How To Make Career in Railway में कैसे बनाये अपना करियर – पूरी जानकारी हिंदी में

How To Make Career in Railway रेलवे में कैसे बनाये अपना करियर


Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Study Material , NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Study Material, NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

 

 

How To Make Career in Railway आज के पोस्ट में हम चर्चा करेंगे की Railway में अपना Future कैसे बनाये , और क्या क्या डिग्री चाहिए होती है | और इसका सिलेबस क्या हैं इस सब की पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में आपको दे रहे हैं और इसे पड़े और रेलवे में अपना करियर जरुर बनाये | 12th के  बाद भी आप रेलवे के तयारी कर सकते हैं |

 

भारतीय रेलवे दुनिया में सबसे बड़े रेल तंत्रों में से एक है. लगभग 164 वर्ष पहले शुरू हुए भारतीय रेलवे को सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र में गिना जाना जाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि रेलवे में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक जमाने में खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं.

आइए बताते हैं कि रेलवे में पदों की क्या क्या कैटेगरी हैं और नौकरी पाने के लिए कौन सी परीक्षाएं देनी होती हैं. रेलवे दसवीं से लेकर इंजीनियरिंग-मेडिकल डिग्रीधारकों तक के लिए विभिन्न प्रकार के पद रेलवे परिचालन से जुड़े विभिन्न विभागों में हैं. रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी पद चार कैटेगरी (A, B , C, D) में बंटे हुए होते है

ग्रुप ए:
ग्रुप ए और बी ‘ऑफिसर ग्रेड’ में गिने जाते हैं. उम्‍मीदवारों की भर्ती सिविल सर्विस एग्‍जाम/इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम/कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम के जरिए होती है. आम तौर पर यूपीएससी ये परीक्षाएं करवाती है. ग्रुप ए लेवल के लिए मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस के लेवल की डिग्री होना जरूरी है.

ग्रुप बी:
ग्रुप बी के लिए कोई स्‍पेशल एग्‍जाम नहीं होता है. इस लेवल की भर्ती अमूमन ग्रुप सी लेवल वालों को प्रमोट करके की जाती है.

ग्रुप सी और डी:

ग्रुप सी और डी के पद नॉन-गैजेटेड सबऑर्डिनेट पोस्‍ट के अंतर्गत आते है. इनकी भर्ती 19 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की ओर से पूरे साल चलती रहती है. इनमें सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड्स, क्लर्क, टिकट कलेक्टर, ट्रैफिक अप्रेंटिस, स्टेनोग्राफर, कैटरिंग मैंनेजर हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन आदि के पद आते हैं, जिनके लिए भर्ती का आधार लिखित चयन परीक्षा होती है. इनमें ऑजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं.

अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होगी कि रेलवे में बाकायदा सांस्कृतिक कोटा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कलाकारों को भी चयन प्रक्रिया और उनके अनुभवों के आधार पर नियुक्त किया जाता है. इनकी आयु सीमा 18 से 33 वर्ष हो सकती है और इनका कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है. इनके चयन में मान्यता प्राप्त संस्थान से संगीत, नृत्य, नाटक आदि में प्रमाणपत्र के अलावा लिखित चयन परीक्षा का भी सहारा लिया जाता है.

रेलवे सिस्टम में मौजूदा लगभग 350 स्कूल कार्यरत हैं जिनमें लगभग साढ़े पांच हजार अध्यापक हैं. इनकी भर्तियां टीजीटी, पीजीटी, क्रामंट टीचर, प्राइमरी टीचर, फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर या लाइब्रेरियन के रूप में लिखित परीक्षा के आधार पर की जाती है.

रेलवे की ज्‍यादातर जॉब लंबे समय तक घर से बाहर रहकर करनी होती है. लिहाजा रेलवे में काम करने वालों को अपनी मानासिक और शारीरिक सेहत का बेहद ख्‍याल रखना पड़ता है. यह लंबे समय तक काम करने के लिए भी जरूरी है.

 

जानिए 12वीं  के बाद क्या करे – Click Here

  • मेघालय राज्य का सामान्यज्ञान – Click Here
  • राजस्थान राज्य का सामान्यज्ञान – Click Here
  • सिक्किम राज्य का सामान्यज्ञान – Click Here
  • हरियाणा राज्य का सामान्यज्ञान – Click Here

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

कैसी लगी आपको ये Railway में कैसे बनाये अपना करियर  की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको किसी प्रकार की Notes ,Study Material, DAILY WISE CURRENT AFFAIRS के QUESTION या PDF चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| और हा Latest Govt., Private jobs, Upcoming Jobs की सबसे पहले जानकारी के लिए visit करे अपनी Latest  वेबसाइट WWW.SARKARIJOBGUIDE.COM को YA हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करे 

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

1 Comment
  1. Kishan kp says

    Gk and english ke notes dene ki kripa kre

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!