इनकम टैक्स रिटर्न 2023: आईटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया हुई शुरु, आइए जाने पूरीजानकारी

इनकम टैक्स रिटर्न 2023: इस पोस्ट में हम आपको इनकम टैक्स रिटर्न 2023: इसकी पूरी जानकारी देंगे  अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

 

इनकम टैक्स रिटर्न 2023

 
Name of the Department Income Tax Department
Name of the Article Income Tax Return 2023
Type of Article Latest Update
Last Date of Income Tax File? 31st July, 2023
Detailed Information Please Read The Article Completely.

ITR Filing की प्रक्रिया हुई शुरु

यदि आप भी एक  टैक्य पेयर है औॅर  ITR Filing 2023   करने की तैयारी कर रहे है तो हम आपको विस्तार से Income Tax Return 2023  के लिए पहले से की जाने वाली सभी तैयारीयों के बारे मे कुछ बिंदुओँ की मदद से बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

पूर्ण बैंक खाता विवरण को तैयार रखें

  • Income Tax Return 2023  को फाईल अर्थात् भरने के लिए आप सभी  आयकर दाताओं को अपने  बैंक अकाउंट्स  की पूरी विस्तृत जानकारी को पहले से तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से  ITR Filing 2023  कर सकें और आपको कोई समस्या या दुविधा ना हो और
  • साथ ही साथ आपको अपना  Bank Statement  भी तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से  ITR Filing की प्रक्रिया को सम्पन्न कर सकें।

ITR Filing 2023 के लिए Form 26AS को रखें तैयार

  • टैक्स पेयर्स  ये भली भांति जानते है कि,  Form 26AS  मुख्य तौर पर आपका  Tex Passbook  होता है,
  • इस  पासबुक  पर आपके पैन कार्ड  पर  लम्बित / देय Tax and Deduction  आदि की पूरी विस्तृत जानकारी दर्ज होती है औऱ
  • अन्त मे, इसीलिए आपको अपना  आयकर फाईल  करने से पहले ही  Form 26AS  को तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से अपना आयकर फाईल  कर सकें।

निवेश प्रमाण

 
  • हम, आप सभी आयकर दाताओं को बताना चाहते है कि, आप सभी आयकर दाताओं को अपना ITR Filing  से पहले ही अपने सभी  Investment Proofs अर्थात् आपने अपना पैसा  कहां – कहां पर  निवेश किया है इसके प्रमाणव को आपको पहले से तैयार रखना होगा,
  • आपको बता दें कि, आप सभी आयकर दाता  आसानी से अपने  Investment Proofs  की मदद से इंश्योरेंस प्रीमियम, पीपीएफ, एफडी, होम लोन रिपेमेंट, डोनेशन  रिसीट, ट्यूशन फीस, म्यूचुअल फंड, एजुकेशन लोन समेत कई अन्य निवेश और खर्चों पर छूट पा सकते हैं  और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है आदि।

 इन चीजों को भी तैयार रखें

  • यदि आपने होम – लोन  ले रखा है तो आपको अपना  Home Loan Statement को तैयार रखना होगा और
  • यदि आप किराये के मकान  मे रहते है तो आपको अपना मकान किराये की रसीद या फिर एग्रीमेंट  दिखाना होगा आदि।

उपरोक्त सभी चीजों को आपको  आयकर रिर्टन दाखिल  करने के लिए पहले से तैयार रखना होगा ताकि आपको कोई समस्या या परेशानी ना हो।

कैसी लगी आपको ये प्रमुख युद्ध अभ्यास इनकम टैक्स रिटर्न 2023: आईटीआर फाइलिंग की प्रक्रिया हुई शुरु, आइए जाने पूरीजानकारी की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!