99. दूर दृष्टि दोष से पीडि़त व्‍यक्ति को – निकट की वस्‍तुएँ दिखायी नहीं देती हैं
  100. प्राथमिक रंग है – वे रंग जो अन्‍य रंगों के मिश्रण से उत्‍पन्‍न नहीं किये जा सकते हैं।
  101. प्राथमिक रंग कौन-कौन्‍ से हैं – लाल, हरा व नीला
  102. पेट अथवा शरीर के अन्‍य आन्‍तरिक अंगों के अन्‍वेषण के लिए प्रयुक्‍त तकनीक एण्‍डोस्‍कोपी (Endoscopy) आधारित है – पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन परिघटना पर
  103. पानी की टंकी को ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखायी देने का कारण है – अपवर्तन
  104. चटका हुआ काँच चटकीला प्रतीत होता है – पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन के कारण
  105. मरीचिका एक उदाहरण है – प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन का
  106. इन्‍द्रधनुष कितने रंग दिखाता है – 7
  107. हीरा चमकदार दिखायी देता है – सामूहिक आन्‍तरिक परावर्तन के
  108. प्रकाश की किरण को पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता है – काँच से जल
  109. बाह्य अं‍तरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा – काला
  110. अबिन्‍दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लैंस का प्रयोग करना चाहिए – सिलिंडरी लैंस
  111. लैम्‍पर्ट नियम किससे सम्‍बन्धित है – प्रदीप्ति
  112. आवर्द्धक लैंस वास्‍तव में क्‍या होता है – उत्‍तल लैंस
  113. आइन्‍स्‍टीन के E=mc2 समीकरण में ‘c’ द्योतक है – प्रकाश वेग का
  114. सोडियम वाष्‍प लैम्‍प प्राय: सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्‍त होते हैं, क्‍योंकि – ये चमकदार रोशनी देते हैं
  115. प्रिज्‍म (Prism) में प्रकाश के विभिन्‍न रंगों का विभाजन कहलाता है – प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
  116. वायुमण्‍डल में प्रकाश के विसरण का कारण है – धूलकण
  117. चन्‍द्र सतह पर एक प्रेक्षक को, दिन के समय आाकाश दिखायी देगा – काला
  118. एक गोलाकार वायु का बुलबुला किसी काँच के टुकड़े में अन्‍त: स्‍थापित है। उस बुलबुले से गुजरती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसकी तरह व्‍यवहार करता है – अपसारी लैंस
  119. खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकि – इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
  120. समुद्र नीला प्रतीत होता है – आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
  121. अस्‍त होते समय सूर्य लाल किस कारण दिखायी देता है – प्रकीर्णन
  122. इन्‍द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है – बैंगनी
  123. तारे आकाश में वास्‍तव में जितनी ऊँचाई पर होते हैं, वे उससे अधिक ऊँचाई पर प्रतीत होते है। इसकी व्‍याख्‍या किसके द्वारा की जा सकती हैं – वायुमण्‍डलीय अपवर्तन
  124. किस गाड़ी के अग्रदीप से प्रकाश का शक्तिशाली समान्‍तर पुंज पाने के लिए क्‍या उपयोग में लाना चाहिए – अवतल दर्पण
  125. दाढ़ी बनाने के लिए काम में लेते हैं – अवतल लैंस
  126. दूर दृष्टि दोष निवारण के लिए काम में लेते है – उत्‍तल लैंस
  127. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे – उत्‍तल दर्पण

भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर PART-2-click here

भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तरclick here

सम्पूर्ण भूगोल के टॉप प्रश्न – उत्तर PART-2 click here

कैसी लगी आपको भौतिक विज्ञान के टॉप प्रश्न – उत्तर PART-3 ( For All Competitive Exam)  के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!