निःशुल्क बोरिंग योजना 2023: Up निःशुल्क पंजीकरण मे आप कैसे अप्लाइ कर सकते हैं आइए जाने

निःशुल्क बोरिंग योजना 2023: इस पोस्ट में हम आपको निःशुल्क बोरिंग योजना 2023: इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

निःशुल्क बोरिंग योजना 2023

इस योजना के Up Nishulk Boring Yojana 2023 राज्य के छोटे एवं लघु सीमांत किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए बोरिंग हेतु आर्थिक अनुदान प्रदान करें ताकि वह अपने खेतों में बोरिंग करवा कर अपनी फसलों को अच्छे से तैयार कर सके और उन्हें अपनी फसलों से अच्छी कीमतें प्राप्त हो सके।

यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना के माध्यम से किसानों की फसल अच्छी होगी तो उत्पादन में वृद्धि होगी और देश में आर्थिक विकास में भी वृद्धि होगी साथ ही हमारे देश के किसान भी आत्मनिर्भर बन पाएंगे। अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको Up Nishulk Boring Yojana 2023 की आवेदन प्रक्रिया बताने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

अप निशुलक बोरिंग योजना 2023: हाइलाइट्स

 
योजना का नाम यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना
किसने आरंभ की उत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के किसान
उद्देश्य निशुल्क बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट minorirrigationup.gov.in
साल 2023
राज्य उत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन

अप निशुलक बोरिंग योजना 2023 के लाभ

 

• यूपी बोरिंग योजना से यूपी के किसानों को एक वित्तीय सहायता प्रदान होगी जिसके तहत वे अपने खेत मैं निशुल्क बोरिंग करवा सकते है।

• सामान्य जाति के लघु किसान यदि बोरिंग लगवाते हैं तो उन्हें ₹5000 का अनुदान दिया जाता है। वहीँ इस वर्ग के सीमांत किसानों को ₹7000 का अनुदान दिया जाता है।

• अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमांत किसानों को सामान्य जाति के किसानों की अपेक्षा बोरिंग लगवाने पर अधिक सब्सिडी दी जाती है।

• सिर्फ ISI मार्क वाले पंपसेट खरीदने पर ही अनुदान का लाभ दिया जाता है।

अप निशुलक बोरिंग योजना 2023 के लिए पात्रता मानदंड

• इस यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

• इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान होना चाहिए और किसान के पास न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर होनी चाहिए।

• यदि किसान के पास न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर की जोत सीमा नहीं है तो किसान समूह बनाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

• इस यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ उन किसान को दिया जाएगा जिसने किसी अन्य सिंचाई योजना का लाभ नहीं प्राप्त किया गया हो।

अप निशुलक बोरिंग योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

• आधार कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र
• आयु का प्रमाण
• राशन कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
• मोबाइल नंबर

उप निशुलक बोरिंग योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

• आवेदक किसान को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

• इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

• होम पेज पर आपको नया क्या है के सेक्शन में जाकर दिए गए ऑप्शंस में से डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

• क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट कर रख लें।

• फॉर्म का प्रिंटआउट निकलने के बाद आप फॉर्म में पूछी गयी जनकारियों को भर दें।

• इसके साथ ही आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को अटैच कर लें।

• फॉर्म को पूरी तरह भर लेने के पश्चात आप इसे खंड विकास अधिकारी, तहसील या लघु सिंचाई विभाग में जमा करवा लें।

कैसी लगी आपको ये निःशुल्क बोरिंग योजना 2023: Up निःशुल्क पंजीकरण मे आप कैसे अप्लाइ कर सकते हैं आइए जाने हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये या आपके मन में कोई सुझाव हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर साझा करे

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!