20 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 20 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको 20 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी के   बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिल्ये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

20  july का इतिहास 20 july को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 20 july के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 20 july को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं

20 july की ऐतिहासिक घटनाये


1903 – फोर्ड मोटर कंपनी अपनी पहली ऑटोमोबाइल भेजी थी.
1905 – बंगाल के पहले विभाजन को भारतीय सचिव ने मंजूरी दी थी.
1922 – द लीग ऑफ नेशंस पुरस्कार टोगोलैंड से फ्रांस और तांगान्याका को यूनाइटेड किंगडम में पुरस्कार प्रदान किया था.
1932 – प्रीयूसेन्सच्लैग (प्रशिया कूप) में, जर्मन राष्ट्रपति पॉल वॉन हिंडेनबर्ग ने प्रशिया की सरकार को भंग कर दिया था
1935 – स्विट्ज़रलैंड: मिलान से फ्रैंकफर्ट तक मार्ग में रॉयल डच एयरलाइंस विमान एक स्विस पर्वत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमे 13 की हत्या हुई थी.
1936 – स्विट्जरलैंड में मॉन्ट्रियक्स कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए गए थे.
1940 – डेनमार्क ने लीग ऑफ नेशंस को छोड़ दिया था.


1944 – द्वितीय विश्व युद्ध: एडॉल्फ हिटलर जर्मन सेना कर्नल क्लॉस वॉन स्टॉफ़ेनबर्ग के नेतृत्व में एक हत्या के प्रयास से बच गया था.
1949 – इजरायल और सीरिया अपने उन्नीस महीने के युद्ध को समाप्त करने के लिए एक संघर्ष पर हस्ताक्षर किया था.
1951 – यरूशलेम में शुक्रवार की प्रार्थनाओं में भाग लेने के दौरान जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला प्रथम की एक फिलीस्तीनी ने हत्या कर दी थी.
1960 – पोलारिस मिसाइल को पहली बार पनडुब्बी, यूएसएस जॉर्ज वाशिंगटन से सफलतापूर्वक लॉन्च की गयी थी.
1961 – फ्रांसीसी सैन्य बलों ने बाइज़र के ट्यूनीशियाई घेराबंदी को तोड़ दिया था.
1968 – पहला अंतरराष्ट्रीय विशेष ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों शिकागो में सैनिक क्षेत्र में आयोजित किया गया था, जिसमें बौद्धिक विकलांगता वाले लगभग 1,000 एथलीट थे.
1969 – अपोलो प्रोग्राम: अपोलो 11 के चालक दल ने शांति के सागर में चंद्रमा पर पहले मानव निर्मित लैंडिंग को सफलतापूर्वक बनाया। अमेरिकियों नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन चंद्रमा पर चलने वाले पहले इंसान बन गए थे.
1985 – अरुबा सरकार ने नीदरलैंड्स एंटिलीज़ से अलग होने के लिए कानून पारित किया था.
1992 – वाक्लाव हवेल चेकोस्लोवाकिया के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया था.
2005 – कनाडा ने ऐसा करने के लिए दुनिया के चौथे देश होने के नाते समान-सेक्स विवाह को वैध बनाया था.


20 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति


1820 – सार्वजनिक कार्यकर्ता गणेश वासुदेव जोशी का जन्म हुआ था.
1929 – हिंदी फिल्म अभिनेता राजेंद्र कुमार का जन्म हुआ था.
1921 – प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतकार तथा तबला वादक सामता प्रसाद का जन्म हुआ था.
1969 – अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का जन्म हुआ था.


20 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन


1914 – आधुनिक हिन्दी साहित्य के शीर्ष निर्माताओं में से एक बालकृष्ण भट्ट का निधन हुआ था.
1922 – असम राज्य के प्रथम असहयोगी और असम में कांग्रेस के संस्थापकों में से एक चन्द्रनाथ शर्मा का निधन हुआ था.
1972 – प्रसिद्ध पा‌र्श्वगायिका गीता दत्त का निधन हुआ था.
1966 – भारत की पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का निधन हुआ था.
2016 – अयोध्या-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के मुख्य पैरोकार हाशिम अंसारी का निधन हुआ था.


ये भी पढ़ें :

  • 16 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 17 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 19 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here

    जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये 20 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है– Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!