March 2019 Current Affairs

March 2019 Current Affairs-Hello Friend’s आज की यह पोस्ट पिछले महीने यानि की March महीने में हुयी उन सभी घटनाओ का सकलंन है, जोकि एकदिवसीय परीक्षा के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण है, तो आप इस March 2019 Current Affairs की POST को ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिये| क्योकि इस March 2019 Current Affairs में लगभग 120 ऐसे प्रश्न है, जिनमे वो सभी अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय घटनाये शामिल है, जो आगामी एक दिवसीय परीक्षा जैसे- SSC, BANK, RAILWAY, UPSC एवं अन्य केंद्रीय परीक्षाओ के लिए बहुत ही Importent साबित हो सकती है|

तो आईये देखते है,क्या है आज की इस March 2019 Current Affairs की पोस्ट में| 
  • 1 मार्च, 2019 को पाकिस्‍तान ने भारतीय वायुसेना के किस विंग कमांडर को भारत को सौंप दिया – विंग कमांडर अभिनन्‍दन वर्धमान
  • 1 मार्च, 2019 को किस मंत्रालय द्वारा ‘भारतीय सांकेतिक भाषा शब्‍दकोष’ जारी किया गया – केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय
  • 1 मार्च, 2019 को IRCTC ने किस नाम से अपना डिजिटल पेमेंट गेटवे लॉन्‍च किया – IRCTC iPay
  • 1 मार्च, 2019 को जारी ‘इन्‍क्‍लूसिव इंटरनेट इंडेक्‍स 2019’ में भारत किस स्‍थान पर है – 47वें
  • 1 मार्च, 2019 को जारी दुनिया की 10 सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में शामिल एकमात्र एशियाई कौन है – मुकेश अंबानी (8वाँ स्‍थान)
  • 1-2 मार्च, 2019 को अबूधाबी में आयोजित इस्‍लामी सहयोग संगठन (IOC) के पूर्ण सत्र में पहली बार विशिष्‍ट अतिथि के रूप में शामिल देश कौन है – भारत (विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने हिस्‍सा लिया)
  • 2 मार्च, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्‍के लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने – क्रिस गेल (वेस्‍टइंडीज)
  • 2 मार्च, 2019 को वियतनाम में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – प्रणय कुमार वर्मा
  • 2-15 मार्च, 2019 के मध्‍य किन दो देशों के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘सम्‍प्रीति-2019’ संचालित किया जा रहा है – भारत और बांग्‍लादेश
  • 2 मार्च, 2019 को बैंक ऑफ बड़ौदा के गैर-कार्यकारी अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – हसमुख अधिया
  • 3 मार्च, 2019 को ओडिशा का पहला लोकायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – गौहाटी उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश अजित सिंह
  • 3 मार्च,2019 को दुबई टेनिस चैम्पियन जीतकर 100वाँ सिंगल्‍स जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने – रोजर फेडरर (स्विटजरलैंड)
  • 3 मार्च, 2019 को किसी टूनामेंट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज कौन बने – क्रिस गेल (39 छक्‍के, इंगलैंड के खिलाफ)
  • 3 मार्च, 2019 को कौन सा देश आईईए बायो एनर्जी (IEA Bioenergy) नामक अंतर्राष्‍ट्रीय ऊर्जा संगठन का 25वाँ सदस्‍य बन गया – भारत
  • 3 मार्च, 2019 को राष्‍ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग का नया चेयरमैन किसे नियुक्‍त किया गया है – भगवान लाल साहनी
  • 3 मार्च, 2019 को किस विषय के साथ पूरे विश्‍व में ‘विश्‍व वन्‍यजीव दिवस’ मनाया गया – Life below water : for people and planet

  आप ये भी पढ़ सकते है-

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

  • 4 मार्च, 2019 को अमेरिकी इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ एयरोनॉटिक्‍स एंड एस्‍ट्रोनॉटिक्‍स ने 2019 के ‘मिसाइल सिस्‍टम अवार्ड’ से किसे सम्‍मानित किया है – DRDO के अध्‍यक्ष जी. सतीश रेड्डी को
  • 4 मार्च, 2019 को रूस अधिकारिक रूप से किस देश के साथ ‘परमाणु शक्ति संधि’ (INFT Treaty) से अलग होने का फैसला किया है – अमेरिका
  • 5 मार्च, 2019 को अमेरिका ने किस देश के साथ GDP (सामान्‍य वरीय प्रणाली) खत्‍म करने का फैसला किया है – भारत
  • 5 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहाँ में ‘प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना’ का शुभारंभ किया – गुजरात के गांधीनगर में
  • 5 मार्च, 2019 को भारत के किस राज्‍य में BOLD-QIT (एक सीमा सुरक्षा संगठन) लागू किया गया है– असम
  • 6 मार्च, 2019 को ‘स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण पुरस्‍कार-2019’ के तहत सबसे स्‍वच्‍छ शहर का पुरस्‍कार किस शहर को प्रदान किया गया – इंदौर
  • 6 मार्च, 2019 को फोर्ब्‍स द्वारा जारी दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी किस स्‍थान पर है – 13वें
  • 6 मार्च, 2019 केा किस कंपनी द्वारा ‘बोलो ऐप’ शुरू किया गया – गूगल
  • 6 मार्च, 2019 को कौन-सा देश अंतर्राष्‍ट्रीय आपराधिक न्‍यायालय का सदस्‍य बना – मलेशिया (124वाँ सदस्‍य)
  • 6 मार्च, 2019 को फोर्ब्‍स पत्रिका द्वारा अब तक की सबसे कम उम्र की स्‍व-निर्मित अरबपति के रूप में किसे नामित किया गया है – काइली जेनर
  • 7 मार्च, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – जन औषधि दिवस
  • 7 मार्च, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम की नई ‘गुडविल एंबेसडर’ किसे नियुक्‍त किया गया – भारतीय-अमेरिकी पद्म लक्ष्‍मी
  • 7 मार्च, 2019 को प्रतिष्ठित ‘प्रित्‍जकर पुरस्‍कार-2019’ किसने जीता – जापानी आर्किटेक्‍ट अराता इसोजाकी
  • 8 मार्च, 2019 को WHO ने किसको मुख्‍य वैज्ञानिक नियुक्‍त किया है – भारत के प्रसिद्ध चिकित्‍सा शोधकर्ता सौम्‍या स्‍वामीनाथन
  • 8 मार्च, 2019 को कुम्‍मनम राजशेखरन ने किस राज्‍य के राज्‍यपाल पद से इस्‍तीफा दिया – मिजोरम
  • 8 मार्च, 2019 को किस थीम के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस’ मनाया गया – Think equal, Build Smart, Innovate for change (अभिमान थीम- Balance for Better)
  • 8 मार्च, 2019 तक ‘प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना’ के तहत कितना कनेक्‍शन प्रदान किया गया – सात करोड़
  • 8 मार्च, 2019 को सऊदी अरब में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – औसाफ सईद
  • 9 मार्च, 2019 को केरल के किस उत्‍पाद को भौगोलिक संकेत के रूप में टैग किया गया है – मरयूर गुड़
  • 9 मार्च, 2019 को भारत का नया वित्‍त सचिव किसे नियुक्‍त किया गया है – सुभाष चन्‍द्र गर्ग
  • 9 मार्च, 2019 को ‘गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स’ ने किसको सबसे बुजुर्ग जीवित व्‍यक्ति के खिताब से नवाजा – जापानी महिला काने तनाका को
  • 9 मार्च, 2019 को किस राज्‍य मंत्रिमंडल ने राज्‍य में पूर्ण शराबकबंदी विधेयक’ को मंजूरी दी – मिजोरम

आप ये भी पढ़ सकते है- 

  जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

  • 10 मार्च, 2019 को किस देश के ‘बोइंग 737’ विमान दुर्घटना में 157 यात्री एवं चालक दल के 8 सदस्‍य की मौत हो गई – इथियोपिया
  • 10 मार्च, 2019 को फिनलैंड के हेलसिंकी में सम्‍पन्‍न ’38वें जीबी मुक्‍केबाजी टूर्नामेंट’ में भारत की ओर से किसने स्‍वर्ण पदक जीता – कविंदर सिंह बिष्‍ठ (56 किलोग्राम भार वर्ग में)
  • 10 मार्च, 2019 को 17वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव के तारीखों की घोषणा के तहत चुनाव कितने चरणों में होंगे – सात
  • 10 मार्च, 2019 को किसने अपना 50वाँ स्‍थापना दिवस मनाया – केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF)
  • 10 मार्च, 2019 को सम्‍पन्‍न ‘ऑल इंगलैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2019’ में पुरूष एवं महिला एकल का खिताब किसने जीता – क्रमश: केंटो मोमोटा (जापान) एवं चेन यूफेई (चीन)
  • 11 मार्च, 2019 को फिलि‍स्‍तीन के नया प्रधानमंत्री किसे नामित किया गया – मोहम्‍मद शतेयह
  • 11 मार्च, 2019 को भारत ने किस गाइडेड रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया – पिनाक गाइडेड रॉकेट प्रणाली
  • 12 मार्च, 2019 को किसे भाभा परमाणु अनुसंधान केन्‍द्र (BARC) का निदेशक नियुक्‍त किया गया – अजीत कुमार मोहंती
  • 12 मार्च, 2019 को ‘बार्बी रोल मॉडल’ के रूप में किसे चुना गया है – भारतीय जिमनास्‍ट दीपा करमाकर
  • 12 मार्च, 2019 को संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘अल नागाह III 2019’ किन दो देशों के बीच शुरू हुआ – ओमान-भारत
  • 13 मार्च, 2019 को मिजोरम का पहला लोकायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया – सी. लालसावता
  • 13 मार्च, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने ‘मुख्‍यमंत्री आँचल अमृत योजना’ की शुरूआत की – उत्‍तराखंड
  • 13 मार्च, 2019 को बर्लिन में अंतर्राष्‍ट्रीय ‘गोल्‍डन सिटी गेट टूरिज्‍म अवार्ड्स 2019’ में प्रथम पुरस्‍कार किसने जीता – भारत
  • 14 मार्च, 2019 को ब्रिटेन ने किस विश्‍व प्रसिद्ध वैज्ञानिक के सम्‍मान में ‘ब्‍लैक होल सिक्‍का’ जारी किया– स्‍टीफन हॉकिंग
  • 14 मार्च, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व किडनी दिवस 2019’ मनाया गया – Kidney Health for Everyone Everywhere
  • 14-21 मार्च, 2019 के बीच ‘विशेष ओलंपिक विश्‍व खेल 2019’ का आयोजन कहाँ किया गया – यूएई
  • 14 मार्च, 2019 को भारत-बांग्‍लादेश के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास संप्रीति-2019 कहाँ में सम्‍पन्‍न हुआ–बांग्‍लादेशके तंगेल में
  • 15 मार्च, 2019 को एक्सिस बैंक का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – राकेश मखीजा
  • 15 मार्च, 2019 को तमिलनाडु के किस उत्‍पाद को भौगोलिक संकेत टैग प्रदान किया गया है – अपरदित हल्‍दी
  • 15 मार्च, 2019 को जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयातक देश कौन है – भारत
  • 15 मार्च, 2019 को वर्ष 2018 के व्‍यास सम्‍मान हेतु किसे चयनित किया गया है – लीलाधर जगूड़ी (कविता जिसने लोग उतने प्रेम के लिए)
  • 15 मार्च, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग केस में किस क्रिकेटर पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है – श्रीसंत
  • 15 मार्च, 2019 को ‘विश्‍वसनीय स्‍मार्ट उत्‍पाद’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता अधिकार दिवस
  • 15 मार्च, 2019 को किस दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर ने अंतर्राष्‍ट्रीय वनडे क्रिकेटर से सन्‍यास की घोषणा की– जेपी डुमिनी
  • 16 मार्च, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार अंडर-17 महिला फीफा विश्‍व कप-2020 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा – भारत
  • 16 मार्च, 2019 को लेडीज यूरोपीय टूर जीतने वाली दूसरी भारतीय गोल्‍फर कौन बन गई है – दीक्षा डागर
  • 17 मार्च, 2019 को जीवन बीमा निगम (LIC) का निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है – एम. आर. कुमार
  • 17 मार्च, 2019 को मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया। वे किस राज्‍य के मुख्‍यमंत्री थे – गोवा
  • 17 मार्च, 2019 को वर्ष 2019 के नोबेल शक्ति पुरस्‍कार हेतु किसे मनोनीत किया गया है – ग्रेटा थुनबर्ग (स्‍वीडन)
  • 18 मार्च, 2019 को किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने इंडियन वेल्‍स मास्‍टर्स-2019 का खिताब जीता – बियांका एंड्रीस्‍क्‍यू
  • 19 मार्च, 2019 को किन दो देशों के बीच संयुक्‍त अभ्‍यास ‘मित्र शक्ति-VI’ आयोजित किया गया – भारत-श्रीलंका
  • 19 मार्च, 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद किस भाजपा नेता ने गोवा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली – प्रमोद सावंत
  • 19 मार्च, 2019 को नूरसुल्‍तान नजरबायेव ने किस देश के राष्‍ट्रपति पद से इस्‍तीफा दे दिया – कजाखिस्‍तान
  • 19 मार्च, 2019 को भारत के पहले लोकपाल कौन नियुक्‍त किए गये हैं – न्‍यायमूर्ति पिनाकी चंद्रघोष
  • 20 मार्च, 2019 को विशेष ओल‍ंपिक विश्‍व खेलों में भारत ने कुल कितने पदक जीते – 85 स्‍वर्ण सहित कुल 368 पदक
  • 20 मार्च, 2019 को जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्‍व के सबसे महंगे शहरों की सूची में प्रथम स्‍थान किसका है – सिंगापुर
  • 20 मार्च, 2019 को जारी ‘विश्‍व प्रसन्‍नता रिपोर्ट 2019’ में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला – 140वाँ (प्रथम स्‍थान-फिनलैंड)

 ये भी पढ़ सकते है-

  जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

  • 20 मार्च, 2019 को कजाखस्‍तान की राजधानी अस्‍ताना का नाम बदलकर नया नाम क्‍या किया गया है – नूरसुल्‍तान
  • 21 मार्च, 2019 को किस प्रसिद्ध चित्रकार का निधन हो गया – हाकू शाह
  • 21 मार्च, 2019 को किस देश की सरकार ने देशभर में असॉल्‍ट राइफलों और सेमी-ऑटोमैटिक बंदूकों को बिक्री पर प्रतिबंध लगाया – न्‍यूजीलैंड
  • 21 मार्च, 2019 को दुनिया भर में ‘अंतर्राष्‍ट्रीय वन दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2019 में इस दिवस का विषय क्‍या है – वन और शिक्षा
  • 21 मार्च, 2019 को फोनपे ने किसे अपना ब्रांड एम्‍बेसडर नियुक्‍त किया है – आमिर खान
  • 22 मार्च, 2019 को ‘किसी को पीछे नहीं छोड़ना’ (Leaving no one behind) विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व जल दिवस
  • 22 मार्च, 2019 को पहली ट्रांसजेंडर चुनाव राजदूत कौन बनी – गौरी सावंत
  • 22 मार्च, 2019 को ‘ऐबल पुरस्‍कार’ जीतने वाली पहली महिला कौन बन गई है – करेन उहलेनबेक
  • 22 मार्च, 2019 को टेम्‍पलटन पुरस्‍कार-2019 से किसे सम्‍मानित किया गया – मार्सेलो ग्‍लीसर (ब्राजील)
  • 23 मार्च, 2019 को देशभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – शहीद दिवस
  • 23 मार्च, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व मौसम विज्ञान दिवस’ मनाया गया – The Sun, The Earth and The Weather.
  • 23 मार्च, 2019 को घोषणानुसार भारतीय नौसेना के 24वें प्रमुख कौन होंगे – वाइस एडमिरल करमबीर सिंह
  • 24 मार्च, 2019 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज कौन बने – सुरेश रैना
  • 24 मार्च, 2019 को ’64वें फिल्‍म फेयर अवार्ड-2019 के तहत सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार किस फिल्‍म को दिया गया – राजी
  • 24 मार्च, 2019 को ’64वें फिल्‍म फेयर अवार्ड 2019′ के तहत सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता तथा सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार किसे दिया गया – क्रमश: रणबीर कपूर (संजू) तथा आलिया भट्ट (राज़ी)
  • 24 मार्च, 2019 को ‘यही समय है’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व टीबी दिवस
  • 25 मार्च, 2019 को भारतीय वायुसेना ने किस हैलिकॉप्‍टर को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है – चिनूक
  • 25 मार्च, 2019 को भारतीय पुरूष बॉस्‍केटबॉल टीम के लिए कोच किसे नामित किया गया है – बेसलिन मैटिक
  • 25 मार्च, 2019 को अमेरिका द्वारा अब तक के सबसे तेज किस नाम से सुपर कम्‍प्‍यूटर बनाने का निर्णय लिया गया है – ऑरोरा (Aurora)
  • 25 मार्च, 2019 को भारतीय नौसेना का अभेद्य प्रशिक्षण कार्यक्रम किस प्रशिक्षण सुविधा केन्‍द्र में शुरू किया गया – आईएनएस शिवाजी में
  • 26 मार्च, 2019 को विश्‍व की 5वीं सबसे ऊँची किस चोटी पर जाने वाली पहली भारतीय सेना पर्वतारोहण अभियान को हरी झंडी दिखाई गई – मकालू
  • 26 मार्च, 2019 को जारी ‘वैश्‍विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2019’ में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला है– 76वाँ (प्रथम स्‍थान – स्‍वीडन)
  • 26 मार्च, 2019 को किस देश द्वारा दुनिया का पहला वायरलेस इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्‍टेशन शुरू किया गया – नार्वे
  • 26 मार्च, 2019 को किस देश द्वारा हिंदु तीर्थयात्री हेतु ‘शारदा पीठ कॉरिडोर’ खोलने की योजना को सहमति प्रदान की गई – पाकिस्‍तान
  • 27 मार्च, 2019 को ऑक्‍सफोर्ड विश्‍वविद्यालय से जुड़े प्रतिष्ठित ‘बोडले मैडल’ से किसे सम्‍मानित किया गया – अमर्त्‍य सेन
  • 27 मार्च, 2019 को मोरक्‍को के साम्राज्‍य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है– शंभु एस. कुमारन
  • 27 मार्च, 2019 को भारतीय नौसेना संचालन का महानिदेशक किसे चुना गया है – एम. ए. हम्‍पीहोली
  • 27 मार्च, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व रंगमंच दिवस
  • 28 मार्च, 2019 को किस देश ने भारतीय राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द को अपने देश के सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ टोमिस्‍लाव’ से सम्‍मानित किया है – क्रोएशिया
  • 28 मार्च, 2019 को ‘मार्था फैरेल अवार्ड-2019’ से किसे सम्‍मानित किया गया – मनु गुलाटी

 ये भी पढ़ सकते है-

  जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

  • 28 मार्च, 2019 को गोवा के उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया – मनोहर अजगांवकर को
  • 28 मार्च, 2019 को किस संसद ने सिंगल-यूज प्‍लास्टिक उत्‍पादों पर प्रतिबंध लगाया है – यूरोपीय संसद
  • 29 मार्च, 2019 को ‘प्रवासी भारतीय सम्‍मान’ से किसे सम्‍मानित किया गया – डॉ. राजेन्‍द्र जोशी
  • 29 मार्च, 2019 को एसबीआई के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी स्‍वामित्‍व वाली वित्‍तीय फर्म के स्‍प में किसे नामित किया गया – पीएफसी (पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन)
  • 30 मार्च, 2019 को मनाये गये ‘अर्थ ऑवर’ अभियान का थीम क्‍या रखा गया है – जीने का तरीका बदलो
  • 30 मार्च, 2019 को विश्‍व का सबसे ऊॅंचा मतदान केन्‍द्र कौन बन गया है – हिमाचल प्रदेश का गाँव ताशिगंग
  • 30 मार्च, 2019 को दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ हवाई अड्डे का खिताब किसे मिला – सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे
  • 30 मार्च, 2019 को किस राज्‍य ने अपना स्‍थापना दिवस मनाया – राजस्‍थान
  • 31 मार्च, 2019 को बेनिन गणराज्‍य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है – अभय ठाकुर
  • 31 मार्च, 2019 को ‘पॉलिसीएक्‍सडॉटकॉम’ ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नामित किया है – क्रिकेटर वीरेन्‍द्र सहवाग
  • 31 मार्च, 2019 को किस देश के गुफा खोजकर्ताओं ने दुनिया की सबसे लंबी गुफा ‘माल्‍हम’ की खोज की– इज़रायल
  • 31 मार्च, 2019 को इलेक्ट्रिक टैक्‍सी हेतु वायरलेस चार्जिग सुविधा देने वाला विश्‍व का पहला शहर कौन बना – ओस्‍लो
  • 31 मार्च, 2019 को ‘सुल्‍तान अजलानशाह कप-2019’ का खिताब किसने जीता – दक्षिण कोरिया ने भारत को हराकर  

 जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये March 2019 Current Affairs, मार्च करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान,  प्रश्न एवं उत्तर से सम्बन्धित यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!