CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न PART-3

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में CCC का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न  बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की CCC प्रश्न  आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

YouTube में पड़ने के लिए यहां क्लिक करेंClick Here

CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न – Click Here

CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न – Click Here

CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. Libreoffice में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रारूप (.docx, .pptx, .xlsx) में फाइलों को खोलने और सहेजने के लिए समर्थन शामिल है?
a) True
b) False

Ans: a)


2. हम टूल बार को जोड़कर या हटाकर राइटर इंटरफेस को कस्टमाइज कर सकतें हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


3. Libreoffice Writer में आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फॉर्मेट में फाइल सेव नहीं कर सकते?
a) True
b) False

Ans: b)

4. Libreoffice Writer में, यदि आप कोई गलती करते हैं (अर्थात कुछ पाठ को हटा रहे हैं) तो आप इसे अनडू कमांड का उपयोग करके सही कर सकतें हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


5. आप लिब्रा ऑफिस में टेंप्लेट को एडिट नहीं कर सकते?
a) True
b) False

Ans: b)


6. जब Libreoffice Writer में स्पेस स्पेलिंग चेक Tool लाल लहराती रेखा के साथ एक शब्द को चिन्हित करता है, तो जरूरी है कि यह वर्तनी की गलती है और इसे ठीक करने की आवश्यकता है?
a) True
b) False

Ans: b)


7. Slide एनिमेशन ट्रांजिशन के समान हैं, लेकिन वह एकल Slide में व्यक्तिगत तत्वों (elements) पर लागू होते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

8. Libreoffice Impress छवियों के एक सेट से एक फोटो एल्बम बना सकता है, आमतौर पर प्रति स्लाइड एक फोटो के साथ?
a) True
b) False

Ans: a)

9. Libreoffice Writer में कस्टम पेज स्टाइल्स नहीं बना सकते?
a) True
b) False

Ans: b)

10. Libreoffice Impress में शामिल प्रस्तुति कार्यक्रम है?
a) True
b) False

Ans: a)

11. LibreOffice में paste Special कैसे करते हैं?
a) Ctrl + Shift + V
b) Ctrl + V
c) Ctrl + Shift + P
d) Ctrl + P

Ans: a)

12. LibreOffice में फुल स्क्रीन करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + Shift + F
b) Ctrl + Shift + F
c) Ctrl + Shift + J
d) Nonehttps://youtu.be/FZyH59rrjpo

Ans: c)

13. Cycle Case क्या है?
a) Upper case
b) Lower case
c) Sentence Case
d) All of above (ccconlinetyari.com)https://youtu.be/6Wblt7uFsuQ

Ans: d)

14. LibreOffice writer डॉक्यूमेंट में सामान्यता मार्जिन क्या होता है?
a) .5
b) 0
c) 1.5
d) 1

Ans: d)

15. LibreOffice Writer के किस मेनू में मेल मर्ज या लेटर विजार्ड पाया जाता है?
a) फॉरमैट
b) फाइल
c) टूल्स
d) इंसर्ट

Ans: c)

16. LibreOffice Writer में डिफॉल्ट फोंट साइज कितना होता है?
a) 10
b) 12
c) 15
d) 6

Ans: b)

17. LibreOffice writer में प्रिंट प्रीव्यू के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
a) Ctrl + O
b) Ctrl + Shift + P
c) Ctrl + F2
d) Ctrl + Shift + O

Ans: d)

18. लिब्रा ऑफिस राइटर में न्यू स्टाइल के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Shift + F12
b) Ctrl + F11
c) Ctrl + Shift + F11
d) Shift + F11

Ans: d)

19. LibreOffice Writer में नए डॉक्यूमेंट बनाने की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + shift + N
c) Shift + N
d) None

Ans: a)

20. LibreOffice writer को बंद करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + W
b) Ctrl + Q
c) Ctrl + Shift + C
d) None

Ans: a)

कैसी लगी आपको ये CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न PART-3 की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी मेंClick Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी मेंClick Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए– Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में– Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मानClick Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थलClick Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में– Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गClick Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी मेंClick Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!