राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022 || ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || पूरी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022 || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022

सामूहिक विवाह करवाने वाली संस्थाओं को प्रोत्साहन के तोर पर राज्य सरकार अनुदान उपलब्ध कराएगी जिसकी जानकारी निचे दी गयी है। इस योजना का लाभ छेत्र केवल राजस्थान होगा। इस योजना को राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान नियम 2018 के स्थान पर लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत विवाह के लिए लड़की कि आयु 18 वर्ष से कम नहीं हो और लड़के कि आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की मुख्य विशेषताएं

योजना का नाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2022
योजना क्रियान्वयन एजेंसी महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान
योजना कि अधिसूचना जारी कि गई 13 जुलाई 2021
लाभार्थी राजस्थान के सभी स्थाई निवासी (विवाह योग्य)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
प्रति जोड़ा अनुदान 18000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in

राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022 पात्रता/ योग्यता शर्ते

यदि आप सामूहिक विवाह योजना राजस्थान का लाभ पाना चाहते है तो निचे दी गई पात्रता शर्तो को पढ़े:

  • वर या वधु में से कोई एक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी हो वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आयु सीमा: लड़के के लिए 21 वर्ष कम से कम और लड़की कि आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ तभी दिया जाएगा जो विवाह मान्य होंगे और नियमानुसार विवाह पंजीकरण करा लिया हो

सामूहिक विवाह योजना राजस्थान के कुछ मुख्य बिंदु

  • सामूहिक विवाह: कम से कम 10 और अधिकतम 500 जोड़ों का विवाह ही इस योजना के अंतर्गत आएगा।
  • सक्षम अधिकारी: जिला कलेक्टर या उनके उपखण्ड अधिकारी या ऐसे अधिकारी से है जो राज्य सरकार द्वारा सामान्य आदेश से अथवा जिला कलेक्टर द्वारा वसिस्त आदेश से सामूहिक विवाहों कि अनुमति हेतु अधिकृत किया जाए।
  • प्राधिकृत अधिकारी: उप निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं, उप निदेशक / सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता अथवा ऐसे अधिकारी से है जिसे जिले राज्य सरकार द्वारा इस योजना कि क्रियान्विति हेतु प्राधिकृत किया गया हो।
  • निदेशालय: इससे अभिप्राय निदेशालय महिला अधिकारिता से है।
  • प्रपत्र: इस योजना के अंतर्गत निर्धारित किये गए प्रपत्र से है।
  • सरकार: इससे अभिप्राय राजस्थान सरकार से है।
  • राज्य: राजस्थान राज्य।
  • संस्था: सामूहिक विवाह आयोजन करने वाली संस्था से है, जो राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करती है।

राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन हेतु आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • संस्था द्वारा सामूहिक विवाह हेतु अनुमति के लिए विवाह कि तिथि से न्यूनतम 15 दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ
  • आवेदन हेतु कुछ जरुरी दस्तवेज जैसे – वर व वधू के आयु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक खाते का विवरण आदि सलंग्न करनी होगी।
  • संस्था द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन कि अनुमति हेतु ऑनलाइन आवेदन में विवाह के जोड़ों कि संख्या में आवेदन कि तिथि से 7 दिन पहले तक परिवर्तन किया जा सकता है, इसके बाद कोई भी बदलाव मान्य नहीं होगा।
  • संस्था द्वारा सभी वधूओं के बैंक खातों का विवरण यदि ऑनलाइन आवेदन के समय दिया गया है तो विवाह उपरांत प्राधिकृत अधिकारी द्वारा विवेक के समय उपस्थित सक्षम आधिकारिक के प्रतिनिधि कि रिपोर्ट के आधार पर वधू के खाते में 10000 रूपये की राशि IFMS के माध्यम से प्रदान की जाएगी। वधू को देय राशि ट्रांसफर करने के बाद संस्था को प्रति जोड़ा 3000 रूपये प्रदान किये जाएंगे।
  • नोट: अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए सामूहिक विवाह अनुमति हेतु ऑनलाइन आवेदक के अतरिक्त राशि जो 5000 रूपये प्रत्येक विवाहित वधू विवाह पंजीकरण के उपरांत देय होगी उसके लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र आयोजक संस्था या वधू द्वारा ऑनलाइन अपलोड करते ही उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FAQs – राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022

प्रश्न: राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत कितना अनुदान दिया जाएंगे?

उत्तर: प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत कुल 18000 रूपये प्रति जोड़े के हिसाब से प्रदान करेगी।

प्रश्न: राजस्थान “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022” के लिए कैसे करें आवेदन?

उत्तर: इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

प्रश्न: सामूहिक विवाह अनुदान योजना राजस्थान की सम्पूर्ण जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?

उत्तर: इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आधिकारिक विज्ञापन या अधिसूचना से प्राप्त कर सकते है। PDF फाइल लिंक ऊपर दिया गया है।

प्रश्न: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना राजस्थान आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं?

उत्तर: यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान के द्वारा क्रियान्वित हैं जिसकी आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार है: www.wcd.rajasthan.gov.in or https://pehchan.raj.nic.in/

प्रश्न: राजस्थान सामूहिक विवाह योजना रजिस्ट्रेशन कहाँ करें?

उत्तर: इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

Releted post

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये राजस्थान सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2022 || ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!