IB Recruitment 2022 1671 Post : खुफिया विभाग मे 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, आवेदन 5 नवम्बर से, ऐसे होगा चयन

IB Recruitment 2022 1671 Post: इस पोस्ट में हम आपको Allahabad High Court Group D Syllabus 2022 in Hindi इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

Intelligence Bureau Recruitment 2022 in hindi: केंद्रीय गृह मंत्रालय के खुफिया विभाग में 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन शनिवार 5 नवंबर से किए जा सकेंगे। दसवी पास अधिकतम 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले जानें कैसे होगा सेलेक्शन |

Intelligence Bureau Recruitment 2022: यदि आप 10वीं पास हैं और भारत सरकार के खुफिया विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव (एसए/एक्जे.) और मल्टी टास्किंग स्टाफ/जनरल (एमटीएस/जनरल) के कुल 1671 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हाल ही में जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 5 नवंबर से शुरू होने जा रही है आखिरी तारीख 25 नवंबर 2022 (रात 23.59 बजे तक) निर्धारित है। निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे |

 आइबी भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

खुफिया विभाग में एसए/एक्जे. और एमटीएस/जनरल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को उसी राज्य का डोमिसाइल होना चाहिए जहां के लिए वे आवेदन कर रहे हैं। साथ ही, उसी राज्य की किसी एक स्थानीय भाषा/बोली का भी ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 25 नवंबर को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसएसी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त कई अन्य वर्गों के लिए भी आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी के लिए आइबी भर्ती अधिसूचना देखें।

IB Recruitment 2022 Notification: Overview
Name Of The Organization Intelligence Bureau (Ministry Of Home Affairs)
Name Of The Recruitment IB Security Assistant & MTS Recruitment 2022
Job Category Govt Jobs
Service Liability All India Basis
Apply Online Start Date 5th November 2022
Last Date To Apply 25th November 2022
Number Of Vacancies 1671
Post Name Security Assistant/Executive & MTS

योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

आयु सीमा – सिक्योरिटी असिस्टेंट , एग्जीक्यूटिव – 27 वर्ष।
एमटीएस – 18 से 25 वर्ष।
एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान – लेवल 7 (44,900-1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते

आवेदन फीस
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी – 450 रुपये
एससी, एसटी – 50 रुपये
सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए – 50 रुपये
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है।

Important Links Area

4.  सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें                                                    Telegram Channel
5.   आधिकारिक वेबसाइट लिंक                                                                                                विजिट करें

कैसी लगी आपको IB Recruitment 2022 1671 Post : खुफिया विभाग मे 10वीं पास के लिए बड़ा मौका की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!