PCS की तैयारी से सम्बंधित आपके कुछ सवाल और हमारे एक्सपर्ट के जवाब

PCS बनने का सपना आज के युग में बहुत से छात्रों का होता है | परन्तु सफलता कुछ चंद लोगो की ही प्राप्त हो पाती है | यह परीक्षा काफी कठिन परीक्षाओ में से एक है | जिसकी तैयारी करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है | और छात्रों के मन में कई तरह के प्रश्न भी होते है  उन्ही में से कुछ पाठको द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब हमारे एक्सपर्ट द्वारा हम आपके लिए लेकर आये है 

तो आज हमारे एक्सपर्ट आपको बतायेगे कि आपके PCS बनने के लिए क्या चीजे महत्वपूर्ण है आपको क्या करना चाहिए ? आपकी तैयारी कैसी होनी चाहिए |

Important Information

प्रश्न -यूपीसीएस प्रा. परीक्षा  में वैकल्पिक विषय क्या होना चाहिए ? इसके चयन का आधार क्या होता है?

विषय अपनी रूचि के अनुसार चुने . चयन का आधार आपकी रणनीति और आपके आस-पास का माहौल होता है|

प्रश्न – क्या यूपीपीसीएस प्रा. परीक्षा के लिए कोई खास रणनीति अपनाई चाहिए?

पिछली खामियों को दूर करने की रणनीति अपनाये |

Read Also:-IAS की तैयारी से सम्बंधित आपके कुछ सवाल और मेरे जवाब

प्रश्न – यूपीपीसीएस प्रा. परीक्षा  के लिए आपको किन बातों पर विशेष बल देना चाहिए?

जिस टाइप प्रश्न हो, उसी तरह के उत्तर देने का प्रयास किया गया. संतुलित उत्तर देने की तैयारी करे |

प्रश्न –  प्रारंभिक परीक्षा में वैकल्पिक विषय और सामान्य अध्ययन की तैयारी के लिए कौन-कौन सी पुस्तकों और अन्य पाठ्य सामग्रियों का चयन किया जाना चाहिए ?

आप अपने रूचि अनुसार विषय चुने फिर उस विषय के बढ़िया लेखको कि पुस्तकों का चयन करे. इसके अलावा क्रॉनिकल पत्रिका, एनसीआरटी की किताबें, यूनिक गाइड का अध्ययन करे |

प्रश्न – यूपीपीसीएस की परीक्षा के संदर्भ में स्व-अध्ययन के बारे में आप क्या सोचते हैं? इस परीक्षा के लिए सामूहिक परिचर्चा कितनी सहयोगी है? इस पर भी अपनी राय बताइए?

स्व-अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण है. सामूहिक परिचर्चा बहुत उपयोगी है. इससे ज्यादा चीजें स्पष्ट हो जाती हैं |

Read Also:-यू.पी.एस.सी परीक्षा के लिए उपयोगी किताबे

प्रश्न – इच्छुक और समर्पित अभ्यर्थी के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफलता के लिए अधिकतम कितना समय चाहिए?

दो साल |

प्रश्न– प्रारंभिक परीक्षा सम्पूर्ण परीक्षा प्रणाली का कठिनतम/ सरलतम हिस्सा है कैसे? इस पर आपकी क्या राय है?

कठिनतम हिस्सा. कारण परीक्षा में इंट्री पाना महत्व रखता है |

प्रश्न – यूपीपीसीएस परीक्षा की प्रवृत्ति में किए गए बदलाव के बारे में आप क्या सोचते हैं? यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में वैकल्पिक विषय का न होना क्या पूरी चयन प्रक्रिया के लिए बेहतर है?

बेहतर बदलाव किया गया है, अच्छा है |

Read Also:-CSAT परीक्षा क्या है – कैसे करे तैयारी

प्रश्न – प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए क्या सलाह है?

लगे रहें कोई कार्य कठिन नहीं है | पिछले साल के प्रश्न पत्रों को गंभीरता से हल करें. लक्ष्य को हमेशा साथ रखें |

प्रश्न – यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में इन्टरनेट किस तरह ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है?

टापर्स की स्टोरी दें, सूचना तकनीक की जानकारी शामिल की जाए |अच्छे कोचिंग व किताबों की जानकारी शामिल की जाए |

अब आपको इन  प्रश्नो के उत्तरो से PCS की तैयारी में सीख अवश्य ही मिलेगी | यदि आपके मन में अभी भी कोई करियर सम्बन्धी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछिये, आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें इंतज़ार रहेगा  | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!