CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न PART-2||

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में CCC का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न  बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की CCC प्रश्न  आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

YouTube के माध्यम से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंClick Here

CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. फार्मूला =MAX(B1:B3)+MIN(B1:B3) का परिणाम क्या है? जहां B1=5, B2=2, B3=7
a) 7,2
b) 7+2
c) 9
d) 5,7

Ans: c)

2. फार्मूला =CONCATENATE(“CCC”,”Tyari”) का परिणाम क्या है?
a) CCC
b) Tyari
c) CCCTyari
d) CCC Tyari

Ans: c)

3. Libreoffice Calc में कितने प्रकार के सेल रेफरेंस होते हैं?
a) 1
b) 2
c) 3
d) 4

Ans: b)

4. यदि फार्मूला कॉपी करने पर Cell एड्रेस बदल जाता है तो एड्रेस को ______ रूप में जाना जाता है?

a) Relative address
b) Absolute address
c) Mixed address (ccconlinetyari.com)
d) Dynamic address

Ans: a)

5. ऑफिस में फाइंड एंड रिप्लेस का ऑप्शन किस Menu में होता है?
a) File
b) View
c) Edit
d) Window

Ans: c)

6. Libreoffice Calc में अधिकतम कितने रो और कॉलम होते हैं?
a) 1048576 or 1024
b) 1048576 or 16384
c) 16384 or 1048576
d) 1024 or 1048576

Ans: a)

7. Libreoffice Calc में अधिकतम कितनी वर्कशीट हो सकती है?
a) 256
b) 1028
c) 10000
d) None

Ans: c)

8. Libreoffice Calc में सेल फॉर्मेंट डायलॉग बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Shift + 1
b) Ctrl + 1
c) Alt + 1
d) Ctrl + Alt + 1

Ans: b)

9. एक छिपी हुई स्लाइड एक Slide है जिसे स्लाइड शो चलाने के दौरान दर्शकों को नहीं दिखाया जा सकता?
a) True
b) False

Ans: a)


10. पृष्ठ मार्जिन आपके दस्तावेज के ऊपर, नीचे, बाएं और दाएं के चारों और सफेद स्थान है?
a) True
b) False

Ans: a)

11. Save as रूप में कमांड का उपयोग करते समय आप वास्तव में एक अलग फाइल नाम के साथ अपने मूल दस्तावेज की एक प्रति बनाते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)


12. Libreoffice Writer के लिए अधिकाधिक फ़ाइल प्रारूप .odt है?
a) True
b) False

Ans: a)

13. Libreoffice Calc में संग्रहित दिनांक और समय को आंतरिक रूप से संख्याओं के रूप में माना जाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

14. Libreoffice सॉफ्टवेयर सूट में एक साथ बंडल किए गए कई एप्लीकेशन शामिल होती हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

15. Libreoffice केवल खुले दस्तावेज प्रारूप में फाइलों को ओपन और सेव कर सकता है?
a) True
b) False

Ans: b)

16. यदि आप एक मास्टर स्लाइड में एक ग्राफिक जोड़ते हैं तो यह आपकी प्रस्तुति की हर स्लाइड पर दिखाई देगा?
a) True
b) False

Ans: a)

17. Libreoffice Impress में एक प्रस्तुति में केवल एक मास्टर स्लाइड हो सकती है?
a) True
b) False

Ans: b)

18. स्प्रेडशीट हमें सारणीवर्धित रूप में डाटा को व्यवस्थित, विश्लेषण और संग्रहित करने की अनुमति देता है?
a) True
b) False

Ans: a)


19. फॉर्मूला का परिणाम क्या है =if(C2>20;”Yes”,”No”) जहां C2=5
a) Yes
b) No

Ans: b)


20. Libreoffice Calc के स्प्रेडशीट में केवल एक शीट हो सकती है?’

a) True
b) False

Ans: b)

कैसी लगी आपको ये CCC परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न PART-2 की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी मेंClick Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी मेंClick Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए– Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में– Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मानClick Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थलClick Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में– Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गClick Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी मेंClick Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!