PM Awas Yojana 2022-23 की लिस्ट जारी || चेक करें अपना नाम || सरकार दे रही है 2.5 लाख रुपये ||

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको PM Awas Yojana 2022-23 की लिस्ट जारी || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

PM Awas Yojana 2022-23 की लिस्ट जारी

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी दी जाती है. इसके लिए लोगों को खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुद को रजिस्टर करना होता है और अगर आप इस योजना के तहत एलिजिबल होते हो तो सरकार की ओर से घर बनाने के लिए लोन दिया जाता है. इस योजना के तहत देश के लोगों का पक्का मकान में रहने का सपना पूरा होता है. ऐसे में समय-समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत अपना स्टेटस चेक करते रहना जरूरी है. अगर आपने भी पीएम आवास योजना के तहत खुद को रजिस्टर कराया है तो आपको 2022-23 की लिस्ट को देख लेना चाहिए.

2022-23 की लिस्ट में चेक करें नाम

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से साल 2022-23 की लिस्ट जारी की जा चुकी है. ऐसे में अगर आप इस योजना के तहत लाभार्थी हैं तो आपको लिस्ट में अपना नाम चेक जरूर करना चाहिए. लिस्ट में नाम चेक करने की प्रोसेस बहुत आसान है.

पीएम आवास योजना के लिए कैसे करें अप्लाई

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  pmaymis.gov.in पर जाएं
  2. वेबसाइट के ऊपर आपको ‘Citizen Assessment’ का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
  3. यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. आप अपने रहने के हिसाब विकल्प का चयन करें.
  4. इसके बाद आपको आधार नंबर भरना होगा और चेक पर क्लिक करना होगा.
  5. इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा.
  6. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
  7. आवेदन को भरने के बाद एक बार पूरी जानकारी को दोबारा से पढ़ लें. संतुष्ट होने के बाद सब्मिट कर दें.
  8. सब्मिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक नंबर मिलेगा. इसका प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें.

कैसे चेक करें स्टेटस

  1. पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. सिटीजन एसेसमेंट का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें
  3. Track Your Assessment Status पर क्लिक करें
  4. रजिस्ट्रशन नंबर डालें और स्टेटस चेक करने के लिए मांगी गई जानकारी दें
  5. राज्य, जिला, शहर का चुनाव करें और सब्मिट कर दे

इस स्कीम का फायदा कौन-कौन उठा सकता है?

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 लाख से कम कमाने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई भी आवास न हो, वो इसका लाभ उठा सकता है. इस स्कीम में सरकार की तरफ से 2.50 लाख की मदद दी जाती है. इसमें पैसे 3 किस्त में दिए जाते हैं. पहली किस्त 50 हजार की. दूसरी किस्त 1.50 लाख की. वहीं, तीसरी किस्त 50 हजार की दी जाती है. कुल 2.50 लाख रुपए में 1 लाख राज्य सरकार देती है. वहीं, 1.50 लाख का अनुदान केंद्र सरकार देती है.


कैसी लगी आपको ये PM Awas Yojana 2022-23 की लिस्ट जारी || चेक करें अपना नाम || सरकार दे रही है 2.5 लाख रुपये || की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद !!


Releted post

राजस्थान बेरोजगारी भत्ताclick here

विधवा पेंशन योजना-click here

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-click here

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!