भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-10 ( For All Competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान |  के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान

  1. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ हुआ

    Ans. किसी भी योजना के दौरान नही

  2. कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ

    Ans. 1966-67 (योजनावकाश के दौरान)

  3. चौथी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही

    Ans. 1969-74

  4. चौथी पंचवर्षीययोजना किस मॉडल पर आधारित थी

    Ans. ओपन कनसिसटेंसी मॉडल

  5. ओपन कनसिसटेंसी मॉडल किसने तैयार किया था

    Ans. अशोक रुद्र तथा एलन एस. मात्रे

  6. चौथी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य क्या था

    Ans. स्थिरता के साथ आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति

  7. 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एमआरटीपी अधिनियम तथा बफर स्टॉक की धारणा किस योजना के दौरान लागू हुई

    Ans. चौथी

  8. 14 बैंकों को राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया

    Ans. 1969

  9. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया

    Ans. पाँचवीं

  10. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी

    Ans. 1974-79

  11. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई

    Ans. 1978

  12. किस सरकार ने पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को समय से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित कर दिया

    Ans. जनता पार्टी सरकार

  13. जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी पंचवर्षीय योजना को क्या नाम दिया गया

    Ans. अनवरत योजना (Rolling Plan)

  14. रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है

    Ans. डी.टी. लकड़ावाला

  15. किस सरकार ने देश में विकेंद्रित नियोजन की धारणा को लागू किया

    Ans. जनता पार्टी सरकार

  16. छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी

    Ans. 1978-83

  17. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कब हुआ

    Ans. 1998 ई.

  18. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है

    Ans. जयपुर में

  19. केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है

    Ans. केंद्रीय आयोजन

  20. भारत सरकार के कुल घाटे में किस घाटे का सर्वाधिक योगदान है

    Ans. राजकोषीय घाटा

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-10 ( For All Competitive Exam) की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
  • MB, GB, TB का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
  • MRP का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!