फसल के लिए वर्षा तापमान और मिट्टी-हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको फसल के लिए वर्षा तापमान और मिट्टी-हिंदी में के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग एक या दो प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

फसल के लिए वर्षा तापमान और मिट्टी-हिंदी में


  1. तापमान (temperature) – 20° से 27° से
  2. वर्षा (rainfall)- 150 सेमी. से 200 सेमी. (कम वर्षा के क्षेत्रों में सिंचाई)
  3. मिट्टी (soil) – चिकनी, गहरी चिकनी व चिकनी दोमट

गेहूँ

  1. उत्पादक कटिबंध – शीतोष्ण व उपोष्ण कटिबंध
  2. तापमान – ग्रीष्मकालीन गेहूँ – 20° से 26° से, शीतकालीन गेहूँ – 10° से. से 15° से.
  3. वर्षा – 50 सेमी. से 75 सेमी. (कम वर्षा के क्षेत्रों में सिंचाई)
  4. मिट्टी – दोमट, भारी दोमट, हल्की चिकनी व काली मिट्टी
  5. खाद – नाइट्रोजन, अमोनिया, सल्फेट

मक्का

  1. उत्पादक कटिबंध – उपोष्ण कटिबंध
  2. तापमान –  25° से 30° से
  3. वर्षा – 60 सेमी. से 120 सेमी.
  4. मिट्टी -चिकनी दोमट
  5. खाद – नाइट्रोजन, सल्फेट आदि

रेशेदार फसल

कपास

  1. उत्पादक कटिबंध – उष्ण व शीतोष्ण कटिबंध
  2. तापमान –  20° से 35° से.
  3. वर्षा – 75 सेमी. से 100 सेमी.
  4. मिट्टी – काली व चूना प्रधान मिट्टी, चीका प्रधान दोमट
  5. खाद – नाइट्रोजन, अमोनिया, सल्फेट, फास्फोरस एसिड

जूट

  1. उत्पादक कटिबंध – उष्ण आद्र कटिबंध (मानसूनी प्रदेश)
  2. तापमान – 27° से 37° से.
  3. वर्षा – 125 सेमी. से 250 सेमी.
  4. मिट्टी – कछारी व डेल्टाई काँप मिट्टी

पेय फसल

चाय

  1. उत्पादक कटिबंध – उष्ण आद्र कटिबंध
  2. तापमान – 24° से 30° से.
  3. वर्षा – 125 सेमी. से 250 सेमी.
  4. मिट्टी – ढालू भूमि, हल्की व गहरी बलुई, दोमट मिट्टी जिसमें पोटाश व लौह अंश मिश्रित हो.
  5. खाद – अमोनिया, सल्फेट, फास्फेट, हरी व हड्डी की खाद

कहवा

  1. उत्पादक कटिबंध – उष्ण कटिबंध
  2. तापमान – 15° से 28° से.
  3. वर्षा – 150 सेमी. से 250 सेमी.
  4. मिट्टी – ढालू भूमि, लावायुक्त मिट्टी व लाल मिट्टी

कोको

  1. उत्पादक कटिबंध – उष्ण कटिबंध
  2. तापमान – 24° से.
  3. वर्षा – 150 सेमी. से. 200 सेमी
  4. मिट्टी – नदी घाटियाँ की उपजाऊ मिट्टी व लावायुक्त मिट्टी

औद्योगिक फसल

रबड़

  1. उत्पादक कटिबंध – उष्ण-आद्र कटिबंध
  2. तापमान – 20° से 25° से.
  3. वर्षा – 200सेमी. से 300 सेमी.
  4. मिट्टी – लेटेराइट, दोमट और लावायुक्त मिट्टी

तम्बाकू

  1. उत्पादक कटिबंध – उष्ण व उपोष्ण कटिबंध
  2. तापमान -18° से. 25° से.
  3. वर्षा – 60 सेमी. से 100 सेमी.
  4. मिट्टी – दोमट, खनिज तत्वों से युक्त उपजाऊ मिट्टी
  5. खाद – नाइट्रोजन, पोटाश आदि

गन्ना

  1. उत्पादक कटिबंध – उष्ण-आद्र कटिबंध
  2. तापमान –  20° से. 25 से.
  3. वर्षा – 100 सेमी. से 200 सेमी.
  4. मिट्टी – दोमट, हल्की चिकनी व काली मिट्टी
  5. खाद – अमोनिया, सल्फेट, नाइट्रेट, सुपर फास्फेट आदि

अन्य

चुकंदर

  1. उत्पादक कटिबंध – शीतोष्ण कटिबंध
  2. तापमान (temperature) – 16° से 23° से.
  3. वर्षा (rain) – 70 सेमी. से 100 सेमी.
  4. मिट्टी (soil) – दोमट, चूनायुक्त, भुरभुरी मिट्टी

कैसी लगी आपको फसल के लिए वर्षा तापमान और मिट्टी-हिंदी में के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!