Indian Railway : सर्दियों में अब नहीं रुकेगी भारतीय ट्रेन घने कोहरे से ऐसे निकलेगी भारतीय रेलवे, जाने पूरी जानकारी

Indian Railway : इस पोस्ट में हम आपको Indian Railway : के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

बता दें कि सर्दियों के मौसम में घने कोहरे (Fog) में कम विजिबिलिटी के कारण माल और कोचिंग ट्रेनों का ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित होने की वजह से सुरक्षा से संबंधित कई तरह के प्रोटोकॉल लागू किए जाते हैं, जिसमें कोहरे से प्रभावित होने वाले रूट पर स्पीड लिमिट तय होती है. जिसकी वजह से ट्रेनें लेट होती हैं और कई गाड़ियों को रीशिड्यूल भी करना पड़ जाता है. इतना ही नहीं, कई बार ज्यादा देरी के कारण ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ता है.

कोहरे मे रेलवे के सामने आती हैं ये मुश्किलें

  • ट्रेनों के देरी से चलने के कारण रैकों का अनियमित आगमन और प्रस्थान.
  • रूट पर आने वाली समस्याओं और ट्रेनों की धीमी गति के कारण Working Hours में बढ़ोतरी के कारण लोको पायलटों की कमी हो जाती है.
  • ट्रेनों के देरी से चलने के कारण ट्रेनों के टाइम टेबल, वॉशिंग लाइन कॉम्पलेक्स में उनके रख-रखाव के समय पर प्रभाव पड़ता है.
  • रेलगाड़ियों के देरी से चलने के कारण खान-पान की सुविधाओं पर भी काफी असर पड़ता है.
  • प्रमुख रेल टर्मिनलों के प्लेटफॉर्मों पर प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ने लगती है.
  • स्पीड पर प्रतिबंध और क्षमता बाधित होने के कारण प्रॉपर्टी के न्यूनतम उपयोग और लोको पायलटों के ओवर टाइम के कारण ट्रांसपोर्टेशन की लागत में बढ़ोतरी होने लगती है.

सुरक्षा को लेकर रेलवे ने की तैयारियां

  1. सभी लोकोमोटिव पर जीपीएस पर आधारित सिग्नल स्थान पर लोको पायलटों को विजिबिलिटी खराब होने पर सिग्नल को देखने की संभावना कम होने की स्थिति में चेतावनी देने के लिए फॉगसेफ डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं. प्रयागराज मंडल में 850, झांसी मंडल में 558 और आगरा मंडल में ऐसे 376 डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं.
  2. कोहरे और खराब मौसम की स्थिति के दौरान लोकोमोटिव की स्पीड निर्धारित नियमों के अनुरूप होगी. विशेष रूप से रात में रेलवे ट्रैक में किसी भी संभावित समस्या की पहचान करने के लिए रेल लाइनों की कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग की जा रही है. पेट्रोलमैन को आसानी से ट्रैक के कुशल निरीक्षण के लिए सभी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और हल्के वजन के अनुरक्षण उपकरणों से लैस किया गया है.
  3. रेलवे लाइन पर गश्त करने वाले कर्मचारियों को जीपीएस आधारित हैंड-हैल्ड उपकरण प्रदान किए गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक घटना की सूचना वे दोनों ओर के निकटवर्ती स्टेशनों तक तुरंत पहुंचा सकें. ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम का मॉडिफाइड ऑटोमेटिक सिग्नलिंग में बदलाव. ये कोहरे के दौरान दो स्टेशनों के बीच ट्रेनों की संख्या को नियंत्रित करने मे सहायक होगी.
  4. सभी कॉशन बोर्ड, सीटी बोर्ड आदि को बेहतर विजिबिलिटी के लिए रेट्रो रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ प्रदान किया गया है. ट्रैक पर सिग्नल एप्रोच पर लाइम मार्किंग भी नियमित अंतराल पर की जाती है जिससे कम विजिबिलिटी की स्थिति में लोको पायलटों को सहायता मिल सके. कोहरे में इंजनों, ड्राइवरों, लिंक रैकों की योजना बनाना और उनकी समीक्षा करना ताकि चालक दल को आराम करने का पर्याप्त समय मिल सके.
  5. स्टेशन और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कोहरे की स्थिति को जांचने के लिए स्टेशन मास्टरों द्वारा विजिबिलिटी टेस्ट की व्यवस्था की गई है. कम विजिबिलिटी संबंधी मामलों से निपटने के लिए लोको पायलटों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. वे रेल लाइनों पर परिस्थिति के अनुसार ट्रेनों की गति सीमा को अपने विवेक और सूझ-बूझ के साथ नियंत्रित करेंगे.
  6. उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों के साथ ही नजदीकी जोनल रेलवे जैसे पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे आदि के कर्मचारियों को भी कोहरे से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है और सर्दियों के दौरान उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में उन्हें कार्य करने की अनुमति देने से पहले उनको उचित प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया जाता है.
  7. किसी भी चालक दल या गार्ड को मेडिकल परीक्षा (पीएमई) पास किए बिना ट्रेनों के संचालन की अनुमति नहीं दी जाती है. लोकोमोटिव और कोच और अन्य रोलिंग स्टॉक को सर्दियों की ड्राइव के दौरान एयर टाइट, कैब रूम में हीटर, एसएलआर पर उचित रेट्रो रिफ्लेक्टिव एक्स मार्क, फ्लैशिंग लाइट आदि की उपलब्धता का विशेष रूप ध्यान दिया जाता है.

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!