विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियां

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ हिमालय पर्वत है और विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियां भी हिमालय पर्वत पर ही हैं तो आईये जानते हैं विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियां – Top 10 Highest Mountains in the World in Hindi

विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियां – Top 10 Highest Mountains in the World in Hindi 

  • 8,848 मीटर – माउंट एवरेस्ट/सगरमाथा – नेपाल
  • 8,611 मीटर – के2/कंचनजंघा 2/गॉडविन ऑस्टिन- पाक अधिकृत कश्मीर*
  • 8,586 मीटर – कंचनजंघा – सिक्किम और नेपाल के बीच
  • 8,516 मीटर – ल्होत्से – नेपाल, तिब्बत और चीन की सीमा पर
  • 8,485 मीटर – मकालू – नेपाल और चीन की सीमा पर
  • 8,201 मीटर – चोयु – नेपाल और चीन की सीमा पर
  • 8,167 मीटर – धौलागिरी – नेपाल
  • 8,163 मीटर – मनास्लु – नेपाल
  • 8,126 मीटर – नंगा पर्वत/किलर माउंटेन – पाक अधिकृत कश्मीर*
  • 8,091 मीटर – अन्नपूर्णा – नेपाल 
  1. ब्रिटिश सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट के सम्मान में इस चोटी को माउंट एवरेस्ट नाम दिया गया
  2. पाक अधिकृत कश्मीर मूल कश्मीर का वह भाग है, जिस पर पाकिस्तान ने 1947 में हमला कर अधिकार कर लिया था। यह भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र है।
  3. विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियां – Top 10 Highest Mountains in the World in Hindi 

कैसी लगी आपको ये विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियां – Top 10 Highest Mountains in the World in Hindi  GK   की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

ये भी पढ़े-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!