गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की सूची हिंदी में

पोस्ट में हम आपको गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2022 के विजेताओं जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की सूची


अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी टेलीविजन दोनों में फिल्म में उत्कृष्टता को पहचानने के उद्देश्य से हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की घोषणा की गयी है. इस वर्ष गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के 79 वां संस्करण का आयोजन किया गया है. इस वर्ष गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में द पावर ऑफ द डॉग और वेस्ट साइड स्टोरी ने 3-3 के साथ सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम किये है. इस वर्ष हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता “विल स्मेथ” को फिल्म ‘किंग रिचर्ड्स’ के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की श्रेणी में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की सूची

केटेगरी विजेता 
बेस्ट फिल्म  (ड्रामा) द पॉवर ऑफ़ द डॉग
बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/ कॉमेडी) वेस्ट साइड स्टोरी
बेस्ट एक्टर (ड्रामा) रिचर्ड विलियम्स के रूप में किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) ल्यूसिले बॉल के रूप में रिकार्डो होने के लिए निकोल किडमैन
बेस्ट एक्टर  (म्यूजिकल/ कॉमेडी) टिक, टिक … बूम! के लिए एंड्रयू गारफील्ड जोनाथन लार्सन
बेस्ट एक्ट्रेस  (म्यूजिकल/ कॉमेडी) वेस्ट साइड स्टोरी के लिए रेचल जेग्लर मारिया वास्केज़ के रूप में
बेस्ट  सपोर्टिंग एक्टर पीटर गॉर्डन के रूप में द पॉवर ऑफ़ द डॉग के लिए कोडी स्मिट-मक्फी
बेस्ट  सपोर्टिंग एक्ट्रेस अनीता के रूप में वेस्ट साइड स्टोरी के लिए एरियाना डेबोस
बेस्ट डायरेक्टर द पॉवर ऑफ़ द डॉग के लिए जेन कैंपियन
बेस्ट स्क्रीनप्ले बेलफास्ट के लिए केनेथ ब्रनाघ
बेस्ट ओरिजनल स्कोर ड्यून के लिए हंस ज़िमर
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग “नो टाइम टू डाय” (बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल) – नो टाइम टू डाय
बेस्ट एनिमेशन फिल्म एनकैंटो
बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म ड्राइव माय कार (जापान)
ये भी पढ़े 

कैसी लगी आपको गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2022 के विजेताओं की सूची हिंदी में| के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!