Railway Ticket Big News : रेलवे ने जनरल टिकट वालों को दी बड़ी सुविधा, अब इस एप से भी कटा सकेंगे तुरंत टिकट

Railway Ticket Big News: इस पोस्ट में हम आपको Railway Ticket Big News के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

UTS Mobile App ग्राहकों को टिकट बुकिंग के अलावा और भी कई सर्विस देता है. इस ऐप की मदद से यात्री मंथली पास के साथ साथ प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये ट्रांजैक्शन करना भी आसान है क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई की मदद से टिकट बुकिंग का पेमेंट किया जा सकता है

भारतीय रेलवे ने जनरल डिब्बे या बिना आरक्षण वाले डिब्बे की टिकट बुकिंग में बड़ी राहत दी है. अब जनरल टिकट की बुकिंग रेलवे के यूटीएस ऐप पर भी कटा सकेंगे. यात्री पहले इस ऐप से 5 किलोमीटर की दूरी तक की टिकट बुक कर सकते थे. लेकिन अब इसके दायरे को बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया है. यानी 20 किमी तक का सफर तय करने के लिए आप काउंटर के बजाय ऐप से बुकिंग कर सकते हैं

इस नई सुविधा का लाभ ऐसे लोग उठा सकेंगे जो बिना आरक्षण वाली टिकट पर यात्रा करते हैं. कम दूरी की यात्रा करने वाले भी इस ऐप सर्विस का भरपूर फायदा उठा सकते हैं. ऐसे लोगों को रेलवे के भीड़भाड़ वाले काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठे अपने मोबाइल पर ही जनरल टिकट ली जा सकेगी. इससे रेलवे को भी फायदा होगा क्योंकि काउंटर पर भीड़ प्रबंधन एक बड़ी जिम्मेदारी होती है

UTS Mobile App ग्राहकों को टिकट बुकिंग के अलावा और भी कई सर्विस देता है. इस ऐप की मदद से यात्री मंथली पास के साथ साथ प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये ट्रांजैक्शन करना भी आसान है क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई की मदद से टिकट बुकिंग का पेमेंट किया जा सकता है

आइए जान लेते हैं कि UTS Mobile App से टिकट बुकिंग कैसे कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल पर यूटीएस ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर बुकिंग टिकट मेनू में जाकर नॉर्मल बुकिंग को सेलेक्ट करना होगा. आपको पेपर या पेपरलेस टिकट चाहिए, इसके लिए भी विकल्प को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा. इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट करने के बाद टिकट ऐप पर दिख जाएगी

UTS अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भारतीय रेलवे का आधिकारिक एंड्रॉइड मोबाइल टिकटिंग ऐप है. यह सेवा सत्रह वर्ष से कम आयु के किसी व्यक्ति के लिए उपलब्ध नहीं है. टिकट बुकिंग में समय की बर्बादी रोकने के लिए रेलवे ने इस ऐप को शुरू किया है. इस ऐप में यात्री को स्टेशन से लेकर तारीख और नाम आदि की पूरी जानकारी भरनी होती है. अगर किसी कारण से पेमेंट ट्रांजैक्शन फेल हो जाए, तो 6-7 दिन में उस खाते में पैसे आ जाते हैं जिससे ऑनलाइन बुकिंग की गई थी

Important Link

4.  सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें                                                    Telegram Channel
5.   आधिकारिक वेबसाइट लिंक                                                                                                विजिट करें

कैसी लगी आपको इस पोस्ट में हम आपको Railway Ticket Big News इसकी की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!