SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी/डी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी ,आवेदन 07 जुलाई से , देखें पूरा विवरण

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Upcoming  JOBs ,NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे  Upcoming  JOBs,  NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी/डी परीक्षा के लिए अधिसूचना 07 जुलाई को होगी जारी, देखें पूरा विवरण

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी स्टेनो ग्रेड सी/डी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 07 जुलाई 2018 को जारी करेगा. स्टेनोग्राफर के पदों के लिए 07 जुलाई से ही आवेदन आरंभ होंगे और आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार 30 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से पद पर आवेदन किये जा सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:

• आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 07 जुलाई 2018
• आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2018
• परीक्षा की तिथि: 4 से 8 सितंबर 2018

पदों का विवरण
स्टेनो ग्रेड सी और डी पद

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12 वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा: 18-27 साल

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्टेड किया जायेगा. स्किल टेस्ट में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को उनके कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए सिफारिश की जाएगी. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और मेरिट लिस्ट में उनके वर्तमान स्थिति के आधार पर उनके नियुक्ति का आवंटन किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें:

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in/ के माध्यम से निर्धारित पारूप में 30 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

रुपये 100 / – (रुपये केवल एक सौ)

विस्तृत अधिसूचना

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

 

कैसी लगी आपको ये SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी/डी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी ,आवेदन 07 जुलाई से , देखें पूरा विवरण की पोस्ट,हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद …..

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र कोशिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर.

You might also like

Your email address will not be published.

2 Comments
  1. pradeep singh says

    mujhe is baar stenographer bannaa hai

  2. Suraj negi says

    Steno. Ka kam kya hota h plz detail me btaeye .

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!