1 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में ?

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 1 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको 1 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी के   बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिल्ये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

1 july का इतिहास1 july को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 1 july के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 1 july को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं

1 july की ऐतिहासिक घटनाये

1903 – पहली टुअर डी फ्रांस की साइकिल दौड़ की शुरुआत हुई थी.
1907 – दुनिया में पहली महिला सांसद फिनलैंड में चुनी गई थी.
1908 – एसओएस को अंतर्राष्ट्रीय संकट संकेत के रूप में अपनाया गया था.
1916 – प्रथम विश्व युद्ध: सोमे पर पहला दिन: सोमे की लड़ाई के पहले दिन ब्रिटिश सेना के 19, 000 सैनिक मारे गए और 40,000 घायल हो गए थे.
1922 – 1922 का ग्रेट रेल रोड स्ट्राइक संयुक्त राज्य अमेरिका में शुरू हुआ था.
1923 – कनाडाई संसद ने सभी चीनी आप्रवासन को निलंबित कर दिया था.
1927 – भारत के नवें प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर का जन्म हुआ था.
1931 – बोइंग एयर ट्रांसपोर्ट के रूप में यूनाइटेड एयरलाइंस सेवा हुई थी.
1932 – ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय प्रसारक, ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम का गठन किया गया था.
1942 – ऑस्ट्रेलियाई संघीय सरकार ने राज्य आयकर समाप्त कर दिया था.
1947 – फिलीपीन वायु सेना की स्थापना हुई थी.
1948 – मुहम्मद अली जिन्ना (क्वैद-ए-आज़म) ने पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का उद्घाटन किया था.
1958 – कनाडाई प्रसारण निगम ने माइक्रोवेव के माध्यम से पूरे कनाडा में टेलीविजन प्रसारण को जोड़ा था.
1958 – कनाडा के सेंट लॉरेंस सीवे की बाढ़ आयी थी.
1960 – सोमालिया को स्वतंत्रता मिली थी.
1960 – घाना गणराज्य बन गया और क्वाम नाक्रुमा अपना पहला राष्ट्रपति बन गया क्योंकि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय राज्य का मुखिया बन गया था.

1963 – संयुक्त राज्य ने मेल के लिए ज़िप कोड पेश किए थे.
1963 – ब्रिटिश सरकार मानती है कि पूर्व राजनयिक किम फिलबी ने सोवियत एजेंट के रूप में काम किया था.
1968 – संयुक्त राज्य अमेरिका केंद्रीय खुफिया एजेंसी के फीनिक्स कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर स्थापित किये गए थे.
1968 – परमाणु हथियारों के अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर वाशिंगटन, डी.सी, लंदन और मॉस्को में 62 देशों द्वारा किया गया था.
1978 – ऑस्ट्रेलिया में उत्तरी क्षेत्र को स्वयं सरकार दी गई थी.
1984 – पीजी -13 रेटिंग एमपीएए द्वारा पेश की गई थी.
1987 – न्यूयॉर्क शहर में अमेरिकी रेडियो स्टेशन डब्ल्यूएफएएन दुनिया के पहले ऑल-स्पोर्ट्स रेडियो स्टेशन के रूप में लॉन्च किया गया था.
1990 – जर्मन पुनर्मिलन: पूर्वी जर्मनी ने अपनी मुद्रा के रूप में ड्यूश मार्क को स्वीकार किया, इस प्रकार पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी की अर्थव्यवस्थाओं को एकजुट किया था.
1991 – शीत युद्ध: प्राग में एक बैठक में वॉरसॉ संधि आधिकारिक तौर पर भंग कर दी गई थी.
2006 – चीन में क्विंघाई-तिब्बत रेलवे का पहला ऑपरेशन शुरु हुआ था.
2007 – सभी सार्वजनिक इनडोर रिक्त स्थानों में इंग्लैंड में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
2008 – 2008 के विधायी चुनावों के आस-पास धोखाधड़ी के आरोपों के जवाब में मंगोलिया में दंगा विस्फोट हुआ था.
2013 – क्रोएशिया यूरोपीय संघ का 28 वां सदस्य बन गया था.
2016 – लातविया आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का 35 वा सदस्य बन गया था.

1 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1882 – भारत रत्न सम्मानित वरिष्ठ चिकित्सक, निर्भीक स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ बिधान चंद्र राय का जन्म हुआ था.
1889 – भारतीय रिज़र्व बैंक के चौथे गवर्नर बेनेगल रामा राव का जन्म हुआ था.
1925 – भारत के प्रसिद्ध हिन्दी कथा साहित्यकार अमरकांत का जन्म हुआ था.
1927 – हिन्दी साहित्य की प्रमुख विधाओं के उत्कृष्ठ लेखक और सुधारक सुधाकर पाण्डेय का जन्म हुआ था.
1928 – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव का जन्म हुआ था.
1933 – परमवीर चक्र विजेता भारतीय सैनिक अब्दुल हमीद का जन्म हुआ था.
1933 – वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कन्हैयालाल नंदन का जन्म हुआ था.
1938 – बाँसुरी वादक और संगीतकार हरिप्रसाद चौरसिया का जन्म हुआ था.

1 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन

1862 – भारत रत्न सम्मानित वरिष्ठ चिकित्सक, निर्भीक स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ बिधान चंद्र राय का निधन हुआ था.
1941 – स्वतंत्रता पूर्व भारत के प्रतिष्ठित संपादकों तथा उदारवादी दल के संस्थापकों में से एक सी. वाई. चिन्तामणि का निधन हुआ था.
1962 – आधुनिक भारत के प्रमुख स्वाधीनता सेनानियों में से एक पुरुषोत्तम दास टंडन चिन्तामणि का निधन हुआ था.
1999 – भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी आबिद ख़ान का निधन हुआ था.

1 July को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और

दिवस)
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर विधान चंद्र राय जन्म दिवस)
भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें :

  • 25 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 27 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here 
  • 30 जून की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here           
  •   जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 1 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है– Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Her
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!