SSB में नौकरी कैसे करें और जाने क्या करना होगा पूरा प्रोसेस हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको SSB में नौकरी कैसे करें और जाने क्या करना होगा  इसके बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की नई इस्कीम के बारे बताये गें और आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी बातें जानना है तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


एसएसबी क्या है, एसएसबी में नौकरी कैसे प्राप्त करें 

SSB Full Form: Sashastra Seema Bal: सशस्त्र सीमा बल

सशस्त्र सीमा बल, जिसे हम SSB के नाम से जानते हैं. यह हमारे देश का एक अर्धसैनिक बल है. यह बल गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है. इसकी स्थापना सन् 1963 में हुई थी. 15 दिसंबर, 2003 से पहले इसे इसका नाम “स्पेशल सर्विस ब्यूरो” था. अभी इसे सशस्त्र सीमा बल के नाम से जाना जाता है. अभी इस बल पर 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.

इस बल ने विभिन्न प्रकार की सुरक्षा जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपनी कार्यक्षमता को एक अनुकरणीय रूप में प्रस्तुत किया है. इस बल ने छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में उग्रवादी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा, यह बल जम्मू-कश्मीर और असम के तनावपूर्ण क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है.

SSB Rank Structure

Director-General (DG)
Special Director
Additional Director-General (ADG)
Inspector-General (IG)
Deputy Inspector-General (DIG)
Commandant
Second-in-Command
Deputy Commandant (DC)
Assistant Commandant (AC)
Inspector
Sub-Inspector (SI)
Assistant Sub-Inspector (ASI)
Head Constable (HC)
Constable
Tradesmen
आइए अब आगे जानते हैं, (सशस्त्र सीमा बल) एसएसबी में नौकरी पाने या एसएसबी में शामिल होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. इसके बारे में. SSB me job kaise paye in Hindi.

एसएसबी के लिए पात्रता

जो उम्मीदवार SSB में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, वो भारत के नागरिक होने चाहिए.
जो उम्मीदवार SSB में प्राप्त नौकरी पाना चाहते है, वो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
जो उम्मीदवार एसएसबी में शामिल होना चाहते है, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ साल की छूट दी गई है.
एसएसबी में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए. इसमें विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शिक्षा की आवश्यकता होती है.
ऊंचाई: महिलाओं के लिए 157 सेमी और पुरुषों के लिए 170 सेमी है. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग ऊंचाई योग्यता की आवश्यकता होती है. इसके अलावा इसमें आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छूट दी गई है.
छाती का आकार: बिना फुलाए 80 सेमी और फुलाये 85 सेमी. यहां विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग छाती के आकार की आवश्यकता होती है.
आंखों की रोशनी: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
यदि उम्मीदवार के पास ये सभी योग्यताएं हैं तो वह एसएसबी में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकता है. इसमें पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, ऊंचाई, छाती, सब अलग-अलग हैं.

एसएसबी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 
General English
General Hindi
General awareness
Reasoning ability
Quantitative aptitude
General Studies
इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी से ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए. इसके लिए आप “एसएसबी परीक्षा पुस्तक” खरीद सकते हैं. वैसे, इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जल्द ही हम सभी पदों के लिए अलग-अलग लेख प्रकाशित करेंगे.

एसएसबी चयन प्रक्रिया
Physical Test
Written Test
Interview
Medical Test
एसएसबी में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है तथा उन्हें पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाता है.


  1. जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

    कैसी लगी आपको ये SSB में नौकरी कैसे करें और जाने क्या करना होगा पूरा प्रोसेस हिंदी में  की  यह पोस्ट कैसे लगी हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

    आप ये भी पड़ सकते है

    • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
    • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
    • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here
    • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here
    • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
    • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
    • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
    • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here
    • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
    • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
    • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
    • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here
    • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

    धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!