Online Driving License Apply 2023: अब खुद से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं, ये है पूरा प्रोसेस आइए जाने

Online Driving License Apply: इस पोस्ट में हम आपको Online Driving License Apply: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

Driving License: बनवाने के लिए आपको अब दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. इसके लिए भी ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध है. आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनावाया है, तो बनवा लीजिए. क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगता है. सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन कर लोगों के काम को आसान बना दिया है.

आप दिल्ली में रह रहे हों या फिर किसी और राज्य में आ आसानी से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) की बेवसाइट पर जाना होगा.

ऐसे करें अप्लाई

वेबसाइट के माध्यम से आप 16-18 साल की उम्र तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं. वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन में जाकर Driving License Related Services ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू से Apply For Learner License पर क्लिक करना होगा.

लर्नर लाइसेंस टेस्ट

अगर आप eKYC आधार से करते हैं तो आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं है. आप लर्नर लाइसेंस टेस्ट घर से ही दे सकते हैं. आप लर्नर लाइसेंस टेस्ट घर से ही दे सकते हैं. अगर आप यहां पर non-Aadhaar eKYC सेलेक्ट करते हैं तो आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देना होगा.

फिर आपको Aadhaar Authentication को सिलेक्ट करके अपना आधार नंबर देना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे वेरिफाई करें. ऑनलाइन टेस्ट के लिए आपको लॉगिन डिटेल्स SMS के जरिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा. ऑफलाइन टेस्ट के लिए आपको RTO ऑफिस जाकर टेस्ट देना होगा.

कैसे करें ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई 

सबसे पहले अपनी डिटेल्स भरें.
फिर मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
यदि आवश्यक हो तो फोटो और सिग्नेटर अपलोड करें (केवल कुछ राज्यों के लिए लागू).
डीएल टेस्ट स्लॉट बुकिंग (केवल कुछ राज्यों के लिए लागू).
शुल्क का भुगतान करें.
पेमेंट स्टेटस को वेरिफाई करें.
रसीद प्रिंट करें.

ड्राइविंग टेस्ट 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको MV Act के तहत ड्राइविंग टेस्ट देना होता है. 18 साल से अधिक उम्र होने के बाद ही आप ड्राविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. राजधानी दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट से घर पर ही भेज दिया जाता है. वहीं, कई राज्यों में आप इसे RTO से प्राप्त कर सकते हैं.

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!