PM Modi Yojana: अगर आपके भी घर में है लड़कियां, तो सरकार देगी 2 लाख रुपये

PM Modi Yojana: इस पोस्ट में हम आपको PM Modi Yojana: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

Ladli Laxmi Yojana: दुनिया का कोई भी देश आगे क्यों ना बढ़ जाए लेकिन लड़कियों को हमेशा से दिक्क्त होती है. लड़कियों पर सदियों से अत्‍याचार होता आया है लेकिन अब सरकार हर तबके को आगे बढ़ाने की योजनाएं बना रही है. ऐसी एक योजना सरकार लेकर आ रही है जिसके हिसाब से आपकी बेटी को 1 लाख रुपये से भी ज्‍यादा सरकार की तरफ से दिए जाते हैं. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
जानिए कितना पैसा मिलेगा

दरअसल इस स्‍कीम के हिसाब से सरकार आपकी बेटी के नाम से, 5 साल तक 6-6 हजार रुपये किसी जमा करेगी. इस तरह से कुल 30,000 रुपये आपकी बालिका के नाम से जमा करते हैं. इसके बाद जब आपकी बेटी कक्षा 6टी में प्रवेश करती है तो उसके बैंक खाते में 2,000 रुपये जमा किए जाते हैं. ऐसे ही कक्षा 9 वीं में प्रवेश करने के बाद 4,000 रुपये, कक्षा 11 वीं में प्रवेश करने पर 6,000 रुपये और कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपये जमा किए जाते हैं. इसके बाद जब आपकी बालिका की आयु 21 साल हो जाती है, तब उसे 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है. लेकिन अब सरकार ने इस स्‍कीम में राशि को बढ़ा दी है और आखिरी भुगतान भी बढ़ कर आएगा.

आवेदन कैसे करें

आपकी जानकारी के लिए बता दे कोई भी शख्‍स अपनी बेटी के सारे डॉक्युमेंट आंगनवाडी में जमा करा दें है और वहां की कार्यकर्ताओं से संपर्क करे. इसके बाद लोक सेवा केन्द्र, परियोजना कार्यालय या फिर किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन कर सकते है. आपकी एप्लिकेशन स्वीकृति के लिए आप परियोजना कार्यालय में चले जाएगी. वहां पर आपके इस आवेदन की जांच की जाएगी और आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाएगा. अगर एप्लिकेशन की स्वीकृत हो जाती है तो उसके बाद आपकी बेटी के नाम से सरकार 1 लाख 43 हजार रुपये का सर्टिफिकेट दे देगी. आपको जानकर ख़ुशी होगी कि सरकार ने इस योजना में मिलने वाली राशि में वृद्धि की है.

कौन आवेदन कर सकते हैं

इस स्‍कीम का फायदा राज्य की उन बालिकाओं को मिलता है जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के निवासी हैं और वो आयकर दाता भी न हों. यही कारण है कि इस स्‍कीम का नाम लाडली लक्ष्मी योजना है. जो मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाती है.

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!