Grain ATM: अब ATM से मिलेगा राशन| गेंहू – चावल, बायोमेट्रिक की होगी सुविधा – जानिए कैसे करेगा काम |

Wheat & Rice From ATM:– ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से आप सभी ने नोट जरूर निकाले होंगे, लेकिन अब एक ऐसा एटीएम लगाया जा रहा है जिससे गेंहू-चावल भी निकलेगा. जी हां आपको सुनने में बात कुछ अलग लग रही होगी, लेकिन अब आप इस एटीएम मशीन से अनाज निकाल सकेंगे, कैसे जानते है

ATM से अनाज की सुविधा ओडिशा राज्य में शुरू होने वाली है. यहां की राज्य सरकार जल्द ही इस सुविधा के तहत राशन डिपो पर एटीएम से अनाज देने की व्यवस्था करने जा रही है. इसे Grain ATM यानी अनाज का एटीएम भी कहा जा रहा है.

Grain ATM ऐसे करेगा काम जानिए 

आपको बतादे कि Grain ATM में आप सभी राशन कार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड पर अंकित नंबर डालना होगा. इसके बाद अपनी बोरी एटीएम में लगनी होगी, और आपको अनाज मिल जाएगा. इसे सरकार अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू कर रही है. इस योजना के तहत पहला ग्रेन एटीएम भुवनेश्वर में लगने जा रहा है.आइए और आगे जानते है विस्तार से |

ओडिशा राज्य में मिलेगी ये सुविधा

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची ने इस योजना के बारे में ओडिशा विधानसभा में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में हित धारकों को Grain ATM से राशन दिए जाने की तैयारी की जा रही है. शुरुआती दौर में ग्रेन एटीएम शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. इसके बाद सभी जिलों में यह खास ATM लगाने की योजना है. इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में ग्रेन एटीएम लगाने की योजना बनाई गई जा रही है |

सभी को मिलेगा विशेष कोड वाला कार्ड

मंत्री सब्यसाची ने कहा कि Grain ATM से राशन लेने के लिए हित धारकों को विशेष कोड वाला कार्ड मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रेन ATM Machine पूरी तरह से Touch Screen  होगी. इसमें बायोमेट्रिक सुविधा भी मौजूद होगी.

पहला ग्रेन एटीएम गुरुग्राम में लगा दिया गया है 

 
आप को बता दे कि देश में पहला ग्रेन एटीएम हरियाणा के गुरुग्राम में लगाया गया था. बताया जा रहा है कि विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा इस मशीन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसे ‘अटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन’ भी कहा जाता है.

तो कैसी लगी दोस्तों आज के ये Grain ATM: अब ATM से मिलेगा राशन| गेंहू – चावल, बायोमेट्रिक की होगी सुविधा – जानिए कैसे करेगा काम की यह पोस्ट हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं | आपको किसी अन्य नोट्स या कोई अन्य दिक्कत जिससे की आपके तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे अवश्य बताए हम जल्द से जल्द उसे आप तक पहुचाएगे |

धन्यवाद ..

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!