CSAT की तैयारी कैसे करें ? हिंदी में जाने |

दोस्तों , आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आज के समय की बेहद ही कठिन परीक्षाओं में से एक CSAT के बारें में बताएंगे |

इस परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी कैसे करें यह जानकारी भी दी जाएगी ? जिससे आपको इस परीक्षा को सफल बनाने में अवश्य मदद मिलेगी |

प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों के बीच इन दिनों एक शब्द काफी चर्चा का विषय बना रहा है,जिसका नाम है CSAT यानी सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट | यूपीएससी ने इस वर्ष आयोजित सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न में कई नए ऐसे बदलाव कर दियें हैं, जिसके बाद इसे सी-सैट का नाम दिया गया है ।

सी- सैट के प्रश्न पत्र को लेकर प्रायः छात्रों में भय बना रहता है , क्योंकि इसका एक कारण यह भी है कि एप्टीट्यूड टेस्ट के तहत उम्मीदवारों को अब वैकल्पिक विषयों में से एक का चुनाव नहीं करना होगा | बल्कि इसके स्थान पर सभी छात्रों के लिए सामान्य अध्ययन के अलावा एप्टीट्यूड टेस्ट का एक जैसा ही पेपर दिया जायेगा |

Read Also:-PCS की तैयारी से सम्बंधित आपके कुछ सवाल और हमारे एक्सपर्ट के जवाब

CSAT की  कैसे करे तैयारी-

संघ लोक सेवा आयोग के बाद राज्य सेवा आयोग भी राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में वैकल्पिक विषय  की जगह  अब  सीसैट( सिविल सर्विस एप्टीट्यूड  टेस्ट ) लेने जा रही है | इसकी तैयारी हेतु हमें अत्यंत कठिन परिश्रम करना होता है | तब हम इसकी तैयारी कर पाते है |

तैयारी के तरीके –

इसकी तैयारी के लिए लगभग परीक्षा के 6 महीने पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए |

  • अपना पाठ्यक्रम एकत्रित कर लें |

Read Also:-यू.पी.एस.सी परीक्षा के लिए उपयोगी किताबे

  • समय सारणी का प्रयोग करें तो सभी विषयों पर फोकस बना रहेगा |
  • नियमित रूप से प्रतिदिन स्टडी का रूटीन बनाकर रखें |
  • यूपीएससी सीसेट के पिछले साल के प्रश्नपत्रों ( कोई भी 2011-2016 तक ) को हल कीजिये |
  • अपना कमरा बंद करके , बिना किसी व्यवधान के 2 घंटे बैठ करके उसे हल कीजिये ,और अपनी क्षमता को दिखिए |
  • अपनी कमियों का आंकलन कीजिये और पता लगाईये कि किन क्षेत्रो में आप अच्छे  अंक प्राप्त नहीं कर सकें है |
  • किन क्षेत्रो पर कार्य करना है यह ध्यान में रखें |
  • तैयारी हेतु अच्छी रणनीति अवश्य बनाये |
  • सभी विषयों को साथ लेकर चलें , किसी टॉपिक व विषय को पेंडिंग में न डालें |
  • आत्मविश्वाश बनाएं रखें , मोटीवेट होतें रहे |

Read Also:-IAS की तैयारी से सम्बंधित आपके कुछ सवाल और हमारे एक्सपर्ट के जवाब

पाठ्यक्रम-

 

  • Comprehension  (परिच्छेद) |
  • Interpersonal skills including communication skills (संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल) |
  • Logical reasoning and analytical ability (तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता) |
  • Decision-making and problem-solving (निर्णय लेना व समस्या सुलझाना) |
  • General mental ability (सामान्य मानसिक क्षमता ) |
  • Basic numeracy (numbers and their relations, orders of magnitude, etc.) (Class X level), (बेसिक संख्यात्मक कार्य (दसवी कक्षा के स्तर की  संख्या और उनके सम्बन्ध, परिणाम क्रम, आदि ) |

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से दी हुई उपरोक्त जानकारी से हमें CSAT की तैयारी करने में अवश्य ही सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी |

यदि अभी भी आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा |

ये भी पड़े:- 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये CSAT की तैयारी कैसे करें ? हिंदी में जाने |– हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!