Sarkari Naukri Kaise Mile (क्या करे, कैसे करे तो मिल सकती है सरकारी नौकरी?)

Sarkari Naukri Kaise Mile {सरकारी नौकरी कैसे मिले}-दोस्तों, आज के प्रतियोगी युग में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए आसान नहीं है सरकारी नौकरी पाना | हर प्रकार का युवा सरकारी नौकरी में मिल रही सुविधाओं को देखकर उसकी ओर पूरी तरीके से आकर्षित हो चुका है | इस लिए आज के समय में हर युवा वर्ग सर्वप्रथम सरकारी नौकरी पाने के लिए परिश्रम करता है | यदि सरकारी नौकरी पाने के लिए स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत और लगन के साथ सरकारी तैयारी करता है तो उसे सफलता अवश्य प्राप्त होती है | परन्तु यदि किया गया प्रयास गलत दिशा में होता है तो उसे नौकरी प्राप्त करने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, कभी कभी ऐसा भी होता है कि सफलता भी प्राप्त नहीं हो पाती है |आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी ही बहुत सी समस्याओं को सुलझाने के लिए आपको सरकारी नौकरी पाने के तरीके तथा किस दिशा में प्रयास करें जिससे नौकरी प्राप्त हो | इस प्रकार के कुछ तरीके बताए जायेंगे जिससे आपको सरकारी नौकरी पाने हेतु मदद प्राप्त होगी | सरकारी नौकरी पाने हेतु मुख्य बातें कुछ इस प्रकार है |

यहाँ पर नौकरी पाने के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और भी भारत में योग्य व्यक्ति है जिनकी सरकारी नौकरी पाने कि यह चाह अधूरी रह जाती है | कुछ तरीको के द्वारा  सरकारी नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते है –

नौकरी हेतु सेक्टर का चयन है जरूरी

यदि हमने सरकारी नौकरी पाने का लक्ष्य बना ही लिया है तो उसके लिए पहले हमें नौकरी हेतु सेक्टर चुनना होगा , कि किस सेक्टर में जाना हमारे लिए उचित होगा? किस विभाग में हम अपना शत प्रतिशत दे सकेंगे? इन सब बातों को ध्यान में रखकर हमें नौकरी हेतु सेक्टर अपने भविष्य को देखते हुए चुनना चाहिए | इस तरह कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के पूर्व यदि हम सेक्टर का चयन करने में कामयाब होते है तो हमारे द्वारा किया गया प्रयास तथा मेहनत सही दिशा में होती है | इसलिए सरकारी नौकरी पाने हेतु सेक्टर का चयन महत्वपूर्ण है |

अपनी क्षमता की पहचान:

जो व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करता है उसे स्वयं कि पहचान और खुद पर भरोसा होना आवश्यक है कि वह जिस पोस्ट के लिए फार्म भर रहा है वो उसके लिए पूर्ण रूप से उस पद के लायक है | आप सरकारी नौकरी का विभाग अपने मन का ही चुने जिसमे आपकी दिलचस्पी हो जैसे –  फिल्म 3 इडियट्स में दिखया गया है |

अपने खुद के कौशल, बुनियादी ज्ञान और ताकत पर ध्यान दें-

किसी भी चीज में सफलता प्राप्ति के लिए पहले स्वयं पर विश्वास होना अति आवश्यक है | इसलिए अपने विवकानुसार अपना कौशल , बुद्धि और ताकत का परीक्षण जहाँ आवश्यकता हो वहां दे |

मोटिवेशन तथा आत्मविश्वास है जरूरी

जब भी हम किसी बड़े कार्य के लिए वीणा उठाते है उसके लिए हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए , और जब बात आ जाये सरकारी नौकरी पाने की तो वह बिना आत्मविश्वास के प्राप्त ही नहीं हो सकती है | इसलिए अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी कभी भी न होने दें |

आत्मविश्वास का एक प्रमुख पहलू है मोटिवेशन | मोटिवेशन के द्वारा आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सकता है यदि हम समय समय पर मोटीवेट होते रहें तो हमारे अंदर आत्मविश्वास कभी भी कम नहीं हो पाएगा | मोटीवेट होने के लिए सबसे सुविधाजनक तरीका है बुक्स के माध्यम से , परिवार की मदद से या फिर जिसे आप पथ प्रदर्शक मानते हो | इस तरह से हम मोटीवेट होकर आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद पा सकते है |

अपना होमवर्क करे –

कोई भी काम हो यदि घर के लिए करने के लिए दिया जाता हो तो उसे अवश्य ही करना चाहिए | यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा कि आप तैयारी कर रहे है तो  ट्यूशन या प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए जो होम वर्क दिया जाये उसे अवश्य करें |

अच्छी रणनीति है जरूरी

किसी भी कार्य को हम तभी सफल बना सकते है जब उसके लिए हमारी एक अच्छी रणनीति होती है | यदि हमारी रणनीति अच्छी है तो हम सरकारी नौकरी भी रणनीति का प्रयोग करके पाने में कामयाब हो सकते है | परीक्षा सम्बन्धी रणनीति बनाते है कि किस प्रकार से परीक्षा हेतु तैयारी करेंगे ? यदि नौकरी डिफेन्स से रिलेटेड है तो परीक्षा की तैयारी के साथ साथ शारीरिक तैयारी करने की रणनीति यदि हम पहले से बना लेते है तो हम सरकारी नौकरी जरूर प्राप्त करने में सफल होंगे |

रिसर्च-

सरकारी नौकरी प्राप्ति के लिए इंटरनेट का प्रयोग भी अति आवश्यक होता है जिसके माध्यम से हम सरकारी नौकरी की जानकारी तथा अन्य विषय सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसलिए इंटरनेट का प्रयोग करके अपनी समस्या को दूर कर सकते है | इसलिए सरकारी नौकरी के लिए रिसर्च करना भी जरूरी होता है |

कैसे करे तैयारी –

यदि सफलता एक बार में नही मिलती है तो परेशान न हो , उसके बाद और अच्छी तैयारी करे | पहली बार असफलता के कारणों पर ध्यान दे कि असफलता के कारण क्या थे उन कारणों पर और अधिक फोकस करे | पहली असफलता का कारण लेकर अफ़सोस न लेकर बैठे यह सोचे कि अगली बार और अधिक मेहनत कि आवश्यकता है | अगर आपको लगता है कि आप स्वयं से तैयारी नही कर पा रहे है तो कोचिंग लेने में कोई बुराई नही है |

” इच्छा शक्ति वालों की सदैव जीत  होती है , और  यदि आपके पास ये चीज़ है तो आपको सरकारी नौकरी पाने के किसी और उपाय की कोई आवश्यकता ही नहीं है | “आप अपने विचार हमसे साझा भी कर सकते हैं और अगर आपके भी मन में भी कोई सवाल करियर सम्बन्धी है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछिये, आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें इंतज़ार रहेगा  | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये Sarkari Naukri Kaise Mile की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like

Your email address will not be published.

3 Comments
  1. Abhishek Kumar Yadav says

    Hight Kam hone ke katad mai army me nahi ja pa raha hu

    1. Abhishek Kumar Yadav says

      Army me Jane ke liye hight kitni honi chaiye

      1. Sandeep Kumar says

        qualification 10+2 and height 170 cm

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!