Old Pension Scheme: बड़ा अपडेट, सरकारी कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी, हो गई है पुरानी पेंशन बहाल आइए जाने

Old Pension Scheme: इस पोस्ट में हम आपको Old Pension Scheme: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

पेंशन कितना जरुरी होता है ये बात तो हम सब जानते ही है। लेकिन इसी बीच साल 2000 में केंद्र सरकार की अटल बिहार वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने के नियम को खत्म कर दिया था। जैसे ही इस सिस्टम को बंद किया गया वैसे ही देशभर के कर्मचारियों को एक बहुत बड़ा झटका लगा था। इस नियम के बंद होने से बाद से ही कर्मचारियों के संगठन तभी से फिर से पेंशन की बहाली को लेकर मांग कर रहे थे जिनका असर फ़िलहाल कुछ राज्यों में देखने को मिलता हैं। वही कुछ जगह तो पुरानी पेंशन बहाल करने का फैसला भी लिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे अब केंद्रीय कर्मचारी पुरानी पेंशन को लागू करने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसलिए अब माना जा रहा है कि शायद मोदी सरकार पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एक चौंकाने वाला ऐलान कर सकती है। हाँ वो बात अलग है कि इस पर बीजेपी के तरफ से कोई भी आधिकारिक तौर आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन ये बात लगातार मीडिया में आ रहा है। सूत्रों की माने तो साला 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार इस पर विचार कर सकती है।

मान लीजिए अगर पुरानी पेंशन बहाल होती है तो कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग को बंपर फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं इससे पहले संसद के बीते सत्र में वित्र राज्य मंत्री भागवत कराड ने पेंशन बहाली को लेकर अपना रुख साफ भी किया कर दिया है।

पेंशन योजना के बारें मे विस्तार से 

बता दे नई पेंशन योजना को राष्‍ट्रीय पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है। वही इसमें केंद्रीय कर्मचारियों की बेस‍िक सैलरी और महंगाई भत्‍ते का 10 फीसदी ह‍िस्‍सा काटा जाएगा। वैसे ये सब चीज़े एनपीएसशेयर बाजार की चाल पर भी निर्भर करता है। इतना ही नहीं 60 वर्ष की उम्र के बाद से पेंशन पाने के ल‍िए एनपीएस फंड का 40 प्रत‍िशत न‍िवेश करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन ये बात ध्यान रखें कि योजना में र‍िटायरमेंट के बाद पेंशन की कोई गारंटी नहीं है।

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!