CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न PART-6

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में CCC का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न  बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की CCC प्रश्न  आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

YouTube के माध्यम से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. LibreOffice Calc फाइल by default किस नाम से सेव होता है?
a) Untitled1
b) Calc1
c) Spreadsheet1
d) None

Ans: a)

2. LibreOffice में कमेंट के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + Shift + C
b) Ctrl + C
c) Ctrl + Shift + T
d) Ctrl + Alt + C

Ans: d)

3. Calc में करेंट विंडोज़ से बाहर निकलने की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl + w
b) Ctrl + Q
c) Ctrl + Shift + C
d) Shift + w

Ans: a)

4. LibreOffice Calc में किसी नंबर को करेंसी फॉर्मेट में बदलने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + Shift + 1
b) Ctrl + Shift + 5
c) Ctrl + Shift + 4
d) Ctrl + Shift + 3

Ans: c)

5. LibreOffice Calc में डायरेक्ट फॉर्मेट क्लियर करने की शॉर्टकट की है?
a) Ctrl + v
b) Ctrl + M
c) Ctrl + Shift + F
d) Ctrl + 1

Ans: b)

6. नेम बॉक्स कहां होता है?
a) मेनू बार के नीचे बाए तरफ
b) मेनू बार के ऊपर बाएं तरफ
c) स्टेटस बार पर
d) मेनू बार के नीचे दाएं तरफ

Ans: a)

7. अगली सीट में जाने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Tab
b) Ctrl + Tab
c) Ctrl + Shift + Tab
d) Shift + Tab
Ans: b)

8. LibreOffice Calc में किसी value को हाईलाइट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + F6
b) Ctrl
c) Ctrl + F8
d) Ctrl + F1

Ans: c)

9. LibreOffice Calc में किसी सेल का एड्रेस कहां दिखाई देता है?
a) Formula Bar
b) Address Book
c) Name box
d) None

Ans: c)

10. Calc में लास्ट सेल का एड्रेस क्या होता है?

a) $D$10
b) AMJ1048575
c) XFD1048576
d) $AMD$1048576

Ans: b)

11. LibreOffice Calc में पूरे सीट सिलेक्ट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करेंगे?
a) Ctrl + A
b) Ctrl + shift + Space
c) Ctrl + Shift + A
d) a & b both

Ans: d)

12. Calc में डेट Insert करने की शॉर्टकट की है?
a) Ctrl + ;
b) Ctrl + :
c) Ctrl + Shift + ;
d) Ctrl + Shift + :

Ans: a)

13. Libreoffice Calc एक Merge हुए Cell को तोड़ने के लिए Cell का चयन करके ______ बटन पर क्लिक करें?
a) सेंटर
b) स्प्लिड (ccconlinetyari.com)
c) स्प्लिट और मर्ज
d) मर्ज और सेंटर

Ans: d)

14. LibreOffice Calc में Monday से लेकर Sunday तक लिखने के लिए क्या करते हैं?
a) Monday लिखकर राइट डाउन कॉर्नर पकड़कर नीचे की तरफ खींचते हैं
b) Monday लिखकर इंटर प्रेस करते हैं
c) =week() फंक्शन का यूज करते हैं
d) उपरोक्त सभी

Ans: a)

15. Libreoffice Calc सेल के लेफ्ट( एक कदम पीछे) जाने के लिए कौन सी कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Alt +Tab
b) Tab
c) Alt
d) Shift + Tab

Ans: d)

16. सभी वर्कशीट के फार्मूला को क्या कहते हैं?
a) Manipulate Values
b) Manipulate Labels
c) Return of formula Result
d) Use The Additional Operator

Ans: c)

17. LibreOffice Calc में आखरी कॉलम का पता क्या है?
a) AMJ
b) XFD
c) AMG
d) EMJ

Ans: a)

18. Libreoffice Calc रो और कॉलम को जोड़ने पर क्या बनता है?
a) सेल
b) टेबल
c) पोजीशन
d) डाटा

Ans: a)

19. Libreoffice Calc में फार्मूला Error होने पर कौन सा Sign दिखाई देता है?
a) $
b) *
c) \
d) #

Ans: d)

20. =round(247,-2) का क्या मान आएगा?
a) 247
b) 200
c) 240
d) 200.47

Ans: b)

21. LibreOffice Calc में =10*20/4*8 का क्या मान आएगा?
a) 400
b) 6.25
c) 7
d) 500

Ans: a)

कैसी लगी आपको ये CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न PART-6 की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी मेंClick Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी मेंClick Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए– Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में– Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मानClick Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थलClick Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में– Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गClick Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी मेंClick Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!