Indian Railways: अगर आप को ये रुल्स पता है तो आप को बिना टिकट यात्रा करने पर TT रेल से उतार नहीं सकता

Indian Railways: इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश Indian Railways: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

भारतीय रेल: से लंबी दूरी का सफर करना हमेशा ही आरामदायक रहता है. अगर आप भी अक्‍सर रेल से सफर करते हैं तो आपको भारतीय रेलवे के न‍ियमों के बारे में जरूर पता होना चाह‍िए. यद‍ि आपको इन न‍ियमों की जानकारी होती है तो क‍िसी भी पर‍िस्‍थ‍ित‍ि में ये आपके काम आ सकते हैं. रेलवे के नियमों के बारे में पता होने पर सहयात्री, रेलवे स्टाफ या अधिकारी आपके साथ गलत व्यवहार नहीं कर पाएगा.

भारतीय रेल का तीन दशक पहले बनाया गया था न‍ियम

रेलवे के एक न‍ियम के तहत यद‍ि कोई मह‍िला यात्री ट्रेन में सफर के दौरान अकेले हैं और उसके पास टिकट नहीं है तो टीटीई चेक‍िंग के दौरान उसे ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता. इस न‍ियम को रेलवे बोर्ड की तरफ से तीन दशक पहले बनाया गया था. मह‍िला सशक्‍तीकरण के तहत इसे अब सख्‍ती से लागू करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

जीआरपी की महिला कांस्टेबल की ज‍िम्‍मेदारी

रेलवे मैनुअल में यह स्‍पष्‍ट है क‍ि अकेली महिला यात्री के पास टिकट नहीं होने की स्‍थ‍ित‍ि में टीटीई उसे क‍िसी स्टेशन पर नहीं उतार सकता. इसके लिए टीटीई (TTE) को पहले जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम को सूचना देनी होगी. दूसरी ट्रेन में टिकट के साथ बैठाने की जिम्मेदारी जीआरपी की महिला कांस्टेबल की होती है.

मह‍िला पैसेंजर की सुरक्षा के ल‍िए कई न‍ियम

महिला सशक्तिकरण के लिए रेलवे लगातार काम करता रहता है. इन प्रयासों में महिला यात्रियों के लिए सुरक्षा, संरक्षा व सुविधा को बेहतर करना शामिल है. रेलवे बोर्ड ने महिला सशक्तिकरण के लिए अलग-अलग मोर्चे पर काम करने का न‍िर्णय ल‍िया है. इसमें अकेली मह‍िला पैसेंजर की सुरक्षा सुन‍िश्‍च‍ित करने के ल‍िए कई कदम उठाए जाने हैं.


SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!