15 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 15 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको 15 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी के   बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिल्ये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

15  july का इतिहास 15 july को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 15 july के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 15 july को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं

15 july की ऐतिहासिक घटनाये

1916 – सिएटल, वाशिंगटन में विलियम बोइंग और जॉर्ज कॉनराड वेस्टर्वेल ने प्रशांत एयरो उत्पाद (बाद में नाम बोइंग) शामिल किया था.
1922 – जापान में जापानी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी.
1946 – उत्तरी बोर्नियो राज्य, आज सबा, मलेशिया में यूनाइटेड किंगडम द्वारा कब्जा कर लिया गया था.
1955 – अठारह नोबेल विजेताओं ने परमाणु हथियारों के खिलाफ मेनौ घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे. बाद में चौबीस अन्य लोगों द्वारा सह-हस्ताक्षर किए थे.
1959 – 1959 की स्टील स्ट्राइक शुरू हुई, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में पहली बार विदेशी स्टील का महत्वपूर्ण आयात किया था.
1971 – यूनाइटेड रेड आर्मी की स्थापना जापान में हुई थी.
1974 – निकोसिया, साइप्रस में, यूनानी जूनटा प्रायोजित राष्ट्रवादियों ने राष्ट्रपति मकोरेस को छोड़कर और निकोस सैम्पसन को साइप्रस के अध्यक्ष के रूप में स्थापित करने के लिए एक कूप डी’एटैट लॉन्च किया था.

1979 – अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने अपना माला भाषण दिया था.
1983 – पेरिस में ओरली हवाई अड्डे पर एक हमला आर्मेनियाई आतंकवादी संगठन एएसएएलए द्वारा शुरू किया गया जिसमे आठ लोगों की मौत और 55 घायल हो गए थे.
1996 – ए बेल्जियम वायु सेना सी -30 हरक्यूलिस रॉयल नीदरलैंड आर्मी मार्चिंग बैंड ले जाने से आइंडहोवेन हवाई अड्डे पर लैंडिंग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
1997 – फैशन डिजाइनर गियानी वर्सेस की हत्या उसके कासा कैसुरीना हवेली के सामने के द्वार के बाहर सीरियल किलर एंड्रयू कुनानन द्वारा की गई थी.
2002 – अमेरिकी तालिबान जॉन वॉकर लिंड दुश्मन को सहायता प्रदान करने और एक अपराध के दौरान विस्फोटकों के कब्जे के लिए दोषी ठहराया.
2003 – एओएल टाइम वार्नर ने नेटस्केप को हटा दिया मोज़िला फाउंडेशन उसी दिन स्थापित किया गया था.
2005 – श्रीलंका के सर्वोच्च न्यायालय ने सुनामी राहत सामग्री बंटवारे विषयक सरकार-लिट्टे समझौते को निलम्बित किया था.
2006 – दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्मों ट्विटर लॉन्च किया गया था.
2014 – मॉस्को मेट्रो पर एक ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 24 की मौत हो जाती है और 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
इसे भी देखें: रेनबो वॉरियर (इंद्रधनुष योद्धा) क्या है

15 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1611 – आमेर के राजा तथा मुग़ल साम्राज्य के वरिष्ठ सेनापति (मिर्ज़ा राजा) जयसिंह का जन्म हुआ था.
1840 – एक परिष्कृत शिक्षाविद, ग्रन्थकार और सांख्यिकीविज्ञ अंग्रेज़ अधिकारी विलियम विलसन हन्टर का जन्म हुआ था.
1883 – प्रसिद्ध भारतीय जो व्यवसाय से अत्यंत धनी और दानवीर जमशेद जी जीजाभाई का जन्म हुआ था.
1885 – आधुनिक केरल प्रदेश के प्रमुख नेता पत्तम थानु पिल्लई का जन्म हुआ था.
1903 – भारत रत्न सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. कामराज का जन्म हुआ था.
1909 – आंध्र प्रदेश की प्रथम महिला नेता दुर्गाबाई देशमुख का जन्म हुआ था.
1922 – अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और नोबेल पुरस्कार विजेता लिओन एम. लेडरमैन का जन्म हुआ था.

15 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

1967 – मराठी रंगमंच के महान् नायक और प्रसिद्ध गायक बाल गन्धर्व का निधन हुआ था.
2004 – भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिक तथा परिवार नियोजन विशेषज्ञ बानो जहाँगीर कोयाजी का निधन हुआ था.
2017 – गणित की दुनिया का प्रतिष्ठित सम्मान ‘फील्ड्स मेडल’ पाने वाली पहली महिला गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाख़ानी का निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें :

  • 12 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 13 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 14 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here

      जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 15 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है– Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!