भारत में स्थित महत्वपूर्ण दर्रे – याद करने की धांसू ट्रिक(भूल के दिखाओ )

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

नमस्कार दोस्तो , उम्मीद है कि आप सभी की Study बहुत ही अच्छी चल रही होगी ! दोस्तो आज की हमारी यह पोस्ट बहुत ही Most Important है , क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको भारत के सभी महत्वपूर्ण दर्रों ( Passes in India ) के बारे में बताने जा रहे है ! दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के दर्रों से संबंधित Question लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही ज्यादा पूंछे जाते हैं , कि कौन सा दर्रा किस राज्य में स्थित है !और हमें ये याद भी रहते है लेकिन अक्सर हम इनमें Confuse रहते हैं कि कौन सा दर्रा किस राज्य में है ! तो इसको याद करने के लिये आज हम आपको एक ट्रिक बताऐंगे ! दोस्तो यकीन मानिये आप एक बार इस ट्रिक को रटकर हमेशा के लिये ये याद रख पाऐगे कि कौन सा दर्रा किस राज्य में हैं ! और इससे संबंधित कोई भी Question आपका किसी भी Exam में गलत नहीं होगा ! तो चलिये दोस्तो शुरु करते हैं !

आज हम चर्चा करेंगे भारत में स्थित महत्वपूर्ण दर्रे – (Passes in India State Wise) GK के कुछ Important question की, जो प्रतियोगी एग्जाम में हमेसा पूछे जाते हैं आप इसे जरुर पड़े और निचे कुछ important नोट्स दी जा रही है जो आपके प्रतियोगी एग्जाम के दृष्टी से बहुत ही helpful होगी आप उसे आसानी से डाउनलोड करके पड़ सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं

भारत में स्थित महत्वपूर्ण दर्रे

पर्वतों के आर-पार विस्तृत सँकरे और प्राकृतिक मार्ग, जिससे होकर पर्वतों को पार किया जा सकता है, दर्रे कहलाते हैं| परिवहन, व्यापार, युद्ध अभियानों और मानवीय प्रवास में इन दर्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है| भारत के अधिकतर दर्रे हिमालय क्षेत्र में पाये जाते हैं|

उत्तर भारत के प्रमुख दर्रे ( Passes of North India ) 

दोस्तो उत्तर भारत के सभी दर्रे मुख्यता हिमालय पर्वत श्रेणी में स्थित हैं ! जो मुख्यता भारत के पांच राज्यों जम्मूकश्मीर , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं ! दोस्तो पहले मैंने प्रत्येक राज्य के लिये अलग अलग ट्रिक बनानें के बारे में सोचा था , लेकिन हर राज्य की अलग अलग ट्रिक को याद रखना थोडा मुश्किल हैं , इसीलिये मैंने सभी दर्रो को याद रखने के लिये एक ही ट्रिक बनाई है ! दोस्तो ये ट्रिक थोडी सी कठिन है और आपको शुरुआत में इसे पढकर थोडा अजीब लगेगा , लेकिन दोस्तो आपको इसे श्लोक की तरह रटना होगा , क्योंकि कुछ पाने के लिये थोडी मेहनत तो करनी ही होती है न 🙂 🙂

तो नीचे की ट्रिक को आप अच्छे से रट लीजिये इसका Expalanation प्रत्येक राज्य के लिये अलग अलग दिया हुआ है !

जम्मू – कश्मीर के प्रमुख दर्रे  

बुका पीर जो बनी जमूरे

Explanation

बु – बुर्जिल दर्रा  ( बुर्जिल दर्रा श्रीनगर से गिलगित को जोडती है ! जो भारत को मध्य एशिया से जोडता है ! )

का – काराकोरम दर्रा ( लद्दाख क्षेत्र में स्थित काराकोरम दर्रा भारत का सबसे ऊँचा दर्रा 5624 मीटर है , यहाँ से चीन को जाने वाली एक सड़क बनाई गयी है ! )

पीर – पीरपंजाल दर्रा 

जो – जोजिला दर्रा ( श्रीनगर से लेह जाने का मार्ग गुजरता है ! )

बनी – बनिहाल दर्रा (बनिहाल दर्रे से जम्मू से श्रीनगर जाने का मार्ग गुजरता है , जवाहर सुरंग इसी में स्थित है ! )

जमूरे  – जम्मू – कश्मीर में स्थित

 हिमाचल प्रदेश  के प्रमुख दर्रे 

शिरोब हिमाचल

Explanation

शि – शिपकी ला दर्रा ( शिमला को तिब्बत से जोडता है ! )

रो – रोहतांग दर्रा

 – बडालाचा दर्रा

हिमाचल – हिमाचल प्रदेश में स्थित

 उत्तराखंड  के प्रमुख दर्रे 

उत्तरी मालिनी

Explanation

उत्तरी – उत्तराखंड में स्थित

मा – माना दर्रा ( माना दर्रे से होकर तीर्थयात्री मानसरोवर झील के दर्शन हेतु जाते हैं ! )

लि – लिपुलेख दर्रा

नी – नीति दर्रा

सिक्किम  के प्रमुख दर्रे 

सी जैन 

Explanation

सी – सिक्किम  में स्थित

जै – जैलेप ला दर्रा

न – नाथू ला दर्रा

 अरुणाचल प्रदेश  के प्रमुख दर्रे 

अरुणा यदिबो

Explanation

अरुणा -अरुणाचल प्रदेश में स्थित

 – यांग्दाप दर्रा ( ब्रम्हपुत्र नदी इसी दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है , यहां से चीन जाने के लिये मार्ग है ! )

दि – दिफ़ू दर्रा ( यह भारत को म्यांमार से जोडता है )

बो – बोमडिला दर्रा  ( यह दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ता है )

Note –

  • तुजु दर्रा – मणिपुर में स्थित है !
  • गोरानघाट दर्रा राज्स्थान की अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित है !
  • खैबर दर्रा पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच स्थित है !
  • आर्य खैबर दर्रे से होकर भारत में आए थे !
 दक्षिण भारत के प्रमुख दर्रे ( Passes of South India ) 

दोस्तो दक्षिण भारत में बस 3 ही दर्रे महत्वपूर्ण हैं जोकि आपको याद रखने हैं ! इसकी ट्रिक हम आपको नीचे दे रहे हैं जो कि क्रमश: ऊपर से नीचे हैं !

थाली में भोजन परोस 

Explanation

थाली – थालघाट ( महाराष्ट्र )

  • मुंबई से नासिक को जोडता है ! ( Trick -मुन्ना ( मुंबई से नासिक ) खाये थाली ( थालघाट ) में )
  • यह पश्चिमी घाट में स्थित है ! NH – 3 इसी से होकर गुजरता है !

भोजन – भोरघाट ( महाराष्ट्र )

  • मुंबई से पुणे को जोडता है ! ( Trick – मुंबई से पूना जाने में भोर ( सुबह ) हो गई )
  • यह पश्चिमी घाट में स्थित है ! NH – 9 इसी से होकर गुजरता है !

परोस – पालघाट ( केरल )

  • कोयंबटूर से कोचीन को जोडता है  ( Trick – कोकोपाल )
  • नीलगिरि की पहाडी में स्थित है !

Image result for Bharat ke pramukh darre ki image
भारत के प्रमुख दर्रे – सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

खैबर दर्रा कहाँ स्थित है— पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच
● आर्य किस दर्रे से होकर भारत में आए थे— खैबर दर्रा
● प्रसिद्ध ‘जवाहर सुरंग’ का नाम किस प्राकृतिक दर्रे को दिया गया है— बनिहाल दर्रा
● पालधार दर्रा किन दो राज्यों को जोड़ता है— केरव व तमिलनाडु
● तुजू दर्रा किन दो राज्यों को जोड़ता है— म्यांमार
● नाथूला दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है— सिक्किम
● बोम-डिला दर्रा किस राज्य में स्थित है— अरुणाचल प्रदेश
● जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है— जम्मू-कश्मीर
● किस दर्रे से होकर तीर्थयात्री मानसरोवर झील के दर्शन हेतु जाते है— माना दर्रा
● जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रे से होकर जाता है— बनिहाल
● कौन-सा दर्रा 2006 में भारत और चीन के व्यापार को बढ़ाने के लिए खोला गया— नाथूला दर्रा
● पीपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है— अरावली
● जैलेप्ला दर्रा किस राज्य में स्थित है— सिक्किम
● पाचाला दर्रा किस राज्य में स्थित है— हिमाचल प्रदेश में
● बुर्जिल दर्रा किस राज्य में स्थिल है— जम्मू-कश्मीर
● नासिकर और मुंबई को कौन-सा दर्रा जोड़ता है— थालघाट
● कोलकाता और मुंबई को कौन-सा दर्रा जोड़ता है— भोरघाट
● थालघाट और भोरघाट दर्रे किस पर्वतमाला में स्थित हैं— पश्चिमी घाट

PDF डाउनलोड करने के लिए पहले नीचे दी गई link पर क्लिक करे और ये password डाले – Sarkarijobguide.com

कैसी लगी आपको ये भारत में स्थित महत्वपूर्ण दर्रे – (Passes in India State Wise) GK   की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

1 Comment
  1. ainul says

    bahut achha h

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!