भारत के कुछ प्रमुख मंदिर

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको भारत के कुछ प्रमुख मंदिर  के बारे में जानकारी देंगे !अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

भारत के कुछ प्रमुख मंदिर


 

मंदिर

स्थान
चेन्नकेशव मंदिर बेलूर, कर्नाटक
सूर्य मंदिर (ब्लैक पगोडा ) कोणार्क (उड़ीसा)
बृहदेश्वर मंदिर (WHS) तंजौर, तमिलनाडु
गांगेयकोंडाचोलीश्वरम मंदिर (WHS) गांगेयकोंडाचोलीश्वरम, तमिलनाडु
ऐरावतेश्वर मंदिर (WHS) दारासुरम, तमिलनाडु
हजारा राम मंदिर (WHS) हम्पी, कर्नाटक
वीरूपक्ष मंदिर (WHS) पट्टकल, कर्नाटक
स्वर्ण मंदिर अमृतसर, पंजाब
जगन्नाथ मंदिर पुरी, उड़ीसा
कैलाश मंदिर एलोरा, महाराष्ट्र
महाबलेश्वर मंदिर उज्जैन (मध्य प्रदेश)
मीनाक्षी मंदिर मदुरई, तमिलनाडु
शोर मंदिर महाबलीपुरम, तमिलनाडु
सोमनाथ मंदिर जूनागढ़, गुजरात
तिरुपति मंदिर चित्तूर, आंध्र प्रदेश
सबरीमला पथानमथीट्टा, केरल
दिलवारा मंदिर माउंट आबु
कामाख्या मंदिर गुवाहाटी, असम
ज़ेश्ठा देवी मंदिर श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

कैसी लगी आपको इस पोस्ट में हम आपको भारत के कुछ प्रमुख मंदिर के बारे में जानकारी देंगे !   ,अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

अखिल भारतीय प्रमुख मंदिर की सूची-Click Here

भारत में स्थित विश्व धरोहर स्थल की सूची-Click Here

 

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!