राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 || ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || पूरी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022

जिन परिवारों में एकमात्र संतान है यो दो संताने है या दोनों ही लड़कियाँ है या तीन लड़कियाँ हैं जिसमें से दो जुड़वाँ हैं तो इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है। इस लेख में आप राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 क्या है? , एकल पुत्री स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि, एकल द्वि पुत्री पुरस्कार योजना, एकल द्विपुत्री योजना 2022, आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ निचे दी गयी है।

Rajasthan One Daughter Two Daughter Scheme Registration Started. Last Date: May, 2022 (Tentative). यदि आप भी एकल द्वि पुत्री योजना स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीच दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़ें। Rajasthan ekputri dwiputri Yojana Application Form PDF and Cut off Marks available below on this web page.

एकल द्विपुत्री योजना राजस्थान पात्रता 2022 

राजस्थान राज्य के बोर्ड के परीक्षा परिणाम वर्ष 2021-22* की राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off Marks या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली एकल / द्विपुत्री छात्राओं

परीक्षा राज्य स्तरीय पर निर्धारित Cut Off Marks
माध्यमिक परीक्षा 583
माध्यमिक (व्यावसायिक) 585
उच्च माध्यमिक परीक्षा (a) विज्ञान – 489 (b) वाणिज्य- 477 (c) कला – 484
उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) परीक्षा (a) विज्ञान कोई नहीं (b)वाणिज्य- 455 (c) कला- 475
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 455
प्रवेशिका परीक्षा 539

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि

राज्य सरकार द्वारा एकल द्वि पुत्री योजना स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि को दो भागों में बांटा हुआ हुआ है एक राज्य स्तरीय और दूसरा जिला स्तरीय जिसका विवरण इस प्रकार है:

  • राज्य स्तरीय: माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 31000 /- रूपये और उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के विजेताओं को 51000/- रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे|
  • जिला स्तरीय: माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित कट ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 11000 /- रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे|

जो छात्राएं पुरस्कार हेतु पात्र है वो आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते या हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से प्राप्त कर सकते है| इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ वांछित दस्तावेजों को सलंग्न कर छात्रा ने जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा पास की है, उस संस्था के प्रिंसिपल से अग्रेषित करवाने के बाद निर्धारित तिथि तक या उससे पहले रजिस्टर्ड डाक द्वारा सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा|

राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 महत्वपूर्ण दस्तावेज़

एकल द्विपुत्री योजना के लिए आवेदन हेतु आपको निचे दिए गए सभी जरुरी दस्तावेजों को सलंग्न करना होगा:-

  • एप्लीकेशन फॉर्म (आवेदन पत्र मूल – परिशिष्ट – 1)।
  • 50/- रूपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित माता – पिता का संतान सम्बन्धी मूल शपथ-पत्र (परिशिष्ट – 2)।
  • राशन कार्ड (फोटोकॉपी) राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित।
  • प्रिंसिपल / संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र (परिशिष्ट – 3)
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी / Cancelled चेक ।
  • पहचान प्रमाण पत्र या आधार कार्ड सत्यापित फोटोकॉपी ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों की सत्यापित फोटोकॉपी ।

(FAQs) – राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022

प्रश्न: राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 के लिए आवेदन कब तक किए जा सकते है?

उत्तर: इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन मई 2022* तक कर सकते है।  

प्रश्न: एकल द्वि पुत्री योजना 2022 राजस्थान District Wise Cut Off कितनी है ?  

उत्तर: माध्यमिक परीक्षा के लिए Cut Off 583 अंक है। अन्य परीक्षाओं के लिए District Wise Cut Off ऊपर दी गयी है।

प्रश्न: राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 के तहत कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी?

उत्तर: इस योजना के तहत राज्य स्तरीय के लिए 31000/- रूपये और जिला स्तरीय के लिए 11000/- रूपये पुरस्कार राशि के तोर पर दिए जायेंगे| विस्तृत जानकारी ऊपर दी गयी है ।

प्रश्न: राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 के लिए आवेदन फॉर्म कहाँ से प्राप्त करें?

उत्तर: आवेदन फॉर्म आप आधिकारिक वेबसाइट या हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है|

प्रश्न: एकल द्विपुत्री योजना राजस्थान के लिए आवेदन पत्र कहाँ जमा करें?

उत्तर: भरा हुआ आवेदन पत्र और इसके साथ जरुरी दस्तावेज सलंग्न कर आपको डाक द्वारा सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर आवेदन की आखरी तारीख से पहले प्रेषित करना होगा।

 

Releted post

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2022 || ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!