How to prepare for BTC exam कैसे करें बीटीसी परीक्षा की तैयारी जानिये हिंदी में ?

बीटीसी परीक्षा क्या है जानिये हिंदी में ?

How to prepare for BTC exam कैसे करें बीटीसी परीक्षा की तैयारी जानिये हिंदी में ? -Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES & SYLLABUS के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

जो भी इच्छुक उम्मीदवार  बीटीसी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है वो  शामिल होंगे उनको  BTC परीक्षा की तैयारी और पेपर पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे वह BTC  की तैयारी अच्छे ठंग से कर सकें । वैसे तो हम सभी जानते हैं कि टीचर बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को BTC परीक्षा में पास होना बेहद जरुरी है 

इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमिरी कक्षा के अध्यापकों के लिए आयोजित करता है। इस कोर्स में छोटे बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी दी जाती है। इसके अंतर्गत शिक्षक उस तकनीक का अध्ययन करते हैं जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा पाँच तक के छात्रों को कैसे पढ़ाया जाये, इसकी विस्तार से जानकारी दी जाती है। मूल रूप से यह दो वर्ष का पाठ्यक्रम है जिसे उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग देख रेख करता है। लेकिन अब सरकार ने इसका नाम बदल कर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन नाम रख दिया है जिसे बेसिक शिक्षा परिषद ने स्वीकार भी कर लिया है।

बीटीसी के लिए पात्रता ?

कोई भी भारतीय युवा जिसकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, १२वीं पास करने के बाद इसे करने की योग्यता रखता है।

BTC उपयोगिता और वेतन ?

बीटीसी करने के बाद आप एक योग्य प्राइमिरी कक्षा के अध्यापक बन जाते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात उसे एक प्रतिष्ठित पद प्राप्त होता है साथ ही साथ उस पद की गरिमा के अनुसार आकर्षक वेतन प्राप्त होता है। इस वेतन का प्राथमिक स्तर 1900 है जो उसके कार्य की प्रगति के अनुसार बढ़ता ही रहता है।

BTC परीक्षा की तैयारी ?

बीटीसी की तैयारी करने के लिए छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है।

बीटीसी में एडमिशन हेतु परीक्षार्थी को एन्टेरेन्स परीक्षा को सफलता से पार करने के लिए परीक्षार्थी को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

 समय सारणी ?

सर्वप्रथम परीक्षार्थी को समय सारणी बना लेना चाहिए क्यूकी इसके बिना पढ़ाई व्यवस्थित रुप से नहीं हो पाती है।

 

परीक्षा में सफल होना या न होने के डर को अपने मन से निकाल कर अपने मनोबल को ऊंचा रखकर अध्ययन में ध्यान देना चाहिए।

एकाग्रता के लिए ध्यान आवश्यक है ?

परीक्षा कोई सी भी हो छात्र को एकाग्र होकर अध्ययन करना नितांत आवश्यक है। इससे मानसिक शांति मिलती है और संयमित मन से मनोबल ऊंचा रखने में आसानी होती है।

समय प्रबंधन ?

किसी भी कार्य की सफलता के लिए उसका समय प्रबंधन करना बहुत जरूरी है। परीक्षा अवधि को ध्यान रखते हुए प्रश्नपत्र को हल करने की तैयारी करना चाहिए ताकि परीक्षा के दौरान आपके पूरे प्रश्न हल हो पाएं।

उपर्युक्त बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए परीक्षा की तैयारी की जाए तो अवश्य बीटीसी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

UPTET 2019 का परीक्षा पाठ्यक्रम  के जानकारी के लिए  – Click Here

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे sarkarijobguide

SarkariJobGuide

कैसी लगी How to prepare for BTC exam कैसे करें बीटीसी परीक्षा की तैयारी जानिये हिंदी में ? की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख फसलों के नाम, उत्पादक राज्य एवं महत्‍वपूर्ण तथ्‍य- Click Here
  • विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here

  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

 

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!