दनिया के लडाकू विमान SSC GD,SSC STENO,High Court RO/ARO ( For All Competitive Exam) 

पोस्ट में हम आपको दनिया के लडाकू विमान के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

दनिया के लडाकू विमान


F-22 RAPTOR
अमेरिका द्वारा निर्मित है जो दुनिया मे पहला स्थान रखता है
5 वीं पीढ़ी का विमान है
कीमत – 150 मिलियन US डॉलर

F-35 Lighting II
अमेरीका द्वारा बनाया हुआ दुनिया का दूसरा सबसे घातक लडाकू विमान
5वीं पीढ़ी का विमान है
कीमत – F-35 A की 82.4 मिलियन डॉलर,
F-35 B की 108 मिलियन डॉलर,
F-35 C की 103 मिलियन डॉलर

SUKHOI-57
रूस द्वारा बनाया गया है, इसका दुनिया में तीसरा स्थान है
5वीं पीढ़ी का विमान है
कीमत – 42 मिलियन डॉलर

J-20
चीन द्वारा बनाया गया है
लेकिन इसका चीन ने कभी प्रयोग नहीं किया है और चीन इसे 5 वी पीढ़ी का बताता है लेकिन यह अमेरीका के लडाकू विमान की पूरी नकल है जिसपर एक्सपर्ट को शक है और बहुत कमियां भी मौजूद हैं
कीमत – 50 मिलियन US डॉलर

F-18
अमेरिका द्वारा बनाया गया है
चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान है
कीमत – 70.5 मिलियन US डॉलर

SUKHOI-35
रुस द्वारा बनाया गया है
यह चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान है
कीमत – 83 से 85 मिलियन US डॉलर

EURO FIGHTER TYPHOON
यूरोप के कई देशों ने मिलकर बनाया है लेकिन मुख्य रूप से इसपर जर्मनी का ही योगदान है
यह 4.5 पीढ़ी का लडाकू विमान है
कीमत – 105.7 मिलियन US डॉलर

RAFALE (राफेल)
फ्रांस द्वारा बनाया गया है
यह 4.5 पीढ़ी का लडाकू विमान है
कीमत 81 मिलियन US डॉलर

Note – हाल ही के भारत ने 36 खरीदे हैं

SUKHOI 30 MKI 2
रूस और भारत द्वारा सयुंक्त रूप से निर्मित
चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान
कीमत – 50 मिलियन US डॉलर

MIG-35
रूस द्वारा निर्मित चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान
कीमत – 50 मिलियन US डॉल


कैसी लगी आपको दनिया के लडाकू विमान SSC GD,SSC STENO,High Court RO/ARO ( For All Competitive Exam)  के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!