Sahaj Jan Seva Kendra: सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोले, आइए जाने

Sahaj Jan Seva Kendra: इस पोस्ट में हम आपको Sahaj Jan Seva Kendra: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

सहज जन सेवा केंद्र

MP सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं में लोगों का आवेदन करने के लिए Sahaj Jan Seva Kendra आपको सुविधा प्रदान करता है! आप सहज जन सेवा केंद्र से PAN Card, Aadhaar Card, Residence Certificate, Income Certificate, Caste Certificate आदि बनवाने की सुविधा प्राप्त कर सकते है! इन केन्द्रों को शहर, कस्बे या गाँव के व्यक्ति खोल सकते है! आपको MP में Sahaj Jan Seva Kendra लेने के लिए आवेदन करना होगा! सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप घर बैठे प्रतिदिन 100 से लेकर 1000 रूपये तक कमा सकते है! आपको इस केंद्र में 100 से 200 सर्विसेज मिल जाती है!

सहज जन सेवा लिमिटेड

Sahaj Jan Sewa Limited भारत सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली एक संस्था है! इस संस्था के माध्यम से सभी आवेदन उपलब्ध कराये जाते है! अगर आपके गाँव या शहर आप-पास किसी प्रकार के Sahaj Jan Seva Kendra नहीं है! तब आप सहज जन सेवा केंद्र खोलकर रोजगार प्राप्त कर सकते है!

सहज जन सेवा केंद्र द्वारा दी जाने वाली सेवा

5 तरह की सर्विसेज Sahaj Jan Seva Kendra द्वारा दी जाती है!

  • Sahaj Government Service
  • Sahaj Mitra Security Survey
  • And Sahaj Mitra Banking Service
  • Sahaj Mitra Education Service
  • Sahaj Mitra Pay Service

सहज जन सेवा केंद्र के लिए पात्रता

  • Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए!
  • साथ ही आवेदक को Hindi और English भाषाओँ का अच्छा ज्ञान होना चाहिए!
  • इस केंद्र को खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए!
  • और उसके साथ Internet Connection और इनवर्टर होना चाहिए!
  • आवेदक के पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए!
  • Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए आपके पास एक शॉप (दुकान) होनी जरूरी है!

एमपी सहज जन सेवा केंद्र के लाभ

  • सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं जैसे Application for Aadhaar Card, Application for PAN Card, Application for Ration Card आदि करने की सुविधाएँ प्रदान की जाती है!
  • सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ इस केंद्र के माध्यम से कई और सुविधाएँ जैसेBill Payment, E Learning, Insurance Cover, Banking Services भी प्रदान की जाती है!
  • आप जन सेवा केंद्र खोलकर प्रतिदिन 100 से 1000 रूपये तक की कमाई कर सकते है!
  • आपको सरकारी कामों के लिए आवेदन करने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे!

सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • बैंक पासबुक और रद्द चेक

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

  • बचाए गए आवेदक का पुलिस सत्यापन

  • कंप्यूटर प्रमाण पत्र

  • 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट

सहज बैंकिंग सुविधा

  • बैंक बीसी सेवाएं

  • म्यूचुअल फंड्स

  • आधार कार्ड सक्षम

  • भुगतान प्रणाली

  • ऋण

  • स्वर्ण ऋण

  • आरडी और एफडी

  • नया बैंक लेखा

  • किसी भी बैंक खाते से जमा निकासी

आवेदन कैसे करें

अगर आप बेरोजगार है! और आप सहज जन सेवा केंद्र खोलकर अच्छी-खासी कमाई करना चाहते है! तो आपको सहज जन सेवा केंद्र लेने के लिए आवेदन करना होता है! इस केंद्र को खोलने के लिए Online तथा Offline दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है! अगर आप Offline आवेदन करना चाहते है! तो आपको अपने शहर के Sahaj Jan Seva Kendra के Office में जाना है! और वहां से आप MP Sahaj Jan Seva Kendra लेने के लिए आवेदन कर सकते है! और अगर आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन सहज जन सेवा केंद्र लेने के लिए करना चाहते है! तो आप इस प्रक्रिया को अपनाएं!

  • Home Page पर आपको Registration के Section से New Registration के Option पर Click कर देना है!
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा!
  • इस Form में आपको ”Entity Type”, ”SM Category” और ”Scheme Opted For” का चयन करके आपको ”Continue” के बटन पर Click कर देना है!
  • आपके सामने इसके बाद Form प्रदर्शित हो जाएगा!
  • फिर इसके बाद आपको Form में पूछी जानकारी का विवरण दर्ज करके और सभी Documents को Upload करके ” Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • इस प्रकार आपका Sahaj Jan Seva Kendra के अंतर्गत आवेदन सफल हो जाएगा!

एमपी सहज जन सेवा केंद्र पंजीकरण स्थिति कैसे चेक करें

  • आपको सबसे पहले Jan Seva Kendra की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आपको Registration के Section से Know Registration Status के Option पर Click कर देना है! इसके बाद आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा!
  • आपको इस Form में Application Id दर्ज करके आपको Submit के बटन पर Click कर देना है!
  • अब इसके बाद आपके सामने Registration का Status दिख जाएगा!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन का स्टेटस देख सकते है!

एमपी सहज पोर्टल लॉगिन कैसे करें

  • आपको सबसे पहले Jan Seva Kendra की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आपको Username और Password को दर्ज करके Login के Option पर Click कर देना है!
  • फिर इसके बाद आप Website में Login हो जायेंगे!
  • अगर आप पहली बार Login करते है! तो अपनी Banking की जानकारी और GST Number भी दर्ज करना होगा! अगर आपके पास यह दोनों जानकारी मौजूद है!
  • तो आप इसे दर्ज कर दें! अन्यथा आप इसे छोड़कर आगे बढ़ सकते है!
  • Login करने के बाद आपको Portal पर उपलब्ध सारी जानकारी दिख जाएगी!
  • इसके बाद अब आप किसी भी उपलब्ध सेवा का लाभ उठा सकते है!

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!