भारतीय प्रबन्धन संस्थान अहमदाबाद दुनिया के टॉप 50 प्रबंधन संस्थानों में शुमार

IIM अहमदाबाद टॉप 50 प्रबंधन संस्थानों में शुमार, मास्टर इन मैनेजमेंट में तीन भारतीय संस्थान

आईआईएम अहमदाबाद व आईआईएम बंगलूरू और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) का नाम दुनिया के सौ सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन शिक्षण संस्थानों में शामिल हो गया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2018 का खिताब हावर्ड बिजनेस स्कूल के नाम रहा। एशियन रैंकिंग में आईआईएम अहमदाबाद पहले से ही नंबर वन है।

दुनियाभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग देने वाली संस्था क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2018 जारी कर दी है। इसमें हावर्ड बिजनेस स्कूल को पहला स्थान मिला है, जबकि फ्रांस का इंसेड दूसरे और पेरिस का एचईसी तीसरे स्थान पर है।

ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में आईआईएम अहमदाबाद को 49वीं रैंक, आईआईएम बंगलूरू को 58वीं रैंक और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को 93वीं रैंक मिली है। वहीं, आईआईएम कलकत्ता का नाम 121-130 के बीच है।

मास्टर इन मैनेजमेंट 2018 में तीन भारतीय संस्थान
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहली बार मास्टर इन मैनेजमेंट 2018 की रैंकिंग भी जारी हुई है। इसमें आईआईएम बंगलूरू को 22वीं रैंक, आईआईएम अहमदाबाद को 23वीं और आईआईएम कलकत्ता को 46वीं रैंक मिली।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!