कैसे बने कॉलेज प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर – हिंदी

नमस्कार दोस्तो ,

एक बार फिर से www.sarkarijobguide.com पर आपका स्वागत है,दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको कैसे बने कॉलेज प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर – हिंदी में  की जानकारी उपलब्ध करा रहे है ! जो आपके College Professor की तैयरी कर रहे स्टूडेंट के लिए बहुत Important है,तो दोस्तों उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी|तो आइये जानते है विस्तार से …

पढाई जिंदगी का सबसे इम्पोर्टेन्ट और जरुर पार्ट है लाइफ में कुछ बनने के लिए या एक सफल इंसान बनने के पढाई कितनी जरुर है ये एक पढ़ा लिखा इंसान ही समझ सकता है कुछ लोगो को पढाई में इनती रुची होती है की वो आगे जाके टीचिंग लाइन में ही अपना करियर बनाना चाहता है यानि एक टीचर बनना चाहते है कुछ लोगो को पढ़ने में इतना इंटरेस्ट होता है की वो आगे जाके कॉलेज में एक प्रोफेसर या लेक्चरर (Lecturer) बनना चाहते है लेकिन शुरुवात में लोगो को पूरी जानकारी नही होती है की कॉलेज में प्रोफेसर कैसे बने ? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक एक स्टेप बताएँगे की कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने (How to become a college professor information in hindi) ? हाउ टो बिकम अ कॉलेज प्रोफेसर इनफार्मेशन इन हिंदी , कॉलेज के प्रोफेसर बनने के लिए कोनसी पढाई करनी होगी इसके लिए क्या क्या एलिगिबिलिटी है एक कॉलेज के प्रोफ्फेसर को कितनी सैलरी मिलती है असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) कैसे बने.

एक कॉलेज में कोई भी प्रोफेसर किसी एक सब्जेक्ट में स्पेशलिस्ट होता है और एक प्रोफेसर बन्ने के लिए आपको काफी हार्ड वर्क करना होगा और मन लगाके पढाई में ध्यान देना होगा आप डायरेक्टली एक प्रोफेसर नहीं बन सकते इसके लिए आपको कई सारे एग्जाम देने होते है उन्हें क्लियर करना होता है और फिर आपको एक असिस्टंट प्रोफेसर की जॉब मिलती है कॉलेज उसके बाद एक्सपीरियंस होने पर आपको एक प्रोफेसर का पद  जाता है भारत में कॉलेज लेक्चरर बन्ने के लिए आपको नेट (NET) एग्जाम क्लियर करना होता है आइये जान लेते है आखिर एक कॉलेज प्रोफेसर बन्ने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए (What are the qualifications required to become Professor in hindi) उसके बाद जानेंगे  कैसे एक कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) बने पूरी जानकारी.

कॉलेज प्रोफेसर बन्ने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए 
  • प्रोफेसर बनने के लिए ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए
  • ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए
  • कम से कम 55% मार्क्स पोस्ट ग्रेजुएशन में होनी चाहिए

कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (Lecturer) बनने की पूरी जानकारी हिंदी

 1. अपने फेवरेट सब्जेक्ट से 12वी पास करे

लाइफ में आपको कुछ भी बनाना हो चाहे एक वकील बनना हो , इंजिनियर बनना हो या डॉक्टर बनना हो सबसे पहले आपको 12वी पास करना बेहद जरुरी है उसके बाद आप आगे की पढाई पूरी कर सकते है सेम इसी तरह अगर आपको एक कॉलेज प्रोफेसर बनना है तो आपके अपने फेवरेट सुजेक्ट जिस भी सब्जेक्ट के आप प्रोफेसर बनना चाहते है उसे अच्छे से पढ़े और उसी सब्जेक्ट में 12वी पास करे अच्छे मार्क्स से ताकि आप किसी रेगुलर कॉलेज में अपनी आगे की पढाई पूरी कर सके

 2. ग्रेजुएशन पूरी करे फेवरेट सब्जेक्ट में

जैसे ही आप अपनी बारवी की पढाई पूरी करलेते है इसके बाद अब आपको जिस भी सब्जेक्ट के लिए कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) बनना है या असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बनना है उस सब्जेक्ट में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करी या डिग्री पूरी करे और ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए.

पोस्ट ग्रेजुएशन यानि मास्टर डिग्री पूरी करे

जैसे ही आप ग्रेजुएशन पूरी करलेते है इसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री करनी होगी यानि जिस भी सब्जेक्ट को आपको पढाना है कॉलेज में एक प्रोफेसर के तोर पर उस सब्जेक्ट में आपको स्पेशलाइजेशन (specialization) करना होगा जिसका मतलब ये है की आप उस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हो जायेंगे जिसके बाद आप किसी भी कॉलेज में स्टूडेंट्स को आसानी से कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) की तरह पढ़ा सकते है ध्यान रहे मास्टर डिग्री में भी आपके कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए एक कॉलेज प्रोफेसर (College professor) बन्ने के लिए.

 4. UGC NET टेस्ट के लिए अप्लाई करे और क्लियर करे

जैसे ही आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है उसके बाद आप कॉलेज में एक लेक्चरर बन्ने के लिए रेडी है लेकिन उससे पहले आपको यूजीसी नेट (UGC NET) के एग्जाम देना होगा और इससे क्लियर करना होगा बिना इस एग्जाम को क्लियर करे आप किसी भी कॉलेज में एक लेक्चरर या कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) नही बन सकते तो आपको इस टेस्ट को क्लियर करना होगा जैसे ही आप इस टेस्ट को क्लियर करलेते है उसके बाद आप एक कॉलेज लेक्चरर (College lecturer बन सकते है और कॉलेज में पढ़ा सकते है

 5. M.Phil या P.hd करे प्रोफेसर बन्ने के लिए

अगर आपको कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) बनना है तो ऐसे में आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद P.hd या M.phil दोनों में से एक चीज़ की डिग्री पूरी करनी होगी तभी आप एक कॉलेज प्रोफेसर बन पाएंगे किसी भी सब्जेक्ट में एक प्रोफेसर या या सीर्चेर बनना है तो आपको P.hd करना ही होगा तो इसके लिए आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए |

ये भी पड़े :

तो इस तरह आप एक कॉलेज लेक्चरर (College Lecturer) , कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) या असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बन सकते है तो सैलरी शुरुवात में कम होती है  कॉलेज प्रोफेसर को 37,400- 67,000 के बीच सैलरी मिलता है एक्सपीरियंस के आधार पर और असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर की सैलरी  15,600- 39,100 के बीच होती है.

Related Post:- 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये कॉलेज प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर कैसे बने की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!