Madhya Pradesh SSE and SFS: मध्यप्रदेश एसएसई और एसएफएस के 400 POST || यहाँ से करे आवेदन

Madhya Pradesh SSE and SFS: इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश Madhya Pradesh SSE and SFS: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

एमपीपीएससी एसएसई एसएफएस रिक्ति विवरण

मध्यप्रदेश लोक सेवा द्वारा राज्य सेवा परीक्षा (SSE) के लिए कुल 427 रिक्तियों को भरा जाएगा। जबकि राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) के लिए 15 रिक्तियों को भरा जाएगा।

आवेदन के लिए पत्रता एवं योग्ताएं

इन भर्ती अभियान के तहत राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जबकि शैक्षणिक योग्यता के लिए राज्य सेवा परीक्षा के लिए किसी भी मन्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट पास होना जरूरी होगा। वही राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या तकनीकी अध्ययन में स्नातक की डिग्री हो।

महत्वपूर्ण तिथि

इस भर्ती अभियान के लिए लोक सेवा आयोग ने बीती 10 जनवरी 2023 से आवेदन प्रिक्रिया शुरू कर दी है। जो कि पूरे एक महीने यानी 10 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों के तहत 21 मई 2023 को किया जाएगा। पहली पाली का समय सुबह 10 से 12 होगा। वही दूसरी पाली का समय दोहपर 02:15 से 04:15 तक रहेगा। जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से हफ्ते भर पहले 14 मई 2023 को जारी किए जांएगे।

 वेतन

एमपी एसएसआई और एसएफएस पदों के लिए चयनित होने वाले उमीदवारों को प्रतिमाह 56,100 रुपये से लेकर 1,77,000 रुपये तक वेतन मिला करेगा।

आवेदन फीस

एमपी एसएसआई और एसएफएस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उमीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

आवेदन कैसे करें

वर्तमान में एमपी एसएसआई और एसएफएस पदों के लिए आवेदन प्रिक्रिया जारी इसलिए फटाफट मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in/ से अभी आवेदन कर लें। वरना अंतिम दिनों में सर्वर बिजी होने के चलते आवेदन प्रिक्रिया में समस्या आ सकती है। इस भर्ती के लिए अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हेतु कृपया नीचे दिया जा रहा नोटिफिकेशन पढ़ना न भूलें। वही एमपी की सरकारी एवं प्राइवेट जॉब (Job) की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप जॉइन कर लें। लिंक नीचे दिए गए है।

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!