JIO Free Offers : Free Netflix और Amazon Prime || सालों साल चलाएं, बस Jio का ये सस्ता रीचार्ज करवा लें |

नमस्कार दोस्तों,
इस पोस्ट में हम आपको JIO Free Offers : Free Netflix और Amazon Prime || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |
JIO Free Offers : Free Netflix और Amazon Prime
नई दिल्ली। अगर आप पोस्टपेड प्लान इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा उसमें आपको डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जाती है। हालांकि आप अगर चाहते हैं कि आपको और भी बेनिफिट्स मिलें वो भी किफायती प्लान में तो Jio आपके लिए कुछ ख़ास लेकर आया है। दरअसल Jio के एक बेहतरीन पोस्टपेड में आपको इतने बेनिफिट्स मिल रहे हैं जिनके बारे में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा।
कौन सा है प्लान
दरअसल वैसे तो Jio के कई सारे प्लान्स ग्राहकों के लिए मौजूद हैं लेकिन पोस्टपेड की बात की जाए तो इनमें लो रेंज से लेकर हाई रेंज में कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। इनमें से सबसे किफायती प्लान है 399 रुपये का जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाता है।
क्या है बेनिफिट्स
वैसे तो इस प्लान में कई सारे बेनिफिट्स हैं लेकिन आप अगर आम बेनिफिट्स की बात करें तो आपको इसमें आपको एक महीने तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देखने को मिलती है इतना ही नहीं आप हर रोज 100 एसएमएस भी भेज सकते हैं जो प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में तकरीबन एक सामान ही हैं।
अगर बात करें डाटा की तो इस प्लान में आपको एक महीने के लिए तकरीबन हर रोज 2 जीबी डाटा के हिसाब से पूरे महीने के लिए 75 GB डाटा मिलता है। इसका मतलब ये हुआ कि आप बिना रुकावट इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन
Free Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन सुनकर आप सभी सोच रहे होंगे कि आखिर इतने सस्ते प्लान में इतना बेनिफिट कैसे मिल सकता है, लेकिन ये कोई मजाक नहीं है बल्कि आपको सच में आपको कई बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इन सब्स्क्रिप्शन्स में Free Netflix और Amazon Prime के साथ Disney Plus Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन आपको मिलेगा। ये सब्सक्रिप्शन आपको एक महीने तक लगातार एक्सेस करने के लिए कोई भी अमाउंट चुकाने की जरूरत नहीं है। आप इसे सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि आपको हर महीने यही प्लान एक्टिव करना पड़ेगा।
कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों है–click here
कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों है–click here
UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here
UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें
कैसी लगी आपको ये JIO Free Offers : Free Netflix और Amazon Prime || सालों साल चलाएं, बस Jio का ये सस्ता रीचार्ज करवा लें | की यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|
Comments are closed.