NEET 2018 Syllabus – Biology-Physics-Chemistry PDF [Download]

neet 2018 syllabus

NEET 2018 (एनईईटी-नीट) MBBS/BDS – Hindi

NEET 2018 के आवेदन पत्र 6 फरवरी 2018 से प्रारम्भ हो चुकें हैं। NEET 2018 (एनईईटी-नीट) की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की जाएगी | आवेदन पत्र फरवरी 2018 माह मे जारी कर दिए जायेंगे | यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस (MBBS & BDS) कोर्सेज में प्रवेश देने के लिए किया जाता है | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नीट परीक्षा को राष्ट्र के विभिन्न शहरों में आयोजित करता है | नीट परीक्षा के द्वारा छात्र विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट कॉलेजों के मेडिकल तथा डेंटल स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं | वर्ष 2016 से AIPMT परीक्षा के स्थान पर नीट परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है | (MBBS & BDS) कोर्स में प्रवेश नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर होगा | वर्ष 2017 से छात्र नीट परीक्षा में मात्र तीन बार उत्तीर्ण हो सकते हैं | इस लेख के माध्यम से छात्र NEET 2018 (एन. ई. ई. टी.) परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

छात्रों को सूचित किया जाता है की NEET 2018 के आवेदन पत्र 6 फरवरी 2018 से प्रारम्भ हो चुकें हैं

NEET (नीट) महत्वपूर्ण तिथियाँ

छात्र यहाँ पर NEET की इम्पोर्टेन्ट तिथियाँ (Dates) देख सकते हैं:

प्रसंग तिथियाँ
आवेदन पत्र आरम्भ 8 फरवरी 2018 (प्रारम्भ)
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि मार्च 2018
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि मार्च 2018
प्रवेश पत्र आवंटन अप्रैल 2018
परीक्षा तिथि 6 मई 2018
परीक्षाफल की घोषणा जून 2018
काउंसलिंग आरम्भ (पहली) 12 जून से 24 जून 2018
LINK Here: NEET Syllabus 2018 Download PDF File
नीट 2018 आवेदन पत्र
नीट आवेदन पत्र (NEET 2018 Application Form) को भरने की प्रक्रिया नीचे दी हुई है:
  • छात्र आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम द्वारा भर सकते हैं |
  • आवेदन पत्र में जरूरी विवरण भरें जैसे व्यक्तिगत, संपर्क, अधिवास, योग्यता आदि |
  • छात्र अपनी फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर की स्कैन्ड कॉपी आवेदन पत्र में अपलोड करें |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा करें |
  • आवेदन शुल्क भुगतान के बाद छात्र, आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी अवश्य रखें |
आवेदन शुल्क:
  • सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्रों को 1400/- रु. का भुगतान करना होगा |
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग छात्रों को 750/- रु. आवेदन शुल्क देना होगा |
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं इ-वॉलेट द्वारा कर सकते हैं |
आवेदन करने के लिए पात्रता

आवेदन करने के से पूर्व छात्र अपने पात्रता (Eligibility Criteria) जरुर देखें:

  • राष्ट्रीयता: भारतीय तथा ओसीआई (भारत के विदेशी नागरिक) इस परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं |
  • आधार कार्ड: आधार कार्ड सभी भारतीय छात्रों के लिए जरूरी है (असम, जम्मू कश्मीर तथा मेघालय राज्य के अलावा) |
  • आयु सीमा: न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है 31 दिसंबर 2018 तक तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष हैं | आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है |
  • प्रयास सीमा: छात्र इस परीक्षा में नौ बार भाग ले सकते हैं | जो छात्र आरक्षित श्रेणी से संबंधित है वो यह परीक्षा चौदह बार दे सकते हैं
  • शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 12 वीं या समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/ बायो-टेक्नोलॉजी विषयों के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है |
  • प्रतिशत मानदंड: छात्रों को 12 वीं या समकक्ष परीक्षा के PCB विषयों में न्यूनतम 50% अंक (सामान्य छात्र ), 45% अंक (सामान्य श्रेणी के विकलांग छात्र) तथा 40% अंक (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र) प्राप्त करना जरूरी है |
परीक्षा का प्रारूप (NEET Exam Pattern)

नीट 2018 की परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार से है:

  • प्रश्नों की संख्या: इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न आयेंगे |
  • परीक्षा मोड: यह परीक्षा का आयोजन पेन तथा पेपर माध्यम से कराया जाएगा |
  • प्रश्नों का प्रकार: इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आयेंगे |
  • विषय: भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान/बायो-टेक्नोलॉजी विषयों से प्रश्न आएंगे |
  • परीक्षा अवधि: इस परीक्षा के लिए छात्रों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा |
  • भाषा: यह परीक्षा अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, उरिया, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओ में होगी|
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएँगे |
  • नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा |
अनुभाग प्रश्नों की संख्या अंक
रसायन विज्ञान 45 180
भौतिक विज्ञान 45 180
वनस्पति विज्ञान 45 180
प्राणि विज्ञान 45 180
कुल 180 720

नीट पाठ्यक्रम (NEET Syllabus)

नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) के द्वारा निर्धारित किया जाएगा | पाठ्यक्रम का निर्धारण विभिन्न राज्यों के पाठ्यक्रम तथा CBSE, NCERT & COBSE पाठ्यक्रम की समीक्षा के बाद किया जाएगा | पाठ्यक्रम में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणि विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान विषय समिल्लित होंगें |

परीक्षा की तैयारी
  • सबसे पहले छात्र, नीट परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
  • अपनी दिनचर्या के अनुसार परीक्षा की तैयारी के लिए एक उचित समय निर्धारित करें |
  • परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तकों तथा अध्ययन सामग्री का प्रयोग करें |
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैंपल पेपर को भी हल करें |
  • परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का ख्याल रखें तथा परीक्षा को लेकर तनाव आदि ना रखें |
नीट प्रवेश पत्र 2018 (NEET Admit Card 2018)

सफलतापूर्वक पंजीकृत छात्र नीट परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त कर सकते हैं | प्रवेश पत्र अप्रैल माह के पहले सप्ताह से मिलने आरम्भ होंगे | किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र पोस्ट के माध्यम से नहीं दिए जाएँगे | प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा स्थल, परीक्षा तिथि एवं समय आदि लिखा हुआ होगा | छात्रों को सूचित किया जाता है की परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा |

नीट उत्तर कुंजी 2018 (NEET Answer Key 2018)

उत्तर कुंजी परीक्षा होने के एक सप्ताह तक जारी की जाएगी | नीट उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट के द्वारा जारी की जाएगी | छात्रों को एक अवसर प्रदान किया जाएगा उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटी को सही करने के लिए | छात्रों को उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटी के निवारण के लिए 1000 रु. प्रति त्रुटी भुगतान करना होगा |

नीट परीक्षा फल 2018 (NEET Result 2018)

नीट परीक्षा फल को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जारी किया जाएगा | छात्र अपना परीक्षा फल अपना अनुक्रमांक संख्या तथा अन्य जानकारी वेबसाइट में डाल कर देख सकते हैं | छात्रों को सलाह दी जाती है की अपने परीक्षा फल की फोटोकॉपी करके अपने पास सुरक्षित रखें | प्रवेश प्रक्रिया के लिए एक मेरिट सूचि बनायी जाएगी जिसके आधार पर छात्रों को प्रवेश प्राप्त होगा |

नीट काउंसलिंग 2018 (NEET Counselling 2018)

छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में मेरिट सूचि के आधार पर भाग ले सकते हैं | मेरिट सूचि नीट परीक्षा में प्राप्त किये हुए अंको के आधार पर बनायी जाएगी | 15% (All India) सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) के द्वारा आयोजित करायी जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को अपनी रैंक के अनुसार प्रवेश के लिए कॉलेजों के विकल्प भरने होंगे | सीटो का आवंटन, छात्रों के द्वारा भरे हुए विकल्पों, रैंक तथा कॉलेजों में उपस्थित सीटो के आधार पर होगा |

नवीनतम समाचार के अनुसार, छात्र एनईईटी (नीट) परीक्षा 9 प्रयासों मे दे सकते हैं | जबकि आरक्षित श्रेणी से संबंधित छात्र  एनईईटी परीक्षा 14 प्रयासों मे दे सकते हैं |
NEET 2018 Syllabus – Biology/Physics/Chemistry Free PDF [Download]

You can have Free PDF Download for NEET 2018 syllabus. The portion will be shared on official website and we have also shared all possible information about it. The syllabus for NEET for decided and made as per the guidance of CBSE and Medical Council of India. We have provided you wit the PDF file of Physics, Chemistry, Biology for NEET 2018 prescribed by MCI. Considering total subjects in the syllabus, it contains 4 subjects.

CBSE known as Central Board of Secondary Education is responsible for organizing the national level entrance exam known as NEET. Well, if you don’t know NEET is elaborated as National Eligibility Cum Entrance Test.

Here are the following details about the following marks are particular subject has:-
Name of the Examination National Eligibility Entrance Test (NEET) 2018
Syllabus issued by Medical Council of India on review of syllabus by CBSE, NCERT, COBSE, state boards
Official syllabus published by CBSE
Chemistry 45 questions from NEET Syllabus 2018
Physics 45 questions from NEET Syllabus 2018
Biology 90 questions from NEET Syllabus 2018
LINK Here: NEET Syllabus 2018 Download PDF File
NEET 2018  Syllabus For Biology

For 12th Class: Biology and Human Welfare, Biotechnology and Its Applications, Ecology, and Environment, Reproduction, Genetics, and Evolution.

For 10th Class: Diversity in Living World, Human Physiology, Plant Physiology, Cell Structure and Function, Structural Organisation in Animals and Plants.

NEET 2018 Syllabus For Physics

For 12th Class: Magnetic Effects of Current and Magnetism, Dual Nature of Matter and Radiation, Alternating Currents, Electronic Devices, Electrostatics, Atoms and Nuclei, Current Electricity, Optics, Electromagnetic Induction, Electromagnetic Waves.

For 10th Class: Physical world and measurement, Particles and Rigid Body, Kinetic Theory, Laws of Motion, Gravitation, Kinematics, Thermodynamics, Oscillation & Waves, Properties of Bulk Matter, Behaviour of Perfect Gas.

NEET 2018  Syllabus For Chemistry

Class XI: Thermodynamics, Hydrogen, States of Matter: Gases and LiquidsHydrocarbons, Classification of Elements and Periodicity in Properties,  Chemical Bonding and Molecular Structure, Some p-Block Elements, Redox Reactions, s-Block Element, Equilibrium, Chemistry, Environmental Chemistry, Structure of Atom, Organic Chemistry-Some Basic Principles.

Download NEET 2018 Syllabus PDF File

Here we have shared you the link from where you can download NEET Syllabus for 2018. Well, this is not officially announced. Keep visiting again for official one. We don’t claim any official announcement regarding this. Keep visiting this we update it.

LINK Here: NEET Syllabus 2018 Download PDF File
अगर छात्र NEET 2018 (एन. ई. ई. टी.) से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

 

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!