Online Job, कैसे करें और क्या प्रोसेस होता है आइये जाने ?

दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको Online Job, कैसे करें और क्या प्रोसेस होता है ? पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करा रहे है !  यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी|तो आइये जानते है विस्तार से…

ऑनलाइन जॉब करें 

किसी कंपनी या किसी क्लाइंट का काम आप अपने घर पर इंटरनेट के माध्यम से कर रहे है, उसे Online work या Online job कहते है. ऑनलाइन वर्क या ऑनलाइन जॉब की श्रेणी में सैकड़ों काम आते है. जितने भी इंटरनेट के माध्यम से किये जाते है उन्हें ऑनलाइन जॉब वर्क कहा जाता है.

अब अन्य देशों की तरह, हमारे देश के भी लाखों लोग घर बैठे Online job work कर रहे हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है. अगर आप भी ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. कई फ्रीलांस कंपनियां Online job provide करती हैं, जिसे आप अपने घर पर रहकर कर सकते हैं.

इसके लिए बस आपके पास एक अच्छा Laptop या Computer होना चाहिए और उसके साथ आपके पास एक अच्छा Internet connection भी आवश्यक है, क्योंकि आप Online job केवल इंटरनेट के माध्यम से ही कर सकते हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि Freelance site पर Online job पाने के लिए आप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं भी होंगे तो कोई बात नहीं, इसमें आपसे कोई Certificate मांगने वाला नहीं है. बस आप जो काम करना चाहते है वह काम आप अच्छे से कर ले, इतना ही काफी है.

फ्रीलांस साइट्स पर ज्यादातर काम Expert को मिलता है. अगर आप किसी काम में Expert है, तो आपको भी Freelance site पर काम मिल जाएगा. जब आप काम पूरा कर लेंगे, उसके बाद आपको आपकी मेहनत की कमाई दी जाएगी. फ्रीलांस वेबसाइटो पर कई तरह के काम किये जाते है, जैसे-

Graphics & Design
Digital Marketing
Writing & Translation
Video & Animation
Music & Audio
Programming & Tech

इसके अलावा भी आप कई तरह के काम फ्रीलांस वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते है और उन्हें पूरा करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

 2020-21 में ऑनलाइन जॉब कैसे पाए?

ऑनलाइन जॉब या ऑनलाइन वर्क करके पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर कई Freelance sites, Freelance blog और Online job provider sites मौजूद है, जिन पर काम करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है.

आज हम इस लेख में Online Job कैसे करे? – 2020-21 में ऑनलाइन जॉब कैसे पाए? इसके बारे में जरुरी जानकारी देने जा रहे है. यदि आप ऑनलाइन जॉब पाना चाहते है या इससे जुड़ी जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

ऑनलाइन जॉब पाने के 5 तरीके
फ्रीलांस वेबसाइटस से जॉब पाना
ऑनलाइन कंटेंट राईटिंग जॉब करना
विडियो मेकिंग जॉब करना
ऑनलाइन टीचिंग जॉब करना
एफिलिएटेड मार्केटिंग वर्क करना

फ्रीलांस वेबसाइट्स से ऑनलाइन जॉब कैसे पाए?

हमारे देश के हजारों लोग फ्रीलांस वेबसाइटो पर ऑनलाइन वर्क करके कमाई कर रहे है, आप भी कर सकते है. इंटरनेट पर कई फ्रीलांस वेबसाइट हैं, जैसे-

Upwork.com
Fiverr.com
Truelancer.com
Freelancer.in
Mturk.com
इसके अलावा कई भी फ्रीलांस साइट्स हैं जहाँ से आप ऑनलाइन जॉब पा सकते हैं और अपने समय के मुताबिक पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब वर्क कर सकते है.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि इन फ्रीलांस वेबसाइटों पर लगभग सभी प्रकार के Online jobs available है. उनमें से आप जो भी जॉब अच्छी तरह कर सकते हैं, उसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको उन फ्रीलांस वेबसाइटों पर जाकर अपनी Online job profile बनानी होगी. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लेख पढ़े.

Upwork.com से पैसे कैसे कमाए
Fiverr.com से पैसे कैसे कमाए
Truelancer.com से पैसे कैसे कमाए
Freelancer.in से पैसे कैसे कमाए
Mturk.com से पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन कंटेंट राईटिंग जॉब कैसे पाए?

वर्तमान में, अच्छे Content writers के लिए ढेरो अवसर है. लोग अलग-अलग ब्रांड्स, फ्रीलांस साइट्स, ब्लॉग्स, टेलीविजन चैनल, मैगजीन्स और अखबार जैसे स्थापित माध्यमों के लिए लिख कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, आप भी कर सकते है.

जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि आप यह काम ऑनलाइन कर सकते है. यानी कि आप Content writing work अपने घर पर रहकर कर सकते है. वर्तमान में, जिन्हें लिखने का शौक है या जो अच्छी तरह Content writing कर सकते है, उनके लिए Online job के ढेरो अवसर उपलब्ध है.

इसके अलावा, अपना खुद का ब्लॉग बनाकर, उसमें रोजाना लेख लिखकर, उस ब्लॉग से अच्छी कमाई की जा सकती है. वर्तमान में, हमारे देश के लाखों लोग ब्लॉगिंग से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, आप भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

 विडियो मेकिंग जॉब कैसे करे?

अगर आप विडियो बनाने के शौकीन है तो आप किसी YouTube Channel के लिए विडियो बनाकर उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है. या फिर अपनी खुद की YouTube Channel बनाकर उसमे अच्छे अच्छे विडियो अपलोड करके, उसके बाद उस चैनल को मोनेटाइज करके, उससे हजारो लाखो रुपये की कमाई कर सकते है.

वर्तमान में, हमारे देश के लाखो लोगों ने YouTube Channel बना रखा है और वो उससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है, आप भी कर सकते है. YouTube Channel कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

इसके अलावा आप शार्ट विडियो बना कर, उन्हें TikTok पर अपलोड करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है. TikTok से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

 ऑनलाइन टीचिंग जॉब कैसे करे?

अगर आप Teaching में इंटरेस्ट रखते है और आपको लगता है आप किसी Subject पर बेहतर रूप से पढ़ा सकते है तो आप Online teaching job या Work करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

वर्तमान में, बहुत से लोग Online teaching work करके अच्छी खासी कमाई कर रहे है, आप भी कर सकते है. यह काम बहुत ज्यादा मुस्किल नहीं है, आप YouTube channel पर Private video बनाकर और उन विडियो के माध्यम से पढ़ाकर भी यह काम कर सकते है.

या फिर अपनी खुद की Teaching website या Blog बनाकर, उसमे Video upload करके भी यह काम कर सकते है. जितने ज्यादा स्टूडेंट्स आपके साथ जुड़ेंगे, आपसे शिक्षा लेंगे, उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी.

 एफिलिएट मार्केटिंग वर्क कैसे करे?

एफिलिएट मार्केटिंग यानी एक ऐसा तरीका, जिसके जरिये किसी कंपनी या संघटन के प्रोडक्ट सेल करके कमीशन प्राप्त करना है. बहुत सी कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है, आप उन कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके, उस कंपनी के प्रोडक्ट अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से सेल करके अच्छी खासी इनकम कर सकते है. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.

ऑनलाइन जॉब पाने के लिए जरुरी जानकारी

यदि आप Online job करना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा Computer होना चाहिए.
आपके पास एक अच्छा और Internet connection होना चाहिए.
इसके अलावा आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए.
आपको Internet surfing का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
आपको English language का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
किसी भी साइट पर अपनी निजी जानकारी सबमिट करने से पहले, यह पता कर लें कि वह साइट सुरक्षित है या नहीं.
अगर आप ऑनलाइन जॉब करना चाहते है तो आपको सही-गलत की समझ होनी बहुत जरुरी है.
यदि कोई जॉब के लिए आपसे Investment के लिए कहे, तो उसे मना कर दें, वह आपके साथ फ्रॉड कर सकता है.

ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

    कैसी लगी आपको ये  Online Job, कैसे करें और क्या प्रोसेस होता है  ? की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!