Most Important Government Scheme: 2015 बर्ष से अब तक शुरु की गई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाऐं, आइए जाने

Most Important Government Scheme: इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश Most Important Government Scheme: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स चाहिए या कोई भी सीलेबस या कोई भी जानकारी या पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे उस टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है
प्रधानमंत्री किसान मान धान योजना
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 Sep. 2019 को रांची ( झारखंड ) में इस योजना का शुभारंभ किया !
- इस योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु होनें पर न्यूनतम रुपया 3000 प्रतिमाह पेंशन उपलब्ध कराई जायेगी !
- इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक की आयु वर्ग बाले किसानों को ही शामिल किया जायेगा , जिनके पास 2 हेयक्टर तक ही खेती की जमीन है !
- इस योजना का लाभ लेने के लिये कम से कम 20 साल और अधिकतम 42 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा !
- इस योजना से 5 करोड लघु और सीमांत किसानों का जीवन सुरक्षित होगा !
- इस योजना का कुल बजट 10 हजार करोड रुपये का है !
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- इस योजना की शुरूआत 5 मार्च, 2019 को नरेन्द्र मोदी द्वारा वस्ब्रल (गुजरात) से की गई।
- इस योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वृद्धावस्था के दौरान 3000 रूपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। यदि पेंशन प्राप्ति के दौरा अभिदाता की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी को मिलने वाली पेंशन की 50 प्रतिशत राशि फैमिली पेंशन के रूप में लाभार्थी के जीवनसाथी को मिलेगी।
- इस योजना के पात्र 18-40 वर्ष आयु समूह के घर के काम करने वाले श्रमिक, स्ट्रीट वेण्डर, मिड डे मिल श्रमिक, ईंट भट्टा मजदूर, सिर पर बोझा ढोने वाले श्रमिक, कचरा उठाने वाले, निर्माण मजदूर, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, हथकरघा मजदूर, आदि ऐसे श्रमिक होंगे जिनकी मासिक आय 15000 रूपये या उससे कम है।
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य
- सौभाग्य योजना की शुरूआत 25 सितम्बर, 2017 को की गई।
- इस योजना का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ है।
- इस योजना के तहत 31 मार्च, 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत सिर्फ 500 रूपये के भुगतान पर अन्य घरों को भी विद्युत कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत
- इस योजना की शुरूआत 23 सितम्बर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखंड की राजधानी राँची से की गई।
- इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अंतर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस योजना से 10.74 करोड़ बीपीएल धारकों को फायदा होगा।
- इस योजना में 1350 तरह की बीमारी जिसमें जाँच, सर्जरी, मेडिसिन शामिल है।
दीक्षा पोर्टल
- दीक्षा पोर्टल की शुरूआत 5 सितम्बर, 2017 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था।
- यह पोर्टल (diksha.gov.in) शिक्षक को ट्रेनिंग देने और सशक्त बनाने में सहायक है।
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना
- इस योजना की शुरूआत 1 जनवरी, 2017 को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित एवं 1 अप्रैल, 2017 को भारतीय जीवन निगम (LIC) द्वारा शुरू की गई।
- इस योजना का उद्देश्य 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को गारंटी न्यूनतम ब्याज दर देना है।
- यह गारंटीकृत ब्याज दर 10 वर्षों के लिए 8% होगी।
दीनदयाल उपाध्याय ‘स्पर्श‘ योजना
- स्पर्श (SPARSH – Scholarship for Promition of Aptitute and Research in Stamps as a Hobby) योजना की शुरूआत 3 नवम्बर, 2017 को स्कूली बच्चों (6ठी से 9वीं क्लास) की डाक टिकट संग्रह में रूची बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ की गई एक छात्रवृत्ति योजना है।
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा(6 से 9 तक) में से 10 छात्रों अर्थात् अधिकतम 40 छात्रों को कुल 6000 रूपया प्रति वर्ष अर्थात् 500 रूपया प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- योजना की शुरूआत 21 जुलाई, 2017 को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने की।
- 60 या उससे अधिक आयु वर्ग के लिए यह एक पेंशन योजना है।
- इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरि कों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों हेतु 8 प्रतिशत की गारंटीशुदा रिटर्न मिलेगा।
नमामि गंगे योजना
- नमामि गंगे योजना की शुरूआत गंगा नदी के संरक्षण एवं शुद्धि के लिए 10 जुलाई, 2014 को की गई थी।
- इस योजना की देख-रेख जल संसाधन मंत्री उमा भारती करती है।
- इस योजना को 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
- इस योजना के तहत अगले 5 वर्ष के लिए 2037 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरूआत 28 अगस्त, 2014 को की गई।
- इस योजना का नारा है : मेरा खाता, भाग्य विधाता
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य वंचित वर्गों तक बैंक खाता, ऋण, बीमा, पेंशन की पहुंच सुनिश्चित करना एवं वित्तीय समावेशन है।
- 10 साल की आयु वर्ग से अधिक का कोई भी व्यक्ति शून्य बैलेंस के साथ इस योजना के तहत एक बैंक खाता खोल सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत 1 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा 30000 रूपये का जीवन बीमा का प्रावधान है।
- 17 जनवरी, 2018 तक इस योजना के अंतर्गत 30.97 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं जिनमें 73689.72 करोड़ रूपये की धनराशि जमा है।
मेक इन इंडिया
- मेक इन इंडिया की शुरूआत 25 सितंबर, 2014 को की गई थी।
- इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बहु-राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों को भारत में अपने उत्पादों के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना तथा अर्थव्यवस्था के 25 क्षेत्रों में रोजगार सृजन एवं कौशल वृद्धि पर ध्यान केन्द्रित करना है।
- इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य चालू वर्ष 2020 तक GDP में विनिर्माण क्षेत्र के हिस्सेदारी को 16% से बढ़ाकर 25% करना है।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना 25 सितम्बर, 2014 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 98वें जन्म तिथि पर शुरू की गई थी।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवासित युवाओं की समावेशी विकास को हासिल करने के लिए कौशल और उत्पादक क्षमता को विकसित करना है।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य तीन सालों में 15 से 35 वर्ष की उम्र के अंतर्गत आने वाले 10 लाख ग्रामीण युवाओं को रोजगार वितरण करना है।
- इस योजना के लिए 1500 करोड़ रूपये का प्रारंभिक फंड आवंटित किया गया था।
स्वच्छ भारत अभियान
- स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत 2 अक्टूबर, 2014 को की गई थी।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य 2 अक्टूबर, 2019 तक संपूर्ण भारत को स्वच्छ बनाना है।
- इस योजना का नारा है – एक कदम स्वच्छता की ओर
- स्वच्छ भारत मिशन को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
सांसद आदर्श ग्राम योजना
- सांसद आदर्श ग्राम योजना 11 अक्टूबर, 2014 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर शुरू की गई एक योजना है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाँव के सामाजिक, सांस्कृतिक और बुनियादी ढ़ाचें के विकास के आदर्श गाँवों में नामित मॉडल गाँवों का विकास है।
- इस योजना का लक्ष्य प्रत्येक सांसद द्वारा वर्ष 2019 तक तीन गाँव तथा वर्ष 2024 तक कुल 8 गाँवों को गोद लेकर विकसित करना है।
मिशन इंद्रधनुष अभियान
- मिशन इन्द्रधनुष अभियान को भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी बच्चों को टीकाकरण के अंतर्गत लाने के लिए सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर, 2014 को प्रारंभ किया था।
- इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाला इस अभियान का उद्देश्य 2020 तक संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
- इस योजना के अंतर्गत 7 बीमारियों (डिफ्थीरिया, काली खाँसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस ‘बी’) के लिए टीकाकरण किया जाता है।
पहल योजना
- पहल योजना को 1 जनवरी, 2015 को राष्ट्रव्यापी स्तर पर लागू किया गया था।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य एलपीजी (LPG) सिलेन्डर के सब्सिडी के पैसों को सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खातों में भेजना है।
- यह योजना गिनीज वर्ल्ड में दर्ज किया गया है अर्थात् यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे प्रसिद्ध योजना है।
- इस योजना को DBTL (Direct Benefit Transfer for LPG) स्कीम के नाम से भी जाना जाता है।
हृदय योजना
- हृदय योजना की शुरूआत 21 जनवरी, 2015 को भारत के पुराने शहर, गाँव के विकास और वृद्धि के लिए की गई है।
- हृदय (HRIDAY) का पूर्ण रूप है – Heritage City Development and Augmentation Yojana
- इस योजना को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश के चयनित 12 शहरों (अजमेर, अमरावती (आंध्रप्रदेश), अमृतसर, बादामी, द्वारका, गया, कांचीपुरम, मथुरा, पुरी, वाराणसी, वेलान्कन्नी एवं वारंगल) की सांस्कृतिक धरोहर को फिर से जीवित करना है।
- इस योजना को पूरा करने के लिए 27 महीनों (मार्च, 2017) का समय तथा 500 करोड़ रूपये खर्च करने का बजट रखा गया है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना
- ‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’ योजना भारत सरकार द्वारा 22 जनवरी 2015 को पानीपत (हरियाणा) से शुरू की गई थी।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को बचाने, सशक्त बनाने और लड़कियों के लिए कल्याणकारी सेवाओं के लिए जागरूकता पैदा करना है।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और लिंगानुपात को ऊपर उठाना है।
- यह योजना 100 करोड़ रूपये की प्रारंभिक राशि के साथ शुरू की गई थी।
- माधुरी दीक्षित को भारत सरकार द्वारा इस अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है।
- साक्षी मलिक को हरियाणा सरकार द्वारा इस अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री ‘मुद्रा‘ योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को की गई थी।
- MUDRA का पूर्ण रूप है : Micro Units Development & Refinance Agency
- इस योजना का उद्देश्य सूक्ष्म उद्यमों के क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना एवं ऋण उपलब्ध कराना है।
- इस योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन दिए जाते हैं – शिशु, किशोर तथा तरूण
- शिशु के तहत 50 हजार, किशोर के तहत 5 लाख तथा तरूण के तहत 10 लाख रूपये तक के लोन देने का प्रावधान है।
- मुद्रा योजना के तहत लोन प्रदान करने में किसी भी तरह की प्रोसेसिंग चार्ज नहीं की जाती है।
उजाला योजना
- उजाला (UJALA) योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘बचत लैंप योजना’ के स्थान पर 1 मई, 2015 को की गई थी।
- UJALA का पूर्ण रूप है – Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत को कम करने के लिए LED बल्बों का कम मूल्य पर वितरण करना है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मई, 2015 को कोलकाता से किया था।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को आकस्मिक बीमा कबर प्रदान करना है।
- इस योजना के तहत बचत बैंक खाते के साथ 18 से 70 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक 12 रूपये प्रतिवर्ष का प्रीमियम भर कर 1 लाख से 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को 9 मई, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को जीवन बीमा कवर प्रदान करना है।
- इस योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु का कोई भी भारतीय नागरिक 330 रूपये प्रतिवर्ष का प्रीमियम भरकर 2 लाख रूपये का जीवन बीमा का लाभ प्राप्त कर सकता है।
अटल पेंशन योजना
- अटल पेंशन योजना की शुरूआत 9 मई, 2015 को कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन सुविधा प्रदान करना है।
- यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा प्रशासित है।
- इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपने द्वारा बैंक में जमा किए गए रूपये के आधार पर 1 हजार से 5 हजार तक का पेंशन प्राप्त कर सकता है।
- इस योजना के तहत, 60 वर्ष की आयु के बाद योजना के लाभों का लाभ उठाने के लिए एक व्यक्ति को पेंशन मिलने से कम-से-कम 20 साल पहले उसका योगदान करना होगा।
अमरूत योजना
- अमरूत योजना की शुरूआत भारत सरकारद्वारा 24 जून, 2015 को की गई थी।
- AMRUT का पूर्ण रूप है : Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी विशेषकर गरीब और वंचित लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए बेबुनियादी सुविधाऍं जैसे- जल आपूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन, पार्क प्रदान करना है।
- इस योजना के अंतर्गत 100 स्मार्ट सिटी बनाने, 500 शहरों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने और 2022 तक शहरी इलाकों में सभी के लिए घर बनाने की योजना शामिल है।
- इस योजना के लिए सरकार द्वारा 5000 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है।
स्मार्ट सिटी योजना
- स्मार्ट सिटी योजना की शुरूआत 25 जून, 2015 को की गई थी।
- इस योजना का उद्देश्य 2020 तक 161 चुने शहरों (पूर्व में 100) को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 25 जून, 2015 को की गई थी।
- इस योजना को ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ (सबके लिए आवास) के नाम से भी जाना जाता है।
- इस योजना का लक्ष्य 2022 तक 2 करोड़ नये हाउस का निर्माण करना है।
डिजिटल इंडिया मिशन
- डिजिटल इंडिया मिशन की शुरूआत 1 जुलाई, 2015 को की गई थी।
- इस योजना का उद्देश्य सभी सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रानिक तरीके से जनता को उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरूआत 1 जुलाई, 2015 को की गई थी।
- इस योजना का उद्देश्य किसी भी तरीके से किसानों को पानी उपलब्ध कराना है।
- इस योजना का लक्ष्य 2020 तक किसानों की आय को दुगुना करना है।
स्किल इंडिया मिशन
- स्कील इंडिया मिशन की शुरूआत 15 जुलाई, 2015 को की गई।
- इस योजना का उद्देश्य 2022 तक देश के युवाओं का कौशल विकास करना है।
- इस योजना के ब्रांड एम्बेस्डर सचिन तेंदुलकर है।
- Most Important Government Schemes
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत 16 जुलाई, 2015 को की गई थी।
- इस योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरी मुहैया कराना है।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरूआत 25 जुलाई, 2015 को की गई थी।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य सभी गाँवों का विद्युतीकरण करना, वितरण कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार एवं उचित मॉनिटरिंग करना है।
- Most Important Government Schemes
सागरमाला प्रोजेक्ट
- सागरमाला प्रोजेक्ट की शुरूआत 31 जुलाई, 2015 को की गई थी।
- इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12 बंदरगाहों को विश्व स्तरीय करने के लिए 7000 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है।
उदय योजना
- उदय योजना की शुरूआत 5 नवम्बर, 2015 को की गई थी।
- उदय (UDAY) का पूर्णरूप Ujwal Discom Assurance Yojana है।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का वित्तीय सुधार एवं घाटों से उबारना है।
- इस योजना से जुड़ने वाला पहला राज्य झारखंड है।
- Most Important Government Schemes
स्टार्ट अप इंडिया
- स्टार्ट-अप इंडिया की शुरूआत 16 जनवरी, 2016 को की गई।
- इसका मुख्य उद्देश्य नये कारोबारियों को बढ़ावा देना तथा कारोबार शुरू करने के लिए अनुकूल वातावरण का सृजन करना है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की शुरूआत 22 फरवरी, 2016 को की गई थी।
- इस मिशन का मुख्य लक्ष्य 3 वर्ष में पूरे देश में स्थानीय आर्थिक विकास प्रोत्साहन हेतु 300 ग्रामीण कलस्तरों (समूहों) का निर्माण करना है।
- Most Important Government Schemes
सेतु भारतम् योजना
- सेतु भारतम् योजना की शुरूआत 4 मार्च, 2016 को की गई थी।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को रेल्वे क्रासिंग से मुक्त करना है।
- इस योजना के लिए कुल 1500 ब्रिज बनाने के लिए 50000 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है।
स्टैण्ड अप इंडिया
- स्टैण्ड अप इंडिया की शुरूआत 5 अप्रैल, 2016 को की गई थी।
- इस योजना का लक्ष्य अनुसूचित जाति / जनजाति एवं महिला उद्यमियों को साख उपलब्ध कराना है।
- इस योजना के अंतर्गत नई कंपनियाँ स्थापित करने हेतु 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण देना सुनिश्चित किया गया है।
- Most Important Government Schemes
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
- ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की शुरूआत महु में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर 14 से 24 अप्रैल, 2016 तक चलाई गई।
- इस योजना के अंतर्गत देश में सही विकास के लिए गाँवों के विकास पर बल दिया गया था।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत 1 मई, 2016 को की गई थी।
- इस योजना का उद्देश्य का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के BPL परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देना है।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा BPL परिवारों को प्रति कनेक्शन 1600 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- इस योजना का बजट 8000 करोड़ रूपये रखा गया है।
- Most Important Government Schemes
मोदी सरकार द्वारा चलाई गई प्रमुख सरकारी योजनाऐं
योजना – शुरूआत
- पढ़े भारत बढ़े भारत योजना – 27 अगस्त, 2014
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना – 28 अगस्त, 2014
- मेक इन इंडिया – 25 सितम्बर, 2014
- स्वच्छ भारत मिशन – 2 अक्टूबर, 2014
- सांसद आदर्श ग्राम योजना – 11 अक्टूबर, 2014
- मिशन इंद्र धनुष योजना – 15 दिसम्बर, 2014
- भारत नेट परियोजना – 12 जनवरी, 2015
- हृदय योजना (HRIDAY) – 21 जनवरी, 2015
- बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ – 22 जनवरी, 2015
- सुकन्या समृद्धि योजना – 22 जनवरी, 2015
- मुद्रा बैंक योजना – 8 अप्रैल, 2015
- उजाला योजना – 1 मई, 2015
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – 9 मई, 2015
- अटल पेंशन योजना – 9 मई, 2015
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना – 9 मई, 2015
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – 9 मई, 2015
- प्रधानमंत्री आवास योजना – 25 जून, 2015
- अमरूत योजना (AMRUT) – 25 जून, 2015
- डिजिटल इंडिया – 1 जुलाई, 2015
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – 1 जुलाई, 2015
- स्कील इंडिया मिशन – 15 जुलाई, 2015
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – 15 जुलाई, 2015
- प्रधानमंत्री जन औषधी परियोजना – 21 जुलाई, 2015
- दीनदयाल उपध्याय ग्राम ज्योति योजना – 25 जुलाई, 2015
- भारतमाला परियोजना – 31 जुलाई, 2015
- नई मंजिल – 8 अगस्त, 2015
- सहज योजना – 30 अगस्त, 2015
- स्वावलंबन स्वास्थ्य योजना – 21 सितम्बर, 2015
- इम्प्रिण्ट इंडिया योजना – 5 नवम्बर, 2015
- स्वर्ण मौद्रीकरण योजना – 5 नवम्बर, 2015
- उदय योजना (UDAY) – 5 नवम्बर, 2015
- वन रैंक-वन पेंशन योजना – 7 नवम्बर, 2015
- ज्ञान योजना – 30 नवम्बर, 2015
- किलकारी योजना – 25 दिसम्बर, 2015
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – 13 जनवरी, 2016
- स्टार्ट-अप इंडिया – 16 जनवरी, 2016
- सेतु भारतम् परियोजना – 4 मार्च, 2016
- नेशनल रूर्बन मिशन – 21 फरवरी, 2016
- स्टैण्ड अप इंडिया – 5 अप्रैल, 2016
- ग्रामोदय से भारत उदय अभियान – 14 अप्रैल, 2016
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना – 1 मई, 2016
- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना – 1 जून, 2016
- स्मार्ट सिटी मिशन – 25 जून, 2016
- गैस 4 इण्डिया – 6 सितम्बर, 2016
- उड़ान योजना (UDAN) – 21 अक्टूबर, 2016
- सौर सुजला योजना – 1 नवम्बर, 2016
- प्रधानमंत्री युवा योजना – 9 नवम्बर, 2016
- भीम एप (BHIM) – 30 दिसम्बर, 2016
- प्रवासी कौशल विकास योजना – 7 जनवरी, 2017
- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (VPBY) – 24 जनवरी, 2017
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना – 1 अप्रैल, 2017
- भारतनेट परियोजना फेज-2 – 19 जुलाई, 2017
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – 21 जुलाई, 2017
- आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) – 21 अगस्त, 2017
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना–’सौभाग्य’ – 25 सितम्बर, 2017
- ‘साथी’ अभियान (SAATHI) – 24 अक्टूबर, 2017
- दीनदयाल ‘स्पर्श’ योजना (SPARSH) – 3 नवम्बर, 2017
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) – 1 सितम्बर, 2018
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत – 23 सितम्बर, 2018
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना – 5 मार्च, 2019
भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारी योजनाऐं
योजना– राज्य
- हिमालय दर्शन योजना – उत्तराखंड
- तेजस्विनी योजना – झारखंड
- ई-ममता योजना – झारखंड
- ई-लाड़ली योजना – मध्यप्रदेश
- आहार योजना – ओडि़शा
- अमरूत योजना – गुजरात
- नई मंजिल योजना – जम्मू कश्मीर
- उदय योजना – झारखंड
- स्वधरा गृह योजना – हरियाणा
- समाधान योजना – उत्तर प्रदेश
- मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना – झारखंड
- भामशाह पशु बीमा योजना – राजस्थान
- गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना – राजस्थान
- तीलू रौतेली पेंशन योजना – उत्तराखंड
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना – राजस्थान
- महतारी जतन योजना – छत्तीसगढ़
- हर घर बिजली योजना – बिहार
- अन्नपूर्णा रसोई योजना – राजस्थान
- भीमराव आवास योजना – झारखंड
- सलामती परियोजना – हरियाणा
- मिशन पेयजल – महाराष्ट्र
- जय जवान आवास योजना – हरियाणा
- पशुधन बीमा योजना – हरियाणा
- बीजू कन्या रत्न योजना – ओडि़शा
- शक्ति परी योजना – उत्तर प्रदेश
- सुपर 30 योजना – उत्तराखंड
- शहीद ग्राम विकास योजना – झारखंड
- दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना – उत्तराखंड
- अन्त्योदय आहार योजना – हरियाणा
- अमा गांव, अमा विकास – ओडिशा
- गोवर्धन योजना – हरियाणा
- हम छू लेंगे आसमां – मध्यप्रदेश
- बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ-बेटी खेलाओ – हरियाणा
- ज्ञानोदय योजना – झारखंड
- मथरू पूर्णा योजना – कर्नाटक
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना – उत्तर प्रदेश
- उजाला मित्र योजना – उत्तराखंड
- डोरस्टेप डिलीवरी योजना – दिल्ली
- अमृतम योजना – गुजरात
- मिशन अब्बास – ओडिशा
- माझी कन्या भाग्यश्री योजना – महाराष्ट्र
- आपकी बेटी हमारी बेटी योजना – हरियाणा
- एम सेहत योजना – उत्तर प्रदेश
- महात्मा गांधी सरबत विकास योजना – पंजाब
- इंदिरा प्रियदर्शनी कामकाजी महिला योजना – उत्तराखंड
- ई-जिला योजना – दिल्ली
- बिल दो पुरस्कार जीतो योजना – हरियाणा
- मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) – मध्यप्रदेश
- पौधागिरी अभियान – हरियाणा
- अन्नपूर्णा दुग्ध योजना – राजस्थान
- कैशलेस स्वास्थ्य योजना – असम
- रूपश्री योजना – पश्चिम बंगाल
- गोपाबंधु स्वास्थ्य बीमा योजना – ओडिशा
- ऋण छूट योजना – राजस्थान
- मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता योजना – मध्यप्रदेश
- सूर्य शक्ति किसान योजना – गुजरात
- शून्य बजट प्राकृतिक खेती योजना – हिमाचल प्रदेश
- राथू बंधु योजना – तेलंगाना
- शहरी गरीबों के लिए ‘लैण्ड राइट स्कीम’ – ओडिशा
- महिलाओं हेतु ‘सेफ सिटी सर्विलांस स्कीम’ – बिहार
- पेड़-पौधों के साथ भाई-बहन का रिश्ता योजना – सिक्किम
- निर्माण कुसुम येाजना – ओडिशा
- सौर जलनिधि योजना – ओडिशा
- एक परिवार, एक नौकरी – सिक्किम
- जय किसान ऋण मुक्ति योजना – मध्यप्रदेश
- जय किसान समृद्धि योजना – मध्यप्रदेश
- मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना – उत्तराखंड
बजट 2018-19 में योजनाओं के लिए आवंटित राशि
योजना – राशि (करोड़ रूपये)
- मनरेगा – 55000
- प्रधानमंत्री आवास योजना – 27505
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन – 1200
- राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन –7000
- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना –3825
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – 19000
- राष्ट्रीय शिक्षा मिशन –32613
- स्मार्ट सिटी मिशन –6169
- स्कूलों में मध्याह्न भोजन का राष्ट्रीय कार्यक्रम –10500
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन – 30634
- स्वच्छ भारत मिशन – 17843
- राष्ट्रीय आजीविका मिशन – 6060
- राष्ट्रीय स्वच्छता बीमा योजना – 2000
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम – 1801
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – 9429
- महिला सशक्तिकरण एवं संरक्षण मिशन – 1366
- रोजगार और कौशल विकास – 5071
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – 13000
- राष्ट्रीय नदी संरक्षण कार्यक्रम – 770
- खेलो इंडिया – 520
- स्टार्ट अप इंडिया – 281
- सांसद आदर्श ग्राम योजना – 76
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – 20
- अटल पेंशन योजना – 155
- प्रधामंत्री मुद्रा योजना – 500
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ – 3700
- राष्ट्रीय शहरी आवास मिशन – 92
- मिशन इंद्रधनुष योजना – 51
SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
Comments are closed.