Rail Budget 2018: पूरी भारतीय रेल होगी ब्रॉडगेज, 600 स्टेशन बनेंगे हाईटेक

नमस्कार दोस्तों , आज हम चर्चा करेंगे रेल बजट 2018-19 की, इसके लिए आप पूरी पोस्ट को जरुर पड़े |

Rail Budget 2018 India, Railway Budget 2018 (रेलवे बजट २०१८, रेल बजट 2018-19): बजट में आवंटित हुए इस पैसे से 600 रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाया जाएगा। स्टेशन पर वाई फाई और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा स्टेशनों पर एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।

Rail Budget 2018 India LIVE: पिछले साल रेल बजट को आम बजट में ही समाहित कर दिया गया था।

Rail Budget 2018साल 2018-19 में देश की रेल कैसे चलेगी। इसके लिए संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेल बजट पेश कर दिया है। इस बार भी रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया गया। बजट 2018 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पूरी भारतीय रेल ब्रॉडगेज की जाएगी। कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है। रेलवे को 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। इस पैसे का इस्तेमाल रेलवे हाइटेक करने में किया जाएगा। बजट में आवंटित हुए इस पैसे से 600 रेलवे स्टेशनों को हाईटेक बनाया जाएगा। स्टेशन पर वाई फाई और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा स्टेशनों पर एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे। मुंबई लोकल का दायरा बढ़ाया जाएगा। मुंबई में 90 किलोमीटर की पटरी का विस्तार होगा। माल ढुलाई के लिए 12 वैगन भी बनाए जाएंगे। 3,600 नई लाईनें बिछाई जाएंगी।

रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया गया, इसे भी मंत्री अरुण जेटली ने ही पेश किया। बजट 2018 की स्पीच में वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 साल में सरकार सभी क्षेत्रों में 70 लाख नई नौकरियां पैदा करेगी। रेल बजट और आम बजट को पेश करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद पहुंच चुके हैं। इससे पहले अरुण जेटली ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी संसद पहुंच गए हैं। अब वो परंपरा नहीं रही कि रेल बजट अलग से पेश किया जाए और आम बजट अलग पेश किया जाए। इस परंपरा को केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2017 में खत्म कर दिया था। रेल बजट में आवंटन बढ़ने की संभावना है। यह 1.31 लाख करोड़ से बढ़कर 1.46 लाख करोड़ हो सकता है। यह बजट में सुरक्षा, सुविधाएं और इन्फ्रा विस्तार शामिल होगा, जबकि सकल बजटीय सहायता (जीबीएस) भी बढ़कर लगभग 65,000 करोड़ रुपए हो सकती है। यह बीते वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 55,000 करोड़ रुपए थी।

इस वित्त वर्ष के बजट में 11,000 ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए 3,000 करोड़ के बजटीय आवंटन का प्रावधान हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार रेल किराए में इजाफे की कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी और न ही इस रेल बजट में किसी नई ट्रेन की घोषणा की जाएगी। बीते तीन वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में किए गए प्रयासों की झलक आम बजट 2018-19 में देखने को मिल सकती है।

Rail Budget 2018 UPDATES:

इस बार रेल बजट में किराए में कमी नहीं होने की संभावना है। हालांकि रेलवे की इमेज बदलने के लिए कुछ जरूरी बदलाव जैसे सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण के लिए बजट आवंटित किया जा सकता है।

– वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद पहुंच चुके हैं। इस बार रेलवे को 1.46 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित होने की संभावना है। रेल बजट भी वित्त मंत्री अरुण जेटली ही पेश करेंगे। इस बार अरुण जेटली पांचवीं बार बजट पेश करेंगे।

– रेलवे लाइनों को 2022 तक 100 फीसदी विद्युतीकरण के लक्ष्य का आम बजट में जिक्र किया जा सकता है। बिना विद्युतीकरण के वर्तमान मेल-एक्सप्रेस सहित नई हाई स्पीड ट्रेनों को चलाना संभव नहीं है। इससे रेलवे सालाना 10 हजार करोड़ रुपए की बचत भी करेगी और प्रदूषण में कमी आएगी।

– इस बार रेल बजट में नई मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने के बजाए सरकार मौजूदा ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के उपाय करने पर जोर दे सकती है। हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली नई टेक्नोलॉजी की हाई स्पीड ट्रेन सेट 18 को इस साल चलाने की घोषणा कर सकते हैं।

– यह मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। यह रेलवे का भी आखिरी पूर्ण बजट होगा। इस रेल बजट में यात्रियों की सुरक्षा पर खास जोर हो सकता है। इस बार सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बजट स्वीकृत किया जा सकता है।

– रेल बजट को आम बजट के साथ पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री शिव प्रताप शुक्‍ला ने कहा है कि यह ‘एक अच्‍छा बजट होगा। इससे आम जनता को फायदा मिलेगा।

ये भी पड़े-             

केन्द्रीय बजट 2018 -19 Highlight

बैंक खाते  कितने प्रकार के होते हैं 

Repo rate, SLR, Reverse repo rate, CRR, Deflation हिंदी में जानिए

इसे Download करना न भूले 

Lucent’s की Book Download करने के लिए यहाँ  क्लिक करे – Click Here

March 2018 Current Affair Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here

विश्व और भारत का भूगोल Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here

कैसी लगी आपको ये Rail Budget 2018 की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

Join करे SarkariJobGuide.com का FaceBook Page और पाए सबसे पहले Sarkari Job की News, Notes और बहुत कुछ…

 

धन्यवाद——-

 

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!